Credit Score Kya Hota Hai दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि क्रेडिट स्कोर क्या होता है वैसे क्रेडिट स्कोर को cibil स्कोर भी कहा जाता है बस थोड़ा बोलने में फर्क होता है काम दोनों का एक होता है |
तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं cibil score kya hota hai तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना आप अच्छे से जान जाओगे की क्रेडिट स्कोर क्या होता है और हमारा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए |
अगर आप कोई लोन लेते हो या फिर आपने कभी emi पर कोई मोबाइल फोन खरीदा है इसके साथ ही अगर आपने बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाया है तो दोस्तों आपको यह तो जानकारी हो गई होगी कि सिविल स्कोर आखिर कहते किसे हैं | चलिए इस पोस्ट में आपको सिबिल स्कोर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं |
Contents
CIBIL Credit Score Kya Hota Hai
CIBIL की फुल फॉर्म क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है यह एक कंपनी है जो भारत के हर नागरिक और संगठनों का क्रेडिट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी का रिकॉर्ड रखती है |
सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है जिसका सिविल स्कोर अच्छा होगा उसको बैंक लोन बहुत जल्दी दे देता है और जिसका सिविल स्कोर खराब होगा उसको बैंक लोन नहीं देता है |
दोस्तो आप किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करते हैं या फिर किस्तों पर कोई मोबाइल लेना चाहते हैं यह कोई ऐसा प्रोडक्ट लेना चाहते हैं जिसकी आप पूरी पेमेंट नहीं कर सकते और आप चाहते हैं कि मैं हर महीने उस प्रोडक्ट की किस्त भरता रहूं और वह प्रोडक्ट मुझे मिल जाए |
तो उस प्रोडक्ट को किस्तों पर लेने के लिए आपका cibil score ठीक होना चाहिए तभी आप उस लोन को अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल ले सकते हैं |
सिबिल स्कोर एक 3 अंकों का स्कोर होता है जो बैंक को आपके बारे में बताता है कि आप अगर लोन ले लेते हैं तो आप उसकी किस्त टाइम पर भर सकते हैं या नहीं भर सकते हैं सबसे कम सिविल स्कोर 300 होता है और सबसे हाई सिबिल स्कोर 900 होता है
आसान भाषा में आपको समझाऊं तो सिविल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है जिसका सिविल स्कोर 300 होगा उसका मतलब है कि उसने कभी कोई लोन नहीं लिया और ना ही उसका कोई अच्छा लेन देन है इसलिए बैंक उस पर विश्वास नहीं करता और उसे लोन नहीं देता |
कई बार क्या होता है दोस्तों हमारा cibil score अच्छा होता है पर हम कोई लोन ले लेते हैं और उसकी किस्त हम टाइम पर नहीं भरते हैं तो उस स्थिति में हमारा credit score गिर जाता है
जैसे मान के चलो आपका जिस टाइम आपने लोन लिया उस टाइम आप का credit स्कोर 750 था और आपने उस लोन की तीन किस्त नहीं भरी तो आपका क्रेडिट स्कोर घट कर 300 आ जाएगा |
इसके साथ ही अगर आप उस लिए गए लोन की किस्त को सेटलमेंट करते हैं या फिर लेट करके भरते हैं तब भी आपका सिबिल स्कोर डाउन हो जाता है |
Credit Score Kitne Prakar Ka Hota Hai
जैसे दोस्तों मैंने ऊपर आपको बताया कि क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है क्रेडिट स्कोर कि स्टेज होती है प्रकार नहीं होते
जैसे आपने कभी लोन नहीं लिया या फिर आप बैंक के द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिए गए हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर 300 होगा |
और आपने अगर एक बार लोन लिया है और आपने उसकी किस टाइम पर दी है तो आप का क्रेडिट स्कोर 300 से बढ़कर 400 हो जाता है |
और जब आप दूसरी बार लोन लेते हैं और उसकी किसने भी टाइम पर भरते रहते हैं तो आने वाले कुछ महीनों में आपका क्रेडिट स्कोर 400 से बढ़कर 650 हो जाता है |
जैसे जैसे आप लोन लेकर उसको समय पर पे करते रहेंगे आप का क्रेडिट स्कोर बढ़ता जाएगा तो ध्यान रखें जब भी किसी भी प्रकार का कोई लोन ले या फिर कोई ईएमआई पर कोई प्रोडक्ट ले तो उसकी किस्तें कभी ड्यू ना होने दें उसे समय पर भरते रहिए तो आप का क्रेडिट स्कोर अपने आप बढ़ता जाएगा |
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
दोस्तों किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए सिविल स्कोर बहुत मायने रखता है अगर आपका CIBIL Score अच्छा होगा तभी आपको हर प्रकार का लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता है तो इसके लिए हमें हमारा सिविल्स को मेंटेन करके रखना बहुत जरूरी होता है अगर आपका cibil स्कोर अच्छा रहेगा तो आप भविष्य में बैंक से कितना भी लोन ले सकते हैं |
- सामान्य क्रेडिट स्कोर 300 होता है
- जोखिम भरा क्रेडिट स्कोर 400 से 650 के बीच में होता है
- सामान्य क्रेडिट स्कोर 650 से 699 के बीच में होता है
- संतोषजनक क्रेडिट स्कोर 700 से 750 के बीच में होता है
- अच्छा क्रेडिट स्कोर 750 से 799 के बीच को माना जाता है
- सबसे शानदार क्रेडिट स्कोर 800 से ज्यादा होता है
एक्सपीरियन और इक्विफैक्स यह दो क्रेडिट रेटिग एजेंसी है experience credit score को 300 से 900 के बीच में मापते है और इक्विफैक्स credit score को 1 से 999 के बीच में मापती है जिसका स्कोर 1 होता है वह सबसे खराब स्कोर होता है और जिसका स्कोर 999 होता है वह सबसे अच्छा स्कोर होता है |
अंतिम शब्द
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि सिविल स्कोर किसे कहते हैं और हमें अपना सिबिल स्कोर कितना रखना चाहिए आशा करता हूं दोस्तों आप अच्छे से समझ गए होंगे क्रेडिट स्कोर के बारे में और अगर आप लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो
अपने सिविल स्कोर को जरूर मेंटेन रखिए और यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इस पोस्ट के बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद |