Tere Naam Movie Heroine Name आज हम चर्चा करेंगे तेरे नाम मूवी के बारे में और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे कि तेरे नाम मूवी में एक्टर कौन था और तेरे नाम मूवी की हीरोइन कौन थी |
Tere Naam Movie Release date 15 Aug 2003 तेरे नाम मूवी 2003 में रिलीज हुई थी यह मूवी पूरी लव स्टोरी पर आधारित है (बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा) जिस किसी ने इस मूवी को देखा उसके मन में एक ही ख्याल आया जब मूवी का एंड होता है तो सभी सोचते हैं कि काश तेरे नाम मूवी का सेकंड पार्ट बी बनाया जाए |
तेरे नाम मूवी का सेकंड पार्ट बनेगा या नहीं बनेगा इसके बारे में हम आपको आगे इस पोस्ट में बताएंगे क्योंकि थोड़े दिन पहले एक न्यूज़ वायरल हुई थी डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक के द्वारा उन्होंने इच्छा जताई थी कि तेरे नाम मूवी का दूसरा पार्ट जल्द ही बनाए बनाना शुरू करेंगे |
तेरे नाम मूवी में सलमान खान के हेयर स्टाइल को लेकर काफी ट्रेंड हुआ था सलमान खान के जितने भी फेंस फ्रेंड्स ने मूवी देखी सभी ने ऐसा ही हेयर स्टाइल रख लिया था और यह हेयर स्टाइल अगले कुछ सालों तक चला था |

Contents
Tere Naam Movie Heroine Name
तेरे नाम मूवी में हेरोइन का का नाम भूमिका चावला (BHUMIKA CHAWLA) है तेरे नाम मूवी में तीन हीरोइन थी चलिए जानते है उनके बारे में सबसे पहले तो आते है हमरे राधे मोहन (सलमान खान) फिर राधे जिन से प्यार करते है निर्जरा (भूमिका चावला) जिनके प्यार में हमारे भाई जान पागल हो जाते है राधे के भाई का किरदार (सचिन खेडेकर) के निभाया था और राधे की भाभी का किरदार (सविता प्रभुने) ने अदा किया
इसके साथ ही निर्ज़ारा के मंगेतर रामेस्वर का किरदार (रवि किशन) ने निभाया राधे के दोस्त असलम का किरदार कादर खान के बेटे (सरफराज खान) ने निभाया राधे की रेलवे स्टेशन की दोस्त गूंगी लड़की का किरदार (राधिका चोधरी) ने निभाया | इस मूवी में आपने एक गाना सुना होगा जो मूवी स्टार्ट होते ही आता है गाने के बोल है ओ जाना ओ जाना.. इस गाने में जो लड़की डांस करती है वो है (महिमा चोधरी) इस मूवी के अंदर एक गाना लगन लगी में सलमान खान के बैकग्राउंड में अभिनेत्री (डेजी शाह) ने डांस किया था
Tere Naam Cast तेरे नाम कास्ट
सलमान खान, भूमिका चावला, सचिन खेडेकर, सविता प्रभुने, रवि किशन, सरफराज खान, दर्शन कुमार, अनंग देसाई, दिनेश कौशिक, राधिका चौधरी, महिमा चौधरी, महेंद्र वर्मा, डेजी शाह, घनश्याम नायक
Tere Naam Crew तेरे नाम क्रू
- सतीश कौशिक(निर्देशक)
- सुनील मनचंदा (निर्माता)
- हिमेश रेशमिया (संगीतकार)
- साजिद अली खान (संगीतकार)
- वाजिद खान (संगीतकार)
- उदित नारायण (गायक)
- सुखविंदर सिंह (गायक)
- अल्का याग्निक (गायक)
- शान (गायक)
तेरे नाम मूवी की अनसुनी बाते
दोस्तों अगर आपने तेरे नाम मूवी को बार बार देखा है तो मैं आपको तेरे नाम मूवी के बारे में कुछ ऐतिहासिक बातें बता देना चाहता हूं जो शायद ही आपको पता होगी
तेरे नाम मूवी एक तमिल मूवी की रिमेक मूवी है जिसका नाम है सेतु यह मूवी 1999 में रिलीज हुई थी इस मूवी के एक्टर और एक्ट्रेस विक्रम और अबिथा.थी और इस मूवी की कहानी बाला ने लिखी थी बाला तमिल मूवी के निर्देशक भी हैं
सुनने में आया है कि तेरे नाम मूवी की कहानी बाला के एक दोस्त की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित होकर लिखी गई है जिसमें उसका दोस्त एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है और बाद में उसे मेंटल हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है |
तेरे नाम मूवी को निर्देशक के रूप में सतीश कौशिक ने काम किया आपको यहां एक बात और बता देता हूं तेरे नाम मूवी के निर्देशक सतीश कौशिक से पहले इस मूवी का निर्देशन करने के लिए अनुराग कश्यप करने वाले थे पर बात बन नहीं पाई तब यह मूवी निर्देशक की कमान में सतीश कौशिक के पास आ गई |
सलमान खान ने तेरे नाम मूवी से भूमिका चावला को लांच किया था
तेरे नाम मूवी को पूरे भारत में 375 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था |
तेरे नाम मूवी का बजट लगभग 10 करोड था और फिल्म ने कमाई 24 करोड़ की की थी |
यह उस समय ऐसी मूवी थी जिसने 5 साल एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ डाला था |
सलमान खान की 1999 में रिलीज हुई मूवी हम साथ साथ हैं सुपरहिट साबित हुई थी उसके बाद सन 2,000 2001 और 2002 में सलमान खान की कोई भी मूवी हिट नहीं हो पाई |
2003 में तेरे नाम मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और यह सुपर डुपर हिट हो गई |
तेरे नाम मूवी के अंदर एक गाना लगन लगी में सलमान खान के बैकग्राउंड में अभिनेत्री डेजी शाह ने डांस किया था |
तेरे नाम मूवी में पहले अभिनेत्री के तौर पर अमीषा पटेल को लेने के लिए बात हुई थी पर अमीषा पटेल के पास समय की कमी के कारण यह मूवी भूमिका चावला को मिल गई |
Tere Naam 2 फिल्म तेरे नाम का सीक्वल
तेरे नाम मूवी के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने थोड़े दिन पहले एक न्यूज़ में कहा था कि मेरे पास तेरे नाम मूवी की आगे की कई कहानियां हैं मैं इस पर तेरे नाम 2 का सीक्वल बनाना चाहूंगा |
डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक ने एक न्यूज़ पोर्टल में यह कहा था कि उनके पास तेरे नाम सीक्वल की कई कहानियां हैं उनमें से किसी एक पर तेरे नाम2 पर काम करना चाहेंगे अभी तक उन्होंने सलमान खान से इस बारे में बात नहीं की है
दोस्तों अगर Tere Naam2 मूवी का सीक्वल बनकर आता है तो सलमान खान के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खबर है शायद आगे आने वाली मूवी में कुछ नया ट्रेंड और सामने आए जैसा पहले मूवी में हेयर स्टाइल का आया था |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट tere naam movie heroine name पढ़कर काफी मजा आया होगा और आपको तेरे नाम मूवी के बारे में कुछ और ज्यादा जानने को मिला है अगर आप ऐसी ही पोस्ट आगे भी पढ़ना चाहते हो तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब जरूर करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे