Online Challan Check Kaise Kare ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप की मदद से ऑनलाइन चालान चेक करना बहुत ही आसन हो गया है आपके पास गाड़ी है बाइक है चाहे कोई भी वाहन है आप अपना कटा हुवा चालान ऑनलाइन कुछ ही समय में देख सकते हो चुटकियो में
दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में हर किसी के पास मोटर कार बाइक हर एक घर में मौजूद हैं कई बार हमारी गाड़ी या मोटरसाइकिल का चालान कट जाता है जो हमें रसीद दी जाती है वह रसीद हमसे गूम हो जाती है या कहीं खो जाती है |
ऐसे मे हमें कैसे पता लगेगा कि हमारा कितने रुपए का चालान कटा था तो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप अपना ऑनलाइन चालान चेक कर सकते हैं
या फिर चालान कैसे चेक करें गाड़ी का चालान कैसे देखें ऑनलाइन चालान चेक करना के बारे में बताने वाला हूं पोस्ट पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना |
आपको चालान के बारे में सभी प्रकार की जानकारी online challan check kaise kare,chalan kaise check kare,gadi ka chalan kaise dekhe,ऑनलाइन चालान चेक करना इस पोस्ट में मिल जाएगी साथ ही आप वीडियो देख कर भी समझ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के और आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं |
Contents
ऑनलाइन चालान चेक कैसे करें Online challan check kaise kare
दोस्तों अगर आपके पास गाड़ी कार मोटरसाइकिल है और आप अपने मोटरसाइकिल का या गाड़ी का चालान चेक करना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी इस एप्लीकेशन की मदद से
आप अपने किसी भी गाड़ी का चालान आसान आसानी से चेक कर सकते हो कि आपकी गाड़ी का चालान कटा हुआ है या नहीं कटा हुआ है और अगर कटा हुआ है तो कितने रुपए का कटा हुआ है |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन करना है |
- अब आपको अपने प्ले स्टोर में RTO vehicle information सर्च करना है |
- अब आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना है |
या आप इस लिंक पे क्लिक करके भी डारेकट इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हो
चालान कैसे चेक करें Chalan kaise check kare
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है |
- यहां पर आपको काफी ऑप्शन दिखाई देंगे |
- आपको यहां पर चालान चेक पर क्लिक करना है |
- चालान चेक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक तो आपका आरसी नंबर के द्वारा चालान चेक करना और दूसरा आपके ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा चालान चेक करना आप दोनों तरीकों से अपना चालान चेक कर सकते हैं |
- सबसे पहले By RC Number आरसी नंबर के क्लिक करें |
- अब आपको नीचे वाले कॉलम में अपने मोटरसाइकिल का नंबर या फिर अपनी गाड़ी का नंबर यहां पर डालना होगा |
- और नीचे दिए गए Search सर्च बटन पर क्लिक करना होगा तो आपका चालान आपके सामने आ जाएगा |
गाड़ी का चालान कैसे देखें Gadi ka chalan kaise dekhe
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस से gadi ka chalan kaise dekhe By DL Number पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर वहां पर डालोगे और सर्च पर क्लिक करोगे तो जैसे ही सर्च पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपका चालान जितने का हुआ है उतना चालान आपके सामने आ जाएगा |
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है
- चालान चेक पर क्लिक करना है
- ड्राइविंग लाइसेंस By DL Number पर क्लिक करना है
- अब नीचे दिए गए कॉलम में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें
- और Search सर्च बटन पर क्लिक कर दें
इस प्रकार से आपकी गाड़ी का जीतने का चालान कटा हुआ है वह चालान आपके सामने आ जाएगा चालान नंबर और जितने रुपए का चालान कटा है इतने रुपए आपके सामने आ जाएंगे तो दोस्तों
इस प्रकार आप अपने गाड़ी या मोटरसाइकिल किसी भी व्हीकल का चालान आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हो अगर आपको पूरी अच्छे तरीके से जानना है कि कैसे चालान चेक किया जाता है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको सिखाया कि आप chalan kaise check kare किस प्रकार अपने मोटरसाइकिल या फिर अपनी कार का चालान ऑनलाइन चेक कर सकते हो अगर दोस्तों आपको जानकारी अच्छी लगी है और आपने सीख लिया है कि किस प्रकार ऑनलाइन चालान चेक किया जाता है तो
दोस्तों online challan check kaise kare इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और वह भी अपनी गाड़ी का चालान आसानी से ऑनलाइन चेक कर सके और ऐसी ही नई पोस्ट पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहिए आपको हर रोज कुछ नया सीखने को मिलेगा तो मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |