Mobile se PDF File Kaise Banaye क्या दोस्तों आप भी अपने Mobile मोबाइल फोन से पीडीएफ बनाना चाहते हैं कई बार क्या होता है दोस्तों हमें किसी बुक या
किसी प्रकार की फोटो की पीडीएफ बनाकर अपने दोस्तों को शेयर करनी होती है ताकि 1.PDF में सभी फोटो चली जाए ऐसे में दोस्तों PDF File पीडीएफ फाइल कम आती है और |
हमें पीडीएफ फाइल बनाने नहीं आती है तो आज अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया तो आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से पीडीएफ बनाना सीख जाओगे तो चलिए आज की पोस्ट में आपको अपने मोबाइल फोन से Pdf बनाना सिखाते हैं हां अगर दोस्तों आप अपने लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो |

Contents
लैपटॉप कंप्यूटर से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये
आप अपने Laptop लैपटॉप से भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं वह भी आसान है सिर्फ 2 मिनट का प्रोसेस है आप 2 मिनट में अपने किसी भी फोटो डॉक्यूमेंट JPEG जेपीजी फोटो PNG पीएनजी फोटो सभी फोटो को इकट्ठा करके PDF पीडीएफ बना सकते हो |
सबसे पहले मैं आपको दोस्तों बताऊंगा कि आप लैपटॉप से पीडीएफ फाइल कैसे बनाओगे अगर आपके पास Laptop लैपटॉप और Computer कंप्यूटर है तो आपको एक मैं वेबसाइट का लिंक दूंगा आपको उस वेबसाइट को अपने ओपन करना है यानी कि आप यहां पर क्लिक करोगे तो आपकी वह वेबसाइट ओपन हो जाएगी जहां से |
आप वीडियो बना सकते हो तो सबसे पहले दोस्तों आपकी अपने जितने भी फोटो से वीडियो बनाना चाहते हो उनका एक फोल्डर बना लीजिए सभी फोटो को उस में रख लीजिए उसके बाद आपको इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही इस लिंक https://smallpdf.com/ पर क्लिक करोगे आप तो |
आपके सामने एक नया Tab ओपन होगा आपको आप वहां पर जाकर प्लस आईकॉन पर क्लिक करके जितने भी फोटो आपके फोल्डर में है |
उन सभी को सेलेक्ट कर लीजिए और इस वेबसाइट में अपलोड कर दीजिए जैसे ही अपलोड करोगे तो आपकी पीडीएफ फाइल वहां पर बन जाएगी अब आप उस पीडीएफ फाइल को वहां से डाउनलोड कर लीजिए तो अब बात करते हैं |
Mobile se PDF File Kaise Banaye
मोबाइल फोन से PDF फाइल कैसे बनाएंगे मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के लिए आपको इसी वेबसाइट का एप्लीकेशन आपके प्ले स्टोर में मिल जाएगा आप वहां से डाउनलोड कर सकते हो और |
अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हो अगर आप यहां से डाउनलोड इंस्टॉल करना चाहते हो तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा smallpdf.app.android जैसे आप यहां क्लिक करोगे तो |
आपके मोबाइल में एप्लीकेशन अपने आप इंस्टॉल हो जाएगी अब आपको करना है जैसे ही एप्लीकेशन ओपन होगी तो आपके सामने आएंगे कैमरा होगा दूसरा एक गैलरी का होगा और तीसरा फाइल होगा अब आप की जितनी भी फोटो है इमेज है |
अगर आप नई फोटो खींचना चाहते हैं तो कैमरा पर क्लिक करें और अगर आपके पास पहले से ही कोई फाइल बनी पड़ी है तो आप फाइल पर क्लिक कर सकते हैं और आपके मोबाइल फोन की गैलरी में अगर फोटोस पहले से पड़ी है तो |
उनको उठाने के लिए आपको गैलरी पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप गैलरी पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपकी फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा |
Smartphone se PDF File Kaise Banaye
अब वहां पर आप अपनी जितनी भी फोटो को सेलेक्ट करना चाहते हैं 2, 5 या 10 फोटो उनको एक साथ सिलेक्ट कर लीजिए Save पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही आप से ऊपर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक New Tab
ओपन होगा वहां पर आप से पूछेगा अगर आप कोई फोटो को घुमाना चाहते हो या फिर किसी फोटो की ब्राइटनेस बढ़ाना चाहते हो तो आपको काफी सारे ऑप्शन नीचे मिल जाएंगे अब |
आपको Next पर क्लिक करना है ऊपर की तरफ एक बटन दिखाई देगा जैसे आप उस पर क्लिक करोगे तो आपकी pdf बनकर तैयार हो जाएगी अब आप उसे क्लिक करके अपने मोबाइल फोन के डिवाइस में उसको सेव कर सकते हो तो इस प्रकार दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन से पीडीएफ फाइल बना सकते हो |
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यह वीडियो देख लीजिए आप इस वीडियो को देखकर आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बनाना सीख जाओगे
Final Words
दोस्तों आपको यह पोस्ट Mobile se PDF File Kaise Banaye पसंद आई है और इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप हमारी पोस्ट को लाइक जरूर करें और आप हमसे कोई सवाल या सुझाव देना चाहते हैं पूछना चाहते हैं तो आप हमें भेज दें कमेंट कर दीजिए हम आपको रिप्लाई अवश्य देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |