Recharge Kaise Karte Hain Paytm Google Pay Phonepe रिचार्ज कैसे करते है 2023

0

Recharge Kaise Karte Hain दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज ऑनलाइन करना है या अपने डीटीएच का रिचार्ज खुद से करना है तो किस प्रकार करोगे आज इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं |

वैसे दोस्तों आपको पता होगा हम अगर मार्केट से या किसी मोबाइल शॉप से अपने फोन के लिए रिचार्ज करवाते हैं या अपने डीटीएच के लिए रिचार्ज करवाते हैं तो हमें उन्हें कई बार 5 या ₹10 एक्स्ट्रा देने होते हैं

आप ऑनलाइन अपना खुद से रिचार्ज करके 5 या ₹10 एक्स्ट्रा देने वाले बचा सकते हो इसके साथ ही आप कई बार ऐसे ऑफर आते हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल के रिचार्ज में एक अच्छा कैशबैक ले सकते हो

जैसे मान कर चलो आपको अपने मोबाइल को रिचार्ज करना है 250 ₹ से तो कई बार Paytm या Phonepe या Google Pay में ऑफर आया होता है जिसके अंदर आप 250₹ का रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹50 का या ₹75 का कैशबैक मिल जाता है |

तो चलिए दोस्तों आपको सिखाते हैं कि आप किस प्रकार पेटीएम से अपने मोबाइल फोन के लिए या DTH डीटीएच के लिए रिचार्ज करोगे या फिर Google Pay से कैसे अपने फोन को रिचार्ज कर सकते हो और इसके साथ ही आप Phonepe से किस प्रकार अपने मोबाइल का Recharge Online रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हो या डीटीएच का रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हो इस पोस्ट को पूरा पढोगे तो आसानी से सीख जाओगे |

recharge kaise karte hain

ये भी पढ़े :

Jio Phone Ka Recharge Plan List जिओ फोन रिचार्ज प्लान लिस्ट 2022
BSNL Punjab Validity Plan ISD Data Recharge

Free recharge Kaise kare फ्री रिचार्ज कैसे करें

Recharge Kaise Karte Hain रिचार्ज कैसे करते है

रिचार्ज करने के बहुत सारे तरीके हैं आप ऑनलाइन भी रिचार्ज कर सकते हैं और ऑफलाइन भी रिचार्ज कर सकते हैं दोस्तों सबसे आसान तरीका रिचार्ज करने का ऑनलाइन तरीका है जिसके अंदर आप Google Pay की मदद से कुछ ही सेकंड में रिचार्ज कर सकते हैं

ठीक इसी प्रकार से आप Phonepe की मदद से भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और Paytm पेटीएम की मदद से आप अपने डीटीएच और अपने मोबाइल फोन का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं |

दोस्तों आपको यहां पर एक बात का ध्यान रखना है अगर आपका Google Pay या Phonepe या पेटीएम का अकाउंट बना हुआ और आपके उस अकाउंट से आपका बैंक अकाउंट लिंक है तभी आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन के लिए रिचार्ज कर सकते हैं |

अगर आपने अभी तक Phonepe पर Paytm पेटीएम या Google Pay गूगल पे पर अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google pay, Phonepe या पेटीएम को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बना लेना है और उस अकाउंट के साथ अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लेना है आप उसके बाद ही नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें |

ये भी पढ़े :

Jio Ka Recharge Kaise Check Kare जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें
VI Vodafone Idea Recharge Plan 2022 List वोडाफोन आइडिया वी आई रिचार्ज प्लान

Google Pay Se Recharge Kaise Karte Hain

दोस्तों अब बात करते हैं गूगल पर से अपने मोबाइल फोन को Recharge Kaise Karte Hain रिचार्ज कैसे करें या फिर अपने डीटीएच को रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करें

इसके लिए दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन में Google Pay एप्लीकेशन को ओपन करना है और नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल पे एप्लीकेशन ओपन करें
  • अब आपके सामने यहां पर काफी सारे बटन दिखाई देंगे यहां पर आपको Mobile Recharge मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करना है |
  • अब आपको जिस मोबाइल नंबर को रिचार्ज करना है आपको वह नंबर यहां कॉलम में डालना है और ➡️ बटन पर क्लिक करे |
  • अगले पेज में पहले कॉलम में अपना निकनेम डालना है |
  • उसके के बाद दूसरे कॉलम में अपने राज्य और अपने मोबाइल सिम ऑपरेटर Airtel Idea Vodafone Bsnl Jio को सेलेक्ट करें |
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए Continue में बटन पर क्लिक करना है |
  • यहां पर आपके मोबाइल पर जो भी नया ऑफर चल रहा है वह आपको दिखाई दे जाएगा |
  • आप जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं उतने रूपए टाइप करे या निचे दिए रिचार्ज यहां से सिलेक्ट करे |
  • आपको नीचे Pay Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपने बैंक यूपीआई Pin में डालें
  • जैसे ही आप अपने बैंक Upi यूपीआई का सही Pin डालोगे तो आप का रिचार्ज हो जाएगा |

ये भी पढ़े :

Airtel Recharge Plan List एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट 84Day
BSNL SMS Pack Recharge Plan हर रोज फ्री एसएमएस बीएसएनल रिचार्ज

Phonepe Se Recharge Kaise Kare

दोस्तों Phonepe की मदद से आप अपने मोबाइल को आसानी से Recharge Kaise Karte Hain रिचार्ज कर सकते हैं यहां पर आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सिर्फ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपना मोबाइल नेटवर्क का सही से चुनाव करना है और आसानी से आपका मोबाइल का रिचार्ज हो जाएगा पर

ध्यान रहे आपके फोन पर अकाउंट के साथ आपका बैंक खाता लिंक होना चाहिए और आपके बैंक खाते की यूपीआई आपको मालूम होना चाहिए तभी आप रिचार्ज कर पाएंगे |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Phonepe एप्लीकेशन ओपन करें |
  • अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Recharge & Pay Bill रिचार्ज एंड पे बिल ऑप्शन पर जाना है |
  • यहां पर आपका Mobile Recharge मोबाइल रिचार्ज बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल फोन में वह नंबर सेव है तो आप यहां से उस नंबर को देख सकते हैं अगर आपके मोबाइल में वह नंबर सेव नहीं है तो आपको सर्च बाय नंबर कॉलम में अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है |
  • जैसे ही आप यहां पर अपना पूरा नंबर टाइप करोगे तो आपको आपका नंबर और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर दिखाई दे जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आप जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं आपको इतने रुपए का अमाउंट यहां पर टाइप करना है और आपके सामने वह प्लान दिखाई दे जाएगा आपको उस पर click करना है |
  • अब आपको नीचे की साइड एक बड़े आकार का Recharge रिचार्ज बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने बैंक Bank UPI यूपीआई का Pin पिन डालना है |
  • Bank UPI Pin पिन सही से डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आसानी से रिचार्ज हो जाएगा |

दोस्तों इस प्रकार से आप Phonepe की मदद से अपने मोबाइल नंबर को आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं |

Paytm Se Recharge Kaise Kare

दोस्तों अगर आपका मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया है और आप अपने मोबाइल को पेटीएम से रिचार्ज करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं आप ऑनलाइन पेटीएम से अपने मोबाइल को रिचार्ज कैसे कर सकते हैं |

दोस्तों पेटीएम से मोबाइल को रिचार्ज करने के लिए आपके पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे होने चाहिए या फिर आपका पेटीएम आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए तभी आप पेटीएम से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर पाओगे |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें
  • अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको यहां पर Recharge & Bill Payment रिचार्ज एंड बिल पेमेंट के सेक्शन में जाना है |
  • रिचार्ज एंड बिल पेमेंट सेक्शन आपको Mobile Recharge मोबाइल रिचार्ज बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपको ऊपर दिए गए colam में अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है |
  • यहां पर आपको जितने रुपए का रिचार्ज करना है आप कितना रुपए टाइप करें या फिर नीचे दिए गए ऑफर सिलेक्ट कर सकते हैं |
  • आपको जो ऑफर पसंद आता है उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पेटीएम से पेमेंट करनी होगी इसके लिए आपको पेटीएम Pin डालना होगा या फिर आप पेटीएम से बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है तो आप अपने बैंक अकाउंट की यूपीआई आईडी का पिन डालना होगा |
  • अब आप का रिचार्ज पेटीएम के द्वारा हो गया है आपके पास मैसेज आ गया होगा रिचार्ज का |

दोस्तों इस प्रकार से आप पेटीएम की मदद से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं घर बैठे पर याद रहे आपके पेटीएम के साथ आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए

Mobile Recharge Cashback Offer Coupons Code

दोस्तों आपने फ़ोन को रिचार्ज करने से पहले आपको कैशबैक कूपन कोड की जरुरत पड़ेगी ताकि आपको कुछ कैशबैक मिल सके इसके लिए आपको इन वेबसाइट से एक आछा सा कूपन निकल लेना है www.coupondunia.in, www.couponation.in, couponmantra.com.

ये भी पढ़े :

VI Sms Pack Recharge Vodafone Idea हर रोज फ्री एसएमएस रिचार्ज
Airtel Sms Pack Recharge Plan हर रोज फ्री एसएमएस रिचार्ज प्लान
Jio SMS Pack For 1 Day हर रोज फ्री 100 एसएमएस जिओ रिचार्ज

निष्कर्ष

आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से Recharge Kaise Karte Hain आप सीख गए होंगे कि मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं या ऑनलाइन रिचार्ज किस प्रकार कर सकते हैं अगर आपको अपने मोबाइल फोन रिचार्ज करते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे मिलते हैं दोस्त को एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

Previous articleOreo Tv Apk Free IPL Download ओरियो टीवी ऐप 2023
Next articleOnline Recharge kaise kare मोबाइल से रिचार्ज करने के आसान तरीका
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here