How To Take Screenshot In Samsung M21 सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं अगर दोस्तों आपने अभी-अभी सैमसंग का मोबाइल फोन खरीदा है या फिर आपके पास सैमसंग का मोबाइल कई समय से है और दोस्तों आप उसके अंदर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और
आपको पता नहीं है कि सैमसंग मोबाइल के अंदर स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ना मैं आपको आसानी से आपके सैमसंग M21 मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेना सिखा दूंगा
और अगर आपको अपने सैमसंग M21 मोबाइल फोन की सेटिंग में जाने से कुछ समझ में नहीं आता तो मैं आपके लिए एक एप्लीकेशन भी बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट ले पाओगे |

तो चलिए दोस्तों पोस्ट शुरू करते हैं बिना किसी देरी के और आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप अपने सैमसंग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हो |
Contents
- 1 सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं How To Take Screenshot In Samsung M21
- 1.1 सबसे पहला तरीका सैमसंग M21 मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने का Hardware Key combination
- 1.2 सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट दूसरा तरीका है Samsung M21 Assistive Touch
- 1.3 तीसरा तरीका सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट Motions and gestures
- 1.4 स्क्रीनशॉट एप्प डाउनलोड मोबाइल Screenshot Application Download Mobile
सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं How To Take Screenshot In Samsung M21
सैमसंग M21 मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके हैं मैं आपको इस पोस्ट में तीनों तरीके बताऊंगा कि आप किस प्रकार अपने सैमसंग मोबाइल फोन में हर बार एक नए तरीके से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं |
आपको एक बात बताना चाहुगा मुझे जो इसमें सबसे आच्छा तरीका लगा वो है तीसरा तरीका आप एक बार तीसरा तरीका जरुर आपना कर देखना आपको सच में पसंद आएगा
वेसे हर मोबाइल में अलग अलग फिचेर होते है पर Samsung Mobile Screenshot सैमसंग मोबाइल की बात ही कुछ और है क्योकि जो सैमसंग का मोबाइल चलते है वही जानते इसके बारे में आचे से |
सबसे पहला तरीका सैमसंग M21 मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने का Hardware Key combination
दोस्तों आपके अपने मोबाइल फोन का पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन जिसे हम आसान भाषा में आवाज कम करने का बटन बोल सकते हैं Power Button + Volume – उन दोनों को एक साथ दबाना है तो आपका आसानी से मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लिया जाएगा |
सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट दूसरा तरीका है Samsung M21 Assistive Touch
Assistive touch menu हमारा दूसरा मेथड यात्री का यह है कि आप अपने मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर एक आईकॉन आ जाएगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हो तो
- उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग Setting में जाना होगा |
- और आपको यहां पर Accessibility पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको Interaction and dexterity पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके सामने काफी ऑप्शन आएंगे पर आपको यहां पर सेकंड ऑप्शन Assistant Menu को ऑन करना है |
- अब आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले के ऊपर एक आईकॉन बनकर आ जाएगा |
- इस आइकॉन को आप अपने डिस्प्ले पर कहीं भी घुमा सकते हो या किसी भी जगह रख सकते हो |
- इस आइकॉन से आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको इसके ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने स्क्रीनशॉट लेने का बटन आ जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले का स्क्रीनशॉट लिया जाएगा जो आप के मोबाइल फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा |
तीसरा तरीका सैमसंग M21 मोबाइल में स्क्रीनशॉट Motions and gestures
सैमसंग मोबाइल फोन में यह तरीका बहुत ही मस्त तरीका है इसके द्वारा आप अपने मोबाइल फोन पर अपने हाथ की हथेली घुमाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हो तो चलिए
आपको इसके बारे में भी बताते हैं कि कैसे आप अपने हाथ की हथेली अपने फोन की डिस्प्ले के ऊपर से गुम आओगे और आप का स्क्रीनशॉट लिया जाएगा
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की setting सेटिंग में जाना है |
- अब आपको यहां पर Motions and gestures ऑप्शन देखना है और इस पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपको काफी ऑप्शन देखने को मिलेंगे पर आपको बिल्कुल लास्ट में सेकंड लास्ट ऑप्शन Palm swipe to capture को ओन करना है |
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले में आपको स्क्रीनशॉट लेने का तरीका एक जीआईएफ फाइल के द्वारा दिखाया जाएगा आपको उसको ऊपर से ऑन कर लेना है |
- अब आप अपने हाथ को मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर राइट साइड से लेफ्ट साइड करोगे तो आपके मोबाइल फोन पर ऑटोमेटिक स्क्रीनशॉट लिया जाएगा |
आपके मोबाइल फोन में लिए गए यह सभी स्क्रीनशॉट आपको गैलरी के अंदर स्क्रीनशॉट फोल्डर में मिल जाएंगे
स्क्रीनशॉट एप्प डाउनलोड मोबाइल Screenshot Application Download Mobile
तो दोस्तों इतने के अलावा एक और तरीका भी है जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की प्ले स्टोर में जाना है और |
वहां से एक एप्लीकेशन आपको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करनी है या फिर आप उस एप्लीकेशन को यहां से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हो आपको इस लिंक पर क्लिक करना है |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mdiwebma.screenshot
जैसे ही यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल होगी तो आपके मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर एक छोटा आइकॉन बनकर आ जाएगा आपको सिर्फ उस पर क्लिक करना है
जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक स्क्रीनशॉट लिया जाएगा |
Final Words
आशा करता हूं दोस्तों आज आपने इस पोस्ट How To Take Screenshot In Samsung M21 में कुछ नया सीखा और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और
इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जवाब जल्द ही देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |