Gmail Se Facebook Account Kaise Banaye दोस्तों आप अपनी जीमेल आईडी की मदद से फेसबुक आईडी या फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं फेसबुक यह नहीं कहता कि आपको मोबाइल फोन से या मोबाइल नंबर से ही फेसबुक का अकाउंट बनाना है आप उसे जीमेल आईडी से भी बना सकते हैं |
Facebook पर Account आनेक पारकर से बना सकते है अगर आपके पास एक चालू Mobile Number तो भी आप आसानी से खता बना सकते हो पर कई बार Create Facebook Account Gmail
कई बार हमारा फेसबुक अकाउंट फेसबुक ब्लॉक (निस्किरिय) कर देता है ऐसे में हम उस फेसबुक अकाउंट को लॉग इन नहीं कर सकते हैं और ना ही वह मोबाइल नंबर यूज़ कर सकते हैं दोबारा फेसबुक पर जो उस अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ है इसके साथ ही फेसबुक से ब्लॉक अकाउंट के साथ जुड़ी हुई जीमेल आईडी से भी आप फेसबुक पर दोबारा से लॉगिन नहीं कर सकते और ना ही उस जीमेल आईडी से दोबारा फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं |
ऐसे में हमें एक दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाना पड़ता है जैसा कि दोस्तों आपको पता है हमारे पास एक ही मोबाइल नंबर होता है इसलिए हम हमारी एक नई जीमेल आईडी से फेसबुक अकाउंट बनाने के बारे में सोचते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप अपनी एक नई जीमेल आईडी से नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाओगे |

Contents
Gmail Se Facebook Account Kaise Banaye
जीमेल से फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक नई जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास पहले से कोई जीमेल आईडी है और वह फेसबुक के साथ नहीं जुड़ी हुई है तो आप उसे काम में ले सकते हैं |
पहले आपको यह पता लगाना होगा कि वह जीमेल आईडी आपके किसी फेसबुक अकाउंट से जुड़ी हुई है या नहीं जुड़ी हुई है |
दोस्तों मैं आपको सजेशन दूंगा कि आपको एक नई जीमेल आईडी बना लेनी चाहिए और नई जीमेल आईडी से अपने फेसबुक पर नया अकाउंट बनाना चाहिए |
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको जीमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा सिर्फ आपको उसकी जरूरत है |
जीमेल आईडी से फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद आप उसमें कोई दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं बस आपको जब भी फेसबुक पर लॉगइन करना होगा तो आपको लॉगइन के लिए अपने जीमेल आईडी डाल नहीं होगी और अपना पासवर्ड डालना होगा |
जीमेल से फेसबुक खाता खोलने का तरीका
सबसे पहले आपने मोबाईल के Chrome Browser क्रोमे ब्राउज़र म जाये वह आपको गूगल ओपन करना है |
उसके बाद Google में Facebook सर्च करे आब आपके पास सर्च रिजल्ट में फेसबुक की offical वेबसाइट facebook.com दिखेगी आपको उस पर क्लिक करके उसे ओपन करना है |

यहाँ आपको नील कलर में Create New Account का बटन दिखाए देगा आपको उस पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है यहाँ आपके Create Facebook Account Gmail का तरीका सरू होता है
आप जेसे ही next पेज पर पहुचोगे तो आपके सामने Sign Up का फॉर्म दिखाए देगा आपको इस Form को आछे से सही सही इनफार्मेशन डाल कर भरना है कोए भी गलती नहीं करनी है |

Create Facebook Account Gmail सबसे पहले इस फॉर्म में आपना Fast Name डाले उसके बाद Last Name डाले |
उसके बाद दुसरे कॉलम में आपना Gmail id डाले जो आपकी है |
फिर उससे अगले कॉलम में एक बार और आपनी Gmail id डाल कर कांफोर्म करे |
इससे आगले कॉलम में आपना password डाले पस्वोर्ड आपको आछे से डालना है और याद रखना है |
में यहाँ आपको password डालने के लिए उधारन दे रहा हु उस पारकर से आपना password बना कर डाले उधारन के लिए आपका नाम Pawan पवन है और आपके फोन का लास्ट नंबर 98765 है
तो आप पवोर्ड एसे बना कर डाले ( pawan98765 ) आप आपका password आप कभी नहीं भूलोगे और आपका password भी पूरा स्ट्रोंग बन जायेगा आपको धयान रहे आप आपना password कभी भी किसी को ना बताये |
इसके बाद वाले कोलम में आपको आपना Date of Brith जनम तिथि डालनी है जो आपकी रियाल्मे है |
सब से पहले तारिक Date डाले फिर Month महिना डाले उसके बाद आपने जनम का Year साल डाले
उससे आगले कॉलम में आपना Gender जेंडर चुने अगर आप लड़का हो तो Male चुने और लड़की हो तो Female चुने custom का obction ट्रांस जेंडर के लिए होता है आप इसे एसे ही छोड़ सकते है |
आब आपका फॉर्म कोम्प्लित हो चूका है आप Sign Up पर क्लिक कर दे |

जेसे ही आप Sign Up पर क्लिक करोगे तो आपके Gmail id जो आपने डाली है उस पर एक कोड आएगा फेसबुक की तरफ से jo 5 अंको का होगा
जेसे 12345 आब आपको ये कोड आपने Facebook के इस पेज में जहा एक कॉलम में G लिखा है वह डालना है यहाँ आपकी जीमेल id वेरीफाई हो जाएगी |

अब आपको Continue पर क्लिक करना है
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने verify Gmail अकाउंट confirm का पॉपअप आएगा

यहाँ आपको आपनी जीमेल id लिखी दिखाए देगी |
आपको उसे Ok ओके पर क्लिक करना है |
आब आपका फेसबुक अकाउंट बन गया है |
यहाँ आपको आपना प्रोफाइल फोटो लगाना है और आपका अकाउंट Ready है |
आप आगे से जब भी Facebook में login करोगे तो आपको जहा आपना मोबाइल नंबर डाल कर login करते थे अब आपको username में आपना Gmail id डालना होगा और पासवर्ड डालना होगा याद रखना
में आपको एक टिप्स देना चाहुगा की आप आपना Gmail id और उसका password आपको किसी को नहीं बताना है और नहीं आपने Facebook का password किसी को बताना है
फेसबुक आईडी कैसे बनाएं
Final words
मेरे द्वारा लिखी गए Create Facebook Account Gmail पोस्ट से आपको कुछ सिखाने को मिला तो आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर शेयर जरुर करे साथ ही आगरे आपको Facebook अकाउंट बनाते समय कोए परेशानी का सामना करना पड़े तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे हमें आपकी सहायता करने में खुसी होगी मलते है एक नए पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद् |
ईमेल आईडी से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?
ईमेल आईडी से फेसबुक अकाउंट ठीक आप उसी प्रकार से बना सकते हैं जिस प्रकार से आप मोबाइल नंबर डालकर फेसबुक पर अकाउंट बनाते हैं आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की जगह अपनी ईमेल आईडी डालनी है पूरी जानकारी जानने के लिए यहां पर क्लिक करें |
क्या मैं जीमेल से फेसबुक अकाउंट बना सकता हूं?
हां आप जीमेल आईडी से फेसबुक पर अकाउंट बना सकते हैं पर आपकी वह जीमेल आईडी फेसबुक पर पहले से किसी अकाउंट के साथ जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए |
फेसबुक मुझे अकाउंट बनाने क्यों नहीं देगा?
अगर आपका पहले से फेसबुक पर अकाउंट है और वह अकाउंट फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया है ऐसे में अगर आप उसी मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी से एक नया फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो आपको फेसबुक नया अकाउंट बनाने नहीं देगा |