Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें दोस्तों आपने अगर अभी अभी बैंक में खाता खुलवाया है और बैंक की तरफ से आपको एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया गया है या डाक के द्वारा आया है और दोस्तों आप उसको चालू करना चाहते हैं आज इस पोस्ट में जानेंगे कि नए एटीएम को चालू कैसे करें ताकि हम एटीएम मशीन में जाकर अपने बैंक खाते से पैसे निकाल पाए |
बैंक के एटीएम कार्ड को चालू करने का मतलब या एक्टिवेट करने का मतलब यह होता है कि एटीएम कार्ड के लिए 4 अंकों का पिन जनरेट करना इसे हम एटीएम का पिन कैसे बनाएं भी बोल सकते हैं अगर आपने यह पोस्ट पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ लिया तो आप आसानी से अपने एटीएम कार्ड को चालू कर पाओगे |
सबसे पहले बात करते हैं हमें एटीएम कार्ड किस प्रकार मिलता है दोस्तों आपको आपका बैंक आपने जिस बैंक में खाता खुलवाया है वह बैंक आपको खाता खुलवाते समय एटीएम कार्ड दे देता है पर उसका पिन नहीं देता उसका पिन आपके एड्रेस पर घर आता है |
अगर आपके घर पर आपके एटीएम कार्ड का पिन डाक के द्वारा नहीं आया है तब भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए हम कुछ ही सेकंड में हमारे एटीएम कार्ड को चालू कर लेंगे |
Contents
- 1 Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें
- 2 एटीएम पिन क्या होता है
- 3 एटीएम कार्ड चालू करने के कितने तरीके हैं
- 4 एटीएम मशीन से नया एटीएम कैसे चालू करें
- 5 बैंक कस्टमर केयर को फोन करके नया एटीएम चालू करें
- 6 बैंक के कस्टमर केयर नंबर
- 7 एटीएम कार्ड चालू करते समय किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
- 8 अंतिम शब्द
Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें
दोस्तों एटीएम कार्ड को चालू करना बहुत आसान है बस आपको अपने एटीएम कार्ड का 4 डिजिट का पिन बनाना है और आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा |
दोस्तों आपके पास आपका एटीएम कार्ड है और आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ आपका मोबाइल नंबर आपके पास है तो आप अपने एटीएम को कुछ ही मिनटों में चालू कर सकते हैं |
दोस्तों भारत के कुछ ऐसे बैंक है जो आपको एटीएम कार्ड के साथ ही पिन दे देता है और कुछ बैंक ऐसे हैं जहां पर आपको एटीएम कार्ड और पिन दोनों डाक के द्वारा आपके घर के एड्रेस पर आते हैं |
एटीएम कार्ड का पिन अलग आता है तो इस स्थिति में हम किस प्रकार अपने एटीएम कार्ड को बिना एटीएम पिन के चालू करेंगे अगर आपके पास आपके एटीएम कार्ड का पिन नहीं आया है तो |
दोस्तों अपने एटीएम कार्ड का 4 डिजिट का पिन बनाने से आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा सबसे पहले जानते हैं एटीएम पिन क्या होता है |
एटीएम पिन क्या होता है
अब आपको बता देते हैं कि एटीएम पिन क्या होता है तो दोस्तों एटीएम पिन एक 4 अंकों का डीजिट होता है जेसे 1234, 5678 जिसके द्वारा आप का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से पैसे निकालने में काम करता है अगर आपके पास एटीएम पिन होगा तभी आप पैसे निकाल पाओगे |
अपने एटीएम कार्ड को चालू करना मतलब अपने एटीएम कार्ड का पिन बनाना होता है जब आपके एटीएम कार्ड का पिन जनरेट हो जाता है तो आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाता है |
एटीएम कार्ड चालू करने के कितने तरीके हैं
दोस्तों अपने एटीएम कार्ड को चालू करने के बहुत सारे तरीके हैं अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना आता है sms बैंकिंग का उपयोग करना आता है तो यह बहुत आसान हो जाता है
दोस्तों इन दोनों में से आपको किसी के बारे में जानकारी नहीं है तब भी आप अपने एटीएम कार्ड को चालू करवा सकते हैं अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या फिर अपने नजदीकी अपने बैंक के एटीएम मशीन में जाकर |
दोस्तों मैं आपको यहां पर दो आसान तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं और आपका नया एटीएम कार्ड अगले 5 मिनट में चालू हो जाएगा उसके बाद आप अपने बैंक खाते से पैसे एटीएम मशीन में जाकर निकाल पाएंगे |
- एटीएम मशीन में जाकर नए एटीएम को चालू करना
- बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके नए एटीएम को चालू करना
एटीएम मशीन से नया एटीएम कैसे चालू करें
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम पर जाना होगा |
- उसके बाद आपको अपना एटीएम उस मशीन में डालना है |
- अब आपको एटीएम मशीन की डिस्प्ले पर Pin Generation का ऑप्शन देखना है अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आपको More Options मोर ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको मशीन की डिस्प्ले में Pin Generation जनरेशन का ऑप्शन चूनना है |
- यहां पर आपको अपना बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा और कन्फर्म पर क्लिक करना है |
- इस प्रकार आप कंफर्म पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP ओटीपी आएगा |
- अभी OTP ओटीपी आपको एटीएम मशीन में डालना है जैसे ही आप ओटीपी डालोगे तो आपके सामने पिन बनाने का ऑप्शन आ जाएगा |
- यहां पर आपको अपने हिसाब से जो आपको याद रहे वह 4 अंकों का पिन डालना है |
- इसके बाद आपको वही पेन दोबारा डालना होगा जो अभी थोड़ी देर पहले आपने डाला है |
- इस प्रकार आपके दोनों पर दिन से ही डालने पर आपके सामने एटीएम के डिस्प्ले पर एक मैसेज तो होगा जिसमें लिखा होगा कि आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है |
अब आपका एटीएम कार्ड सफलता पूर्वक चालू हो गया है आप आप किसी भी समय आपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालकर ये पिन लगा कर पेसे निकल सकते हो |
बैंक कस्टमर केयर को फोन करके नया एटीएम चालू करें
एटीएम पिन कैसे बनाएं :
- सबसे पहले तो आपको अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर पता लगाना है आपका जिस बैंक में आपका खाता है |
- अब आपको उस कस्टमर केयर नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करना है जो मोबाइल नंबर आपने अपने बैंक खाते से जुड़ा हुआ है |
- अब आपकी बैंक कस्टमर केयर में बात होगी तब आपको वहां पर जो जानकारी पूछी जाए आपके बारे में वह सही-सही बतानी है |
- आप उन्हें बोले की मुझे एटीएम पिन बनाना है |
- इसके बाद बैंक कस्टमर केयर वाले आपको अपने मोबाइल पर पिन डालने को कहेंगे |
- अब आपका एटीएम कार्ड बैंक की तरफ से चालू कर दिया जाएगा |
बैंक के कस्टमर केयर नंबर
नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल करने से पहले एक बार इसे क्रॉस चेक जरूर करें आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको बैंक का कस्टमर केयर नंबर मिल जाएगा अगर आपके पास बैंक की पासबुक है चेक बुक है तो उसके ऊपर भी आपके बैंक का कस्टमर केयर नंबर मिल जाएगा
मैंने यहां पर बहुत ध्यान पूर्वक सर्च करके आपको यह बैंक के कस्टमर के नंबर दिए हैं फिर भी टाइप करने में अगर 1-2 नंबर आगे पीछे हो सकता है तो गड़बड़ हो जाएगी इसलिए आपको किसी भी नंबर पर कॉल करने से पहले एक बार फोन नंबर को अपने बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करना चाहिए |
बैंक का नाम | कस्टमर केयर नंबर |
Canara Bank | 1800-425-0018 |
Axis Bank | 1860-419-5555 |
Punjab National Bank | 1800-180-2222 |
HDFC Bank | 1800-202-6161 |
Bank OF India | 1800-103-1906 |
State Bank Of India | 1800-425-3800 |
Bank Of Baroda | 1800-258-44 55 |
Bank Of Maharastra | 1800-233-4526 |
Central Bank | 1800-110-001 |
P&S Bank | 1800-419-8300 |
Union Bank | 1800-22-2244 |
एटीएम कार्ड चालू करते समय किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
अगर दोस्तों आपने अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन के द्वारा चालू करना है तो आपको अपना आपने बैंक खता नंबर और मोबाइल नंबर पास रखना होगा जो आपने
अपने मोबाइल नंबर को अपने खाते से जोड़ा है यानी कि जिस समय आपने खाता खुलवाया वहां पर आपने जो मोबाइल नंबर दिया है आपको वह मोबाइल नंबर पास रखना होगा |
और अगर आप बैंक के कस्टमर केयर से अपना एटीएम कार्ड चालू करवाते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक की पासबुक अपना आधार कार्ड और
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपने अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर दिया है वही होता है |
ध्यान देने वाली बातें
- अगर आप एटीएम से पिन बना रहे हैं तो आपके आसपास कोई और नहीं होना चाहिए |
- आपका जिस बैंक में खाता है आपको उसी बैंक के एटीएम में जाना होगा |
- अपने एटीएम कार्ड पर कभी भी अपना पिन ना लिखें |
- अपने एटीएम कार्ड का पिन हमेशा मुश्किल बनाएं जिसका कोई अंदाजा ना लगा सके जैसे आप की डेट ऑफ बर्थ आपका मोबाइल नंबर ऐसा पिन ना बनाएं |
- अपने एटीएम कार्ड का पिन किसी को भी ना बताएं |
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड उपयोग करने को ना कहें अपना एटीएम कार्ड खुद उपयोग करें |
अंतिम शब्द
हमारी ये पोस्ट Naya ATM Chalu Kaise Kare नया एटीएम कैसे चालू करें आपको पसंद आई तो आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे आशा करता हु की आपको आपकी जानकारी आचे से मिल गए होगी फिर भी आपका कोए सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है आपको जवाब जरुर मिलेगा धन्यवाद् |
नया एटीएम कैसे चालू करें SBI?
एसबीआई बैंक के नए एटीएम को चालू करने के लिए आपको एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा वहां जाकर आपको अपने एटीएम का नया पिन जनरेट करना है पिन जनरेट होने के बाद आपका एटीएम चालू हो जाएगा
न्यू एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं?
न्यू एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं या एटीएम मशीन में जाकर न्यू एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं
एटीएम कार्ड कितने दिन में चालू होता है?
एटीएम कार्ड चालू होने में कोई दिन नहीं लगता बस आपको अपने एटीएम कार्ड का नया पिन जनरेट करना होगा यानि की अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बनाना होगा उसके बाद आपका एटीएम कार्ड तुरंत उसी समय चालू हो जाएगा
एटीएम कैसे चेक करें?
आपको अपना एटीएम चेक करना है तो आप अपने एटीएम मशीन में जाकर अपना एटीएम डालकर अपना पिन लगाकर अपने एटीएम को चेक कर सकते हैं