Jio me data loan kaise le जिओ में डाटा लोन कैसे ले? दोस्तों आप अपने फोन या स्मार्टफोन में जिओ सिम का उपयोग करते हो और आपका कभी कबार दिन में Data खत्म हो जाता है तो आज इस पोस्ट में मैं आपको एक नई जानकारी देने वाला हूं कि
अगर आपका डाटा दिन में खत्म हो जाए तो आप JIO कंपनी के द्वारा लांच किए गए एक नए ऑफर का लाभ उठा सकते हो और अपने स्मार्टफोन के लिए 5GB डाटा का लोन ले सकते हो इस ऑफर का आप किस प्रकार फायदा उठा सकते हो |
आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ोगे तो आसानी से सीख जाओगे चलिए आज आपको नई जानकारी से अवगत करवाते हैं दोस्तों हाल ही में जिओ ने एक नई सुविधा को लॉन्च किया है यह सुविधा
आपको My Jio App पर ही मिल पाएगी अगर आपके स्मार्टफोन में अभी तक माय जिओ ऐप नहीं है तो आप अपने स्मार्ट फोन में माय जिओ ऐप install कर लीजिए और अब आसानी से 5gb data तक का लोन ले पाओगे |
jio me data loan kaise le
दोस्तों कुछ दिन पहले ही JIO है यह सर्विस का लॉन्च किया है आप इसका फायदा किसी भी समय उठा सकते हैं जब आपका मोबाइल का डाटा खत्म हो जाता है और आपको कोई जरूरी काम होता है या किसी को कुछ इंटरनेट के द्वारा भेजना होता है या फिर आपको रात को मूवी देखनी होती है और अचानक से आपका मोबाइल डाटा खत्म हो जाता है तो |
ऐसे में दोस्तों हमें जिओ ने बहुत ही अच्छी सुविधा दी है क्या होता था पहले दोस्तों जब हमारा डाटा खत्म हो जाता था वह तो हमें 15, 25 या ₹61 का रिचार्ज करना होता था तभी हमें एक्स्ट्रा डाटा मिल पाता था पर दोस्तों अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप जिओ कंपनी के द्वारा लोन लेकर 1GB डाटा ले सकते हैं और
अपनी मूवी को आसानी से देख सकते हैं या फिर अपने Jio Emergency Data Loan डेटा का उपयोग कर सकते हैं दोस्तों यह डाटा लेने के बाद आप इसका भुगतान अगले 28 दिन तक कर सकते हैं आप एक साथ में एक एक करके 5 बार 5 जीबी डाटा अपने स्मार्टफोन में लोन ले सकते हैं |
आप जियो के द्वारा दी गई इस सुविधा का फायदा कैसे उठाओगे और कैसे अपने स्मार्टफोन में internet लोन ले पाओगे तो उसके लिए हमने एक वीडियो बनाई है आप इस वीडियो को देखकर आसानी से अपने स्मार्टफोन के अंदर अपनी जिओ सिम में डाटा लोन ले पाओगे |
जियो फोन में डाटा लोन कैसे लें
जियो फोन में डाटा लोन कैसे लें निचे दी गई जानकारी से आप आपनी जिओ सिम में आसानी से डेटा लोंन ले सकते है सबसे पहले अपने मोबाइल में My jio app को अपडेट करे फिर आपको ये आप्शन दिखाई देगे
- सबसे पहले दोस्तों आपको अपने स्मार्ट फोन में माय जिओ ऐप को ओपन करना है |
- अब आपको हम माय जिओ ऐप में 3 डॉट पर यानी मीनू पर क्लिक करना है |
- अब आपको यहां पर Emergency Data Loan इमरजेंसी डाटा सर्विस का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको Get emergency dat गेट इमरजेंसी डाटा का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे आपके मोबाइल फोन में 1GB डाटा Activate now का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
- अब आपके स्मार्टफोन में 1gb डेटा आ जाएगा और आप इसका उपयोग कर पाओगे |
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको सिखाया कि किस प्रकार आप जियो की सिम के अंदर माय जिओ ऐप की मदद से 5gb डाटा तक का लोन कैसे ले सकते हैं jio sim me data loan kaise le दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने दोस्तों की वेद बताएं कि किस प्रकार से वह अपने जिओ सिम के अंदर डाटा लोन ले सकते हैं मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद