App Hide Realme Mobile दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि हम Realme मोबाइल फोन के अंदर किसी भी एप्लीकेशन को Hide कैसे कर सकते हैं
यानी सभी से किसी भी App को छुपा कैसे सकते हैं तो दोस्तों पोस्ट पूरा ध्यान पूर्वक और लास्ट तक पढ़ना आपको आज इस पोस्ट में कुछ नया सीखने को मिलेगा |
सबसे पहले तो जान लेते हैं कि दोस्तों हमें किसी भी एप्लीकेशन को छुपाने की जरूरत कब पड़ती है क्या होता है दोस्तों हमारे पास कुछ ऐसी एप्लीकेशन होती है |
हमारे फोन में जिसे हम किसी दूसरे को नहीं दिखाना चाहते जैसे अपने दोस्तों से या अपने भाई बहन से या फिर अपने माता-पिता से

रियलमी मोबाइल में अप्प हाईड कैसे करे App Hide Realme Mobile
तो पैसे में हमें उस एप्लीकेशन को छिपा कर रखना होता है आज के इस नए तकनीकी युग में आपके मोबाइल फोन में यह फीचर इनब्लड आता है आपको अलग से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है |
तो चलिए जानते हैं दोस्तों कि हम हमारे Realme में Mobile फोन के अंदर किसी भी एप्लीकेशन को छिपाकर कैसे रखेंगे App Hide कैसे कर सकते है realme mobile me app hide kaise kare
- सबसे पहले आपको आपने Realme फोन में Setting में जाना है |
- अब आपको Security पर क्लिक करना है |
- यहाँ पर आपको App Lock पर क्लिक करना है |
- अब अगर आपका Privacy Password प्राइवेसी पासवर्ड बना है तो ठीक नहीं तो आपको एक पासवर्ड बना होगा |
- अब आप जी अप्प को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन से छिपाना चाहते हो उस अप्प का लॉक ओन करे |
- जैसे ही अप्प लॉक ओन करोगे तो आपके सामने App Hide का ओब्सन आ जायेगा |
- आपको इसे ऑन करना है और आपका App Hide Realme हो जायेगा |
तो दोस्तों मैंने इसके लिए एक वीडियो बनाया है आप इस वीडियो को देखकर आसानी से अपने मोबाइल फोन में किसी भी एप्लीकेशन को सब से छुपा कर रख सकते हैं
और जब आपको जरूरत होगी तो सिर्फ आप इस एप्लीकेशन को देख सकते हैं नीचे दिया गया वीडियो जरूर देखें आप का अप्प हाईड हो जाता है तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे Krrish Inkhiya
अंतिम शब्द
मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से App Hide Realme रियलमी मोबाइल फोन में ऐप हाइड करने का तरीका बताया है अगर आपने वीडियो पूरा देख लिया तो दोस्तों आप अपनी रियल में मोबाइल फोन में आसानी से
किसी भी ऐप को हाइड कर पाओगे अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी रिप्लाई देंगे