Google Account Delete Kaise Kare गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे Google Se Account Kaise Delete Kare गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे दोस्तों आज के समय में हर किसी के मोबाइल फोन में गूगल अकाउंट होता है यानी जीमेल आईडी बनी हुई होती है उसकी मदद से ही हमारा एंड्रॉयड फोन चल पाता है मतलब गूगल प्ले स्टोर से हम कोई भी ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकते हैं |
आज के समय में गूगल अकाउंट की बहुत ज्यादा अहमियत है अगर आप Phonepe चलाते हो Google Pay चलाते हो या फिर पेटीएम का उपयोग करते हो तो उसके अंदर भी आपको Gmail ID जीमेल आईडी यानी कि गूगल अकाउंट वेरीफाई करवाना होता है |
इसके साथ ही दोस्तों आप फेसबुक चलाते हो इंस्टाग्राम चलाते हो या फिर टि्वटर चलाते हो यानी सोशल मीडिया का उपयोग करते हो तो उनके अंदर भी अकाउंट बनाने के लिए आपको आपके मोबाइल नंबर के साथ जीमेल आईडी यानी कि Google Account गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ती है |
अगर दोस्तों आपका मोबाइल फोन में जो गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी है आप उसे Permanently Delete परमानेंट डिलीट करना चाहते हो या फिर Temporary delete टेंपरेरी डिलीट करना चाहते हो तो किस प्रकार करोगे आज इस पोस्ट में हम आपको यही सिखाने वाले हैं |
Contents
Google Account Delete Kaise Kare
दोस्तों आपको अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करने से पहले कुछ नियम यह रूल की जानकारी होनी चाहिए आप अपने मोबाइल फोन की Gmail मेल आईडी या Google Account गूगल अकाउंट को तब ही डिलीट कर सकते हो जब आपको उसका अकाउंट का पासवर्ड पता है
साथ ही आपको उस गूगल अकाउंट की Phone number या Recovery EmaIl Address ईमेल आईडी या रिकवरी फोन नंबर का पता होगा आपको जिस अकाउंट को डिलीट करना है सबसे पहले आपको उस अकाउंट का पासवर्ड पता लगाना है उसके बाद उस जीमेल या गूगल अकाउंट के अंदर जो रिकवरी ईमेल आईडी या फोन नंबर दिया हुआ है आपके पास वह जीमेल आईडी या फोन नंबर होना चाहिए उसके बाद आप आसानी से उस गूगल अकाउंट को डिलीट कर पाओगे |
अगर दोस्तों आपका गूगल अकाउंट एक फोन से ज्यादा फोन में लॉगिन है और आपको किसी दूसरे मोबाइल फोन से अपना गूगल अकाउंट रिमूव करना है या हटाना है डिलीट नहीं करना है सिर्फ उस डिवाइस से अपना गूगल अकाउंट रिमूव करना है तो आप उसके लिए नीचे दी गई यह पोस्ट पढ़ सकते हैं |
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे
- गूगल अकाउंट Remove कैसे करें
और दोस्तों अगर आपको अपना जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट परमानेंटली या टेंपरेरी डिलीट करना है तो आप नीचे दिए गए सभी सेटअप सही ढंग से उपयोग करोगे तो आपका गूगल अकाउंट आसानी से चुटकियों में डिलीट हो जाएगा |
दोस्तों अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउजर में उस गूगल अकाउंट को ओपन करना है आप जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसके बाद आप आसानी से डिलीट कर सकते हो |
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउज़र में जाएं
- आपको जिस गूगल अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना है तो उसके लिए यहां क्लिक myaccount.google.com करें
- अब आपको यहां पर अपने उस गूगल अकाउंट की ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है जिसे आपको डिलीट करना है |
- अकाउंट में लॉग इन होने के बाद यहां पर आपके सामने काफी ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Home, Personal info, Data & Privacy, Security आपको यहां पर Data & Privacy पर क्लिक करना है |
- अब आपको पेज को नीचे तक स्क्रोल करना है नीचे More Options मोर ऑप्शन में आपको Delete Your Google Account अकाउंट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- यहां पर आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालना है दोबारा से और Next नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको दो खाली बॉक्स दिखाई देंगे उस पर आपको tick करना है और नीचे दिए गए बटन Delete Account डिलीट अकाउंट पर क्लिक करना है
- दोस्तों आप जैसे ही Delete Account डिलीट अकाउंट पर क्लिक करोगे तो आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा |
गूगल आपको डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के अपने जीमेल या गूगल अकाउंट को रिकवर करने के लिए अगले 20 दिनों का समय देता है अगर आप इस अकाउंट को दोबारा से रखना चाहते हैं तो आपको अपना पासवर्ड डालना है और इस जीमेल अकाउंट को दोबारा से लॉगिन कर लेना है
अगर आप इस गूगल अकाउंट को Permanently Delete परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको अगले 20 दिन तक इस गूगल अकाउंट को पासवर्ड डालकर लॉग इन नहीं करना है 20 दिन के बाद आपका गूगल अकाउंट Permanently Delete परमानेंटली डिलीट अपने आप हो जाएगा और बाद में आप इस अकाउंट को कभी भी रिकवर नहीं कर सकते |
Google Se Account Kaise Delete Kare
दोस्तों आपको अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते समय ऊपर दिए गए तरीके में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी होती है यह को कोई भी ऑप्शन हाईलाइट नहीं होता है तो
आप हमारे द्वारा बनाई गई वीडियो देखकर भी अपने गूगल अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते हैं आपको इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गई है कि आप अपने गूगल अकाउंट को कुछ ही सेकंड में किस प्रकार डिलीट कर सकते हो |
इस प्रकार से दोस्तों आपका गूगल अकाउंट अगले 20 दिनों में परमानेंट डिलीट हो जाएगा अगर आप इस गूगल अकाउंट को दोबारा से लॉगिन नहीं करते हो तो |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आपको पता लग गया होगा कि Google Account Delete Kaise Kare गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे Google Se Account Kaise Delete Kare गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे आप अपने गूगल अकाउंट को परमानेंट कैसे डिलीट कर सकते हैं
अगर आपको अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का उपयोग करके हम से जानकारी ले सकते हैं और दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर जरूर करें मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद
आईडी डिलीट कैसे करें?
आईडी डिलीट करने के लिए आपको जीमेल की सेटिंग में जाना होगा फिर Data & Privacy के आप्शन में आपको डिलीट गूगल अकाउंट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे आपकी आई दी डिलीट हो जाएगी
मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे रिमूव करे?
दोस्तों आपको आपने मोबाइल से जीमेल आई डी रिमोव करनी है तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा फिर Users & account पर क्लिक करना है उसके बाद Google पर क्लिक करे अब आपको आपकी जीमेल आईडी दिख जाएगी gmail id पर क्लिक करे ऊपर कोने पर दिए दो डॉट पर क्लिक करे आपके सामने Remove account अकाउंट का बटन आएगा उस पर क्लिक करे आपकी जीमेल आईडी रिमूव हो जाएगी