Atm Ka Password Kaise Jane एटीएम का पासवर्ड कैसे जाने दोस्तों आप सभी लोगों को पता होगा कि आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में हर किसी के पास बैंक खाता है |
और उसका एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड हर इंसान के पास है पर सबसे बड़ी मुश्किल यह होती है कि अपने एटीएम कार्ड का पिन या पासवर्ड याद रखना कई बार हम अपने एटीएम कार्ड का महीनो तक इस्तेमाल नहीं करते हैं |
और ऐसे में हम अपने एटीएम का पिन या पासवर्ड भूल जाते हैं तो दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है आज इस पोस्ट में मैं आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन जानने का तरीका बताऊंगा |
किसी भी ATM का PIN पता लगाने के लिए बैंक हर अपने कस्टमर को एक सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से अगर आप अपने एटीएम का पिन भूल जाते हैं तो उस दिन को दोबारा बना सकते हैं |
आज मैं आपको इस पोस्ट में अपने एटीएम का पिन दोबारा बना कर दिखाऊंगा और आपको सिखाऊंगा कि आप किस प्रकार अपने एटीएम का पिन भूल गए हैं तो अपने एटीएम का पिन कैसे जनरेट करोगे |
Contents
- 1 ATM Pin Kya Hota Hain एटीएम पिन क्या होता है?
- 2 ATM Ka Password Kaise Jane एटीएम का पासवर्ड कैसे जाने
- 3 एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें |
- 4 SBI ATM का पिन एटीएम मशीन से कैसे बनाओगे
- 5 Banking App डाउनलोड करके एटीएम कार्ड का पिन नंबर जाने
- 6 बैंक के कस्टमर केयर से एटीएम कार्ड का पिन नंबर जाने
- 7 दूसरे बैंकों का एटीएम पिन कैसे बनाएं
- 8 सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर
- 9 अंतिम शब्द
ATM Pin Kya Hota Hain एटीएम पिन क्या होता है?
सबसे पहले दोस्तों हम जान लेते हैं ATM PIN क्या होता है | दोस्तों बैंक आपको जो डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड देता है उसके लिए हमें 4 डिजिट का एक रेंडम नंबर लगाकर पिन लगाना होता है जैसे 1234 इस पिन की मदद से अपने बैंक से पैसे निकाल सकते हैं |
अगर हम अपने एटीएम का यह पिन भूल जाते हैं तो हम अपने बैंक खाते से पैसे नहीं निकाल सकते हैं और ना ही एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं इसके साथ ही ना ही हम अपने एटीएम का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं |
एटीएम का पिन भूल जाने के बाद वह किसी काम का नहीं रहता और ना ही हम उसे उपयोग कर पाते हैं दोस्तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दो एटीएम पिन एक 4 डिजिट का नंबर होता है |
जब शुरुआत में अपने एटीएम का पिन बनाया होगा हो सकता है आपने अपनी डेट ऑफ बर्थ वहां पर लगाई हो या फिर अपने मोबाइल के लास्ट 4 डिजिट वहां पर लगाए हो अपने बैंक खाते के अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट कहां पर लगाए हो या फिर एटीएम कार्ड के ऊपर लिखा हुआ नंबर के 4 डिजिट हो का एटीएम पिन बनाया हो आपका कोई पर्सनल नंबर जो आपको हमेशा याद रहता हो वह नंबर हो सकता है |
ATM Ka Password Kaise Jane एटीएम का पासवर्ड कैसे जाने
दोस्तों आपको बता देता हूं बैंक अपने कस्टमर को अपने एटीएम का Password पासवर्ड यानि की PIN जरनेट करने या पासवर्ड बदलने का ऑप्शन देता है | अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग उपयोग कर रहे हैं तो आप उसकी मदद से भी अपने एटीएम पिन का पता लगा सकते हैं |
यानी अपने एटीएम पिन को पता ना होने पर भी बदल सकते हैं और इसके साथ ही अगर आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी अपने एटीएम पिन को आसानी से चेंज करवा सकते हैं | चलिए मैं आपको इन दोनों तरीकों के बारे में आपको विस्तार से बताता हूं |
अगर आपके पास HDFC का बैंक खाता है और एचडीएफसी का एटीएम कार्ड है और उसके अंदर आप अपने एटीएम का पिन भूल गए हैं और उसे बदलना चाहते हैं तो मैंने उसके लिए एक वीडियो बनाई है और एक पोस्ट लिखी है आप इस पोस्ट को यहां पढ़ सकते हैं |
- अपने बैंक की एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता लगाएं |
- अपने बैंक के कस्टमर केयर से बात करके एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता लगाएं |
- अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता लगाएं |
- अपने बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता लगाएं |
एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें |
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का पिन भूल गए हो तो आप एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग से भी अपना नया पिन बना सकते हो एटीएम का नया पिन बनाने के लिए
आप एसएमएस बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हो और एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके भी अपना पिन एटीएम का पिन पता लगा सकते हो या उसे बदला सकते हो |
एसबीआई बैंक में एसएमएस के द्वारा एटीएम का पिन कैसे जनरेट करें नया पिन कैसे बनाएंगे इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करना होगा |
आपको याद रहे आपका मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने बैंक में अपने खाते के साथ रजिस्टर करवाया हुआ है SBI Bank ke ATM pin
Sbi atm pin generation करने के लिए आपको एसएमएस टाइप करना है PIN खाली स्पेस देने के बाद आपको अपने एटीएम के ऊपर जो नंबर दिखाई दे रहे हैं
उनके लास्ट 4 डिजिट टाइप करना है फिर स्पेस देना है और उसके बाद अपने खाते के लास्ट 4 डिजिट लिखना है कुछ इस प्रकार से PIN 0123 4321 और इसे 567676 पर सेंड कर देना है |
Type Messages – PIN 0123 4231 Send 567676
यह मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा इसके अंदर आपको 1 pin दिया जाएगा आपको इस पिन को लेकर एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाना है अगले 24 घंटों के अंदर और अपना नया पिन आप आसानी से बदल पाओगे |
SBI ATM का पिन एटीएम मशीन से कैसे बनाओगे
- अब आपको अपने एटीएम का पिन रिसेट करने के लिए एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में जाना है |
- और मशीन के अंदर अपना एटीएम कार्ड डालना है |
- उसके बाद आपके सामने अपनी भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा वहां पर अपनी भाषा चुननी है |
- आपके सामने Pin Generation का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है
- अब जो आपके मोबाइल नंबर पर एक नया पिन आएगा |
- यह पिन यहाँ डालना है
- और आपको अपने एटीएम कार्ड के लिए एक नया पिन बना लेना है |
Banking App डाउनलोड करके एटीएम कार्ड का पिन नंबर जाने
दोस्तों आज के समय में भारत के हर बैंक ने अपनी मोबाइल एप्लीकेशन बना रखी है आपका जिस बैंक में खाता है आपको उस बैंक की एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और उसे इंस्टॉल करना है |
उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे वहां पर अपने बैंक की डिटेल डालोगे जैसे ही आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेते हो तो आपको वहां पर एटीएम कार्ड के सेक्शन में जाना है और अपने एटीएम के पिन को ReGenerate New ATM कर लेना है |दोस्तों इस प्रकार से अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते हैं तो आप अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की मदद से अपने एटीएम कार्ड का एक नया पिन Generate New ATM कर सकते हैं |
बैंक के कस्टमर केयर से एटीएम कार्ड का पिन नंबर जाने
दोस्तों जब आपको बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड भेजा गया था तो उस समय एक लिफाफा साथ आया होगा जिसके अंदर बैंक के द्वारा एक डाक्यूमेंट्स दिया जाता है जिसके अंदर आपका एटीएम कार्ड नंबर लिखा हुआ होता है और उसके ऊपर एटीएम कार्ड के कस्टमर केयर का नंबर भी लिखा होता है |
दोस्तों अगर आपके पास वह डाक्यूमेंट्स नहीं है तब भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके एटीएम कार्ड के ऊपर भी एटीएम कार्ड के कस्टमर केयर का नंबर लिखा हुआ होता है |
दोस्तों अगर आपके एटीएम कार्ड के ऊपर एटीएम का कस्टमर केयर नंबर नहीं लिखा हुआ तो सबसे पहले आपको यह पता लगाना है कि आपका एटीएम कार्ड कौन से बैंक का है फिर आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वहां पर आपको एटीएम कार्ड के कस्टमर केयर का नंबर मिल जाएगा
अब आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ATM कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है और कस्टमर अधिकारी को पूरी जानकारी देनी है कस्टमर अधिकारी आपकी आइडेंटी वेरीफाई करने के लिए आपसे आप की डेट ऑफ बर्थ आपके खाते में नॉमिनी कौन हैं या फिर आपका पैन कार्ड नंबर यह सब पूछेगा आपको उसे सही से बताना है |
आपकी आइडेंटी वेरीफाई होने के बाद एटीएम कार्ड के कस्टमर केयर अधिकारी आपके एटीएम कार्ड का नया पिन बना देंगे इसके लिए आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी आपको वह जानकारी उन्हें पता नहीं है |
दूसरे बैंकों का एटीएम पिन कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आपके पास एसबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के अलावा कोई और बैंक खाता है तो आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या SMS बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं
उसकी मदद से आप अपने एटीएम का पिन रिजर्नेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक का एप्लीकेशन App अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा और उसमें लॉगिन करके अपना पिन जनरेट कर लेना है |
इसके अलावा आप अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर अपने बैंक की पासबुक अपना पैन कार्ड और अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं वहां पर जाकर आपको एटीएम पिन रिसेट फॉर्म भरना है | और
बैंक कर्मचारियों को जमा करवा देना है इसके कुछ दिनों बाद आपके घर पर डाक के द्वारा बैंक के द्वारा एक एटीएम पिन भेजा जाएगा उस पिन को लेकर अपने बैंक के एटीएम मशीन में जाएं और अपने पिन को चेंज कर सकते हैं |
सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर
Bank Name | Customer Care Number |
SBI Bank | 1800 425 3800 |
Punjab National Bank | 1800 180 2222 |
Axis Bank | 1860 419 5555 |
Hdfc Bank | 1860 267 6161 |
Dena Bank | 1800 233 6427 |
IDBI Bank | 1800 209 4324 |
Central Bank Of India | 1800 22 1911 |
ICICI Bank | 1860 120 7777 |
OBC Bank | 1800 180 1235 |
Punjab & Sind Bank | 1800 419 8300 |
दोस्तों आज इस पोस्ट को पढ़कर अपने क्या नया सिखा मैं अपने एटीएम का पासवर्ड कैसे पता लगा सकता हूं मोबाइल से एटीएम का पिन चेंज कैसे कर सकता हूं अपने डेबिट कार्ड का पिन कैसे रीजेनरेट कर सकता हूं |
अंतिम शब्द
मैं आशा रखता हूं मेरे द्वारा बताई गई जानकारी से Atm Ka Password Kaise Jane आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा आप आसानी से अपने बैंक के एटीएम कार्ड का पिन रिसेट करना या एटीएम कार्ड का पिन बदलना एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना सीख गए होंगे और एटीएम का पासवर्ड कैसे जाने atm ka password kaise jane
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट फायदेमंद लगी है और पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनकी भी हेल्प हो सके और इस पोस्ट के बारे में
अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
एटीएम नंबर का पासवर्ड कैसे पता करें?
अपने एटीएम का पासवर्ड आपको बनाना पड़ेगा इसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं या फिर एटीएम मशीन में जाकर एटीएम का पासवर्ड बना सकते हैं
बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें?
आपको एटीएम पिन लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप जैसे ही एटीएम के लिए अप्लाई करोगे तो आपके घर एटीएम कार्ड आ जाएगा और आपको एटीएम पिन इंटरनेट बैंकिंग से बना सकते हो या एटीएम मशीन में जाकर अपना नया पिन जनरेट कर सकते हो |
नया एटीएम कैसे चालू किया जाता है?
नया एटीएम चालू करने के लिए आपको अपने एटीएम को एटीएम मशीन में डालकर पिन जनरेट करना है या फिर आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम का नया पिन बनाकर उसे चालू कर सकते हैं |