Phd Full Form और What is Phd के बारे में जानने के लिए पोस्ट ध्यान से पढ़े हर इंसान के मन में एक सपना होता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पढ़ कर अपना और अपने गांव का नाम रोशन करें पर में आपको बता देता हूं पढ़ाई के साथ-साथ हमें नॉलेज होना भी जरूरी है
क्योंकि अगर हमें किसी भी Deegri Diploma और कोर्स की बेसिक जानकारी नहीं है तो हम आगे जा कर बहुत ही बुरा महसूस होगा
जब हम 10th या 10+2 में पढ़ रहे होते है गलत विषय का चयन कर लेते है आगे जा कर पीएचडी करने में वह सब्जेक्ट हमरे pass एगिवल नहीं होता
वह समय बीतने के बाद हमें इस का पश्तावा होता है कि काश मैं उस समय यह कर लेता तो आज पीएचडी कर पाता पर अगर आप 10+2 में है आपके पास अभी समय है
आप अच्छा बहुत ही अच्छा कर सकते हैं बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपके मन के सवाल सब दूर हो जाएंगे क्योंकि मैं आपको यहां पीएचडी के बारे में सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन देने वाला हूं |

हम इस पोस्ट में आपको सिखाना चाहते हैं What is Phd पीएचडी क्या है, Phd full form kya hai पीएचडी का फुल फॉर्म, पीएचडी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, पीएचडी के लिए एडमिशन कैसे लें, पीएचडी कोर्स कितने वर्ष का होता है, पीएचडी की फीस कितनी है, पीएचडी कहां से करें. पीएचडी करने का फायदा,phd kaise kare, Phd kya hai, Phd kya hai aur kaise kare, The full form of phd is doctor of philosophy यह सभी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी चलिए शुरू करते हैं |
पीएचडी क्या है पीएचडी का फुल फॉर्म
सबसे पहले तो आपको बता दूं पीएचडी क्या है पीएचडी एक डिग्री है | पीएचडी की फुल फॉर्म Phd Full Form Doctor Of Philosophy मास्टर आफ फिलासफी होती है जो बहुत ही हार्ड डिग्री होती है उसे करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है हम किसी एक सब्जेक्ट पर ही पीएचडी कर सकते है |
पीएचडी करने के लिए विषय PHD subjects :
- Enginerring इंजीनियरिंग
- Biochemistry बायोकेमिस्ट्री
- Biotechnology बायो टेक्नोलॉजी
- Chemistry केमिस्ट्री
- Accounting एकाउंटिंग
- Economics इकोनॉमिक्स
- Finance फाइनेंस
- Statistics
- Helth Care Management हेल्थ केयर मैनेजमेंट
- Physies फिजिक्स
- Mathematics मैथमेटिक्स
आपको अपने पसंद के सब्जेक्ट जरूरत पड़ती है क्योंकि हम पीएचडी एक सब्जेक्ट पर ही कर सकते हैं उसकी छोटी से लेकर छोटी हर प्रकार की जानकारी पीएचडी के द्वारा उस सब्जेक्ट के बारे में सब कुछ सीखने को मिलता है और हम उस सब्जेक्ट पर शोध और रिसर्च भी कर सकते है |
पीएचडी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए :
इसलिए जो सब्जेक्ट आपने 10 मैट्रिक 10+2प्लस टू ज्यादा रुचि रही है आप वही सब्जेक्ट से अपना BA ग्रेजुएशन पूरा करें और फिर बाद में उसी सब्जेक्ट के साथ अपना Master Degree पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा करें अब शुरू होता है उससे आगे का प्रोसेस पीएचडी karne ka hai
पीएचडी के लिए एडमिशन कैसे लें :
इसके लिए आपको BA or MA पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए 55% परसेंट मार्क के साथ और साथ में है NET JRF जेआरएफ का टेस्ट भी पास होना चाहिए फिर आप पूरे भारत में किसी भी University यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकते हैं |
अब आप पीएचडी रेगुलर भी कर सकते हैं और डिस्टेंस से भी कर सकते हैं डिस्टेंस से करने के लिए आपको भारत की IGNOU इग्नू यूनिवर्सिटी ही सेवा देती है IGNOU University इग्नू यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने में ye University आपको 7000 से ₹12000 महीना खर्च इग्नू यूनिवर्सिटी देती है |
पीएचडी कोर्स कितने वर्ष का होता है
पीएचडी करने के लिए लगभग 5 वर्ष का समय लगता है अगर आपने JRF (Junior Research Fellowship ) क्लियर किया है तो |
और आप NET क्लियर करके प्राइवेट University से पीएचडी करते हैं तो उसका समय 2 से 3 वर्ष हो जाता है
NET क्लियर करने के बाद आपको Assistant Professor असिस्टेंट प्रोफेसर की उपाधि मिल जाती है और पीएचडी करने के लिए आपको खुद को पैसे लगाने होंगे
JRF जीआर Exam एग्जाम पास करने के बाद पीएचडी करने के लिए कुछ पैसे UGC (University Grants Commissio ) यूजीसी देगी जो ₹35000 महीना होगा phd karne ke liye
India कुछ ऐसी University यूनिवर्सिटी भी है जो आपको बिना NET/JRF नेट जेआरएफ पास किए पीएचडी करवा देती है |
पीएचडी के बाद आप Doctor, Professor, Lecturer, Research किसी भी फील्ड में जा सकते हैं
अगर आप निचे दी गए पोस्ट इने पड़ेगे तो आपको इनकी full फॉर्म का भी पता लगेगा
पीएचडी कोर्स करने के फायदे :
- पीएचडी करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. डॉक्टर लग जाता है
- पीएचडी करने के बाद अपने सब्जेक्ट या फील्ड में एक्सपर्ट कहलाते हैं
- पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोसेस कैसे बन सकते हैं
- पीएचडी करने के बाद आप किसी भी पोजीशन के लिए जॉब अप्लाई कर सकते हैं
- पीएचडी भारत में उच्च यानी हाईएस्ट डिग्री कोर्स है
PHD Admission University to national :
- DU – Delhi University
- JNU – Jawaharlal National University जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी
- BHU – Banaras Hindu University
- AU – Allahabad University इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- AMU – Aligarh Muslim University
- JMIV – Jamia Millia Islamia University
Agar आप science se पीएचडी करना चाहते हैं तो Uske top phd college 2020 की list नीचे दी है ।
- Top iits of india
- Indian Institute of science
- University of Mumbai
Final Words
हमारे दवार लिखी Phd Full Form पर गई पोस्ट आपको केसी लगी इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ Social Media Instagram शेयर जरुर करे अगर इस पोस्ट से सम्भंदित कोए सवाल या सुझाव है आपका तो आप हमें कमेन्ट कर के बता या पूछ सकते है हमें आपकी सहायता करने में खुसी होगी मिलते है एक नै पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद् |