Airtel Hellotune दोस्तों आपके पास Airtel की सिम है और आप अपने एयरटेल नंबर पर Hellotune लगाना चाहते हैं तो दोस्तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं मैं आपको इस पोस्ट की मदद से सिखाने की कोशिश करूंगा कि आप अपने एयरटेल नंबर पर Caller Tune कैसे लगा सकते हैं |
दोस्तों airtel caller tune कॉलर ट्यून लगाने के कई तरीके हैं आप SMS के द्वारा भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं और एयरटेल में आप कॉल करके भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं |
इसके साथ ही Airtel Hello Tune लगाने के लिए आप Wynk Music App का उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही दोस्तों एयरटेल में हेलो ट्यून सेट करने के लिए आप यूएसएसडी कोड USSD Code का भी उपयोग कर सकते हैं इसलिए इन सभी के बारे में जानते हैं विस्तार से और आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाते हैं |
Contents
- 1 एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे सेट करे Airtel Hellotune Set Kaise Kare
- 2 एयरटेल कॉलर ट्यून फ्री में कैसे लगाएं Airtel Caller Tune Free
- 3 कॉल करके एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कैसे करे Airtel Caller Tune Number
- 4 Airtel number par hello tune sms ke dwara kaise lagaen
- 5 एयरटेल में USSD Code यूएसडी कोड से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
- 6 Airtel Hellotune App एयरटेल कॉलर ट्यून लगाने वाला ऐप
- 7 How To Deactivate Airtel Caller Tune एयरटेल कॉलर ट्यून कैसे बंद करे
- 8 निष्कर्ष
एयरटेल सिम में Caller Tune कैसे सेट करे Airtel Hellotune Set Kaise Kare
दोस्तों अगर आप अपने कॉलर को एक अच्छा गाना सुनाना चाहते हो तो आपके लिए एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाना एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है
आप कॉलर ट्यून सेवा की मदद से अपने पसंद का कोई भी गाना अपनी कॉलर ट्यून पर सेट कर के अपने यूजर को बिल्कुल फ्री में सुना सकते हो पर दोस्तों आपको एक बात यहां बताना चाहूंगा अगर
आप एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो या एयरटेल में हेलो ट्यून अपने नंबर पर सेट करना चाहते हो तो आप को कम से कम ₹149 का रिचार्ज करना होगा और ज्यादा से ज्यादा आप 149 से ऊपर कितने का भी रिचार्ज कर सकते हो आपको एयरटेल ₹149 से कॉलर ट्यून बिल्कुल फ्री में देना शुरू कर देता है |
इसके साथ ही दोस्तों सिर्फ आपने एयरटेल के अंदर वैलिडिटी रिचार्ज करवाया है ₹79 का तो आप अपने एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून बिल्कुल फ्री में नहीं लगा सकते इसके लिए आपको Wynk Music App का सब्सक्रिप्शन लेना होगा तभी आप अपने एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून लगा पाओगे |
एयरटेल कॉलर ट्यून फ्री में कैसे लगाएं Airtel Caller Tune Free
दोस्तों अगर आप अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून बिल्कुल फ्री में लगाना चाहते हो तो मैं आपको बता देता हूं एयरटेल अपने यूजर को बिल्कुल फ्री में हेलो ट्यून लगाने का ऑप्शन देता है
इसके लिए आपको Airtel Wynk Music App डाउनलोड करना होगा और विंक म्यूजिक एप की मदद से आसानी से आप बिल्कुल फ्री में अपने एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून सेट कर पाओगे |
विंक म्यूजिक एप को एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर और एप्पल फ़ोन में IOS के एप्पल स्टोर पर डाउनलोड करने को मिल जाएगा आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो Wynk Music App Download
Android Phone | click download |
IOS Phone | click download |
My Phone | click download |
- अपने फोन में Wynk Music ऐप को डाउनलोड करें |
- अपना एयरटेल नंबर डालकर लॉगिन करें |
- अब आपको नीचे Hello Tune का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
- यहां पर आपको बहुत सारे सॉन्ग दिखाई देंगे उस में से किसी भी एक सॉन्ग को सेलेक्ट करें |
- सेट हेलो ट्यून बटन पर क्लिक करें |
- अब आपका एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून लग गया है |
- दोस्तों आप विंक म्यूजिक एप की मदद से अपनी हेलो ट्यून किसी भी समय बदल सकते हैं
1 महीने में विंक म्यूजिक एप में हेलो ट्यून बदलने के पांच ऑप्शन दिए जाते हैं यानी आप 1 महीने में 5 बार अपने हेलो ट्यून एयरटेल नंबर पर बदल सकते हैं |
कॉल करके एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कैसे करे Airtel Caller Tune Number
दोस्तों अब अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून कस्टमर केयर को call करके set करना चाहते हो तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें आपके एयरटेल नंबर पर caller tune यानी hello tune set हो जाएगी |
- आपको अपने एयरटेल सिम से 543211 पर कॉल करनी है |
- यहां पर आपको callertune बारे में बताया जाएगा |
- एक दबाकर अपनी भाषा सिलेक्ट करें |
- यहां पर आपको काफी गाने सुनाए जाएंगे |
- आपको जो भी गाना पसंद आता है उसका नंबर दबाना है |
- अपना गाना सुनने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्म मैसेज आएगा |
- आपके नंबर पर हेलो ट्यून सेवा शुरू हो जाएगी |
दोस्तों इस प्रकार आपके एयरटेल नंबर पर अगले 30 दिन के लिए कॉलर ट्यून सेवा सेट हो गई है
Airtel number par hello tune sms ke dwara kaise lagaen
दोस्तों आप अपने एयरटेल सिम में हेलो ट्यून एसएमएस के द्वारा लगवाना चाहते हैं तो आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज टाइप करके भेजना होगा और फिर उसका रिप्लाई आएगा आपको रिप्लाई देना होगा और आप की हेलो ट्यून आपके एयरटेल नंबर पर आसानी से लग जाएगी तो इसके लिए आप नीचे देखें
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करें |
- मैसेज में टाइप करें SET Song या Movie का नाम |
- और इसे भेज दें 543215 पर |
- मैसेज सेंड होने के बाद आपके नंबर पर रिप्लाई में एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अलग-अलग सॉन्ग दिखाए जाएंगे |
- इनमें से कोई एक सॉन्ग का नंबर सिलेक्ट करें और मैसेज भी सेंड कर दें |
- इसके बाद आपको एक और मैसेज रिप्लाई में आएगा आपको वहां पर Yes टाइप करके भेज देना है |
- अब की हेलो ट्यून आपके एयरटेल नंबर पर लग गई है |
एयरटेल में USSD Code यूएसडी कोड से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
दोस्तों एयरटेल सिम के अंदर आप ussd कोड टाइप करके भी अपने पसंद की हेलो ट्यून अपने एयरटेल नंबर पर सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको एक यूएसएसडी कोड रन करना होगा फिर आपके सामने पॉपुलर सॉन्ग दिखाई देंगे और उनके कोड मिलेंगे अपने पसंद की कॉलर ट्यून सॉन्ग का कोड सिलेक्ट करें और कंफर्म बटन पर क्लिक करें कुछ ही सेकंड में आप की कॉलर ट्यून एयरटेल नंबर पर सेट हो जाएगी |
- सबसे पहले *678*559# डायल करें |
- आपके सामने सॉन्ग की लिस्ट और उनके कोड दिखाई देंगे |
- आपको अपनी पसंद के गाने का code सिलेक्ट करके कंफर्म कर देना है |
- ऐसा करने के बाद आपके एयरटेल नंबर पर आप की Airtel Hello Tune Set हो जाएगी |
Airtel Hellotune App एयरटेल कॉलर ट्यून लगाने वाला ऐप
आप एयरटेल की सिम का उपयोग करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि एयरटेल के अंदर ऐसा कौन सा ऐप है जिसकी मदद से हम अपने एयरटेल नंबर या एयरटेल सिम में हेल्लो ट्यून सेट कर सकते हैं या एयरटेल कॉलर ट्यून लगा सकते है तो मैं आपको बता देता हूं
एयरटेल के द्वारा बनाया गया Wynk Music App विंक म्यूजिक एप है जो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर डाउनलोड करने को मिल जाएगा आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और अपना एयरटेल का नंबर उस में डालकर लॉग इन करना है
फिर आपके एयरटेल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आपको इस एप्लीकेशन में डालना है और लॉगिन कर लेना है |
Wynk Music App में लॉगिन होने के बाद हेलो ट्यून बटन नीचे दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने पसंद का कोई भी गाना सुन के उसे अगले 30 दिनों के लिए आप अपनी कॉलर ट्यून यह हेलो ट्यून बना सकते हो बिल्कुल फ्री में |
How To Deactivate Airtel Caller Tune एयरटेल कॉलर ट्यून कैसे बंद करे
दोस्तों अगर आप अपने एयरटेल नंबर पर लगी हुई हेलो ट्यून यह कॉलर ट्यून को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं या Deactivate करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसे airtel caller tune deactivate कर सकते हैं |
Airtel Hello Tune Deactivate करने के लिए आपको एक एसएमएस लिख कर सेंड करना होगा उसके बाद आपके एयरटेल हेलो ट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगी |
- पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाए वहां पर एसएमएस टाइप करें STOP
- और इस एसएमएस को भेज दें 155223 पर |
- मैसेज send होने के कुछ ही समय के बाद आपके एयरटेल कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगी |
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूं इस पोस्ट airtel hellotune app की मदद से आप जान गए होंगे कि एयरटेल सिम पर हेलो ट्यून कैसे सेट कर सकते हैं या एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं और
अगर आप अपने airtel caller tune free एयरटेल नंबर की कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हैं तो किस प्रकार कर सकते हैं दोस्तों यह सभी जानकारी मैंने इस पोस्ट में आपको दे
आशा करता हूं आप को अच्छे से समझ आई होगी फिर भी अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
आप अपने एयरटेल सिम मैं कॉलर ट्यून एसएमएस के द्वारा या कॉल करके या फिर में म्यूजिक ऐप की मदद से बिल्कुल फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं
विंक म्यूजिक एप के बिना एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं
अगर आप मेक मैजिक टैब का उपयोग नहीं करना चाहते कॉलर ट्यून लगाने के लिए तो आप एस एम एस और यूएसएसडी कोड की मदद से या फिर कॉल करके अपने एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून लगा सकते हैं