Chhota Laptop Kitne Rupaye Ka Aata Hai | लैपटॉप कितने का आता है

0

Laptop Kitne Ka Aata Hai दोस्तों आप का मन है Laptop लेने का और आप एक लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया है कि लैपटॉप कितने का आता है या फिर लैपटॉप कितने rupaye का आता है और Chhota छोटा लैपटॉप कितने का आता है

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको आसान भाषा में समझा दूंगा कि आखिर लैपटॉप kitne ka aata hai और आपको कितने Rupaye लगाने चाहिए या आपको लैपटॉप कौन सा लेना चाहिए

दोस्तों वैसे तो आपको बहुत सारे लैपटॉप देखने को मिलेंगे अगर आप मार्केट में लेने जाते हो या फिर Online परचेंज करना चाहते हो तो आपको बहुत अधिक लैपटॉप देखने को मिलेंगे और उनके अलग-अलग Price भी आपको देखने को मिलेंगे |

दोस्तों अगर आपने अभी-अभी Laptop के बारे में जानना है और आप एक Chhota Laptop लेकर सीखना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है आप ज्यादा खर्चा नहीं कर सकते और आप एक ऐसा लैपटॉप लेना चाहते हैं जिसे चलाकर आप लैपटॉप चलाना पूरी तरीके से सीख जाए |

आपका इस पोस्ट में आपका पूरा कंफ्यूजन दूर कर दूंगा कि आप के लिए कौन सा लैपटॉप सबसे अच्छा रहेगा और आपको Kitne Rupaye  लगाने चाहिए |

laptop kitne ka aata hai

लैपटॉप कितने का आता है Laptop Kitne Ka Aata Hai

सबसे पहले तो आप जान ले कि लैपटॉप कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आपको बता देता हूं लैपटॉप तीन प्रकार के होते हैं एक Basic Laptop उसके बाद आता है Normal Laptop और सबसे लास्ट मैं आता है Advance Laptop

चलिए मैं आपको इनके बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी दे देता हूं कौन सा लैपटॉप कब काम आता है और हमें कब कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए |

बेसिक लैपटॉप Basic Laptop

अगर दोस्तों आप पहली बार लैपटॉप चलाना या कंप्यूटर चलाना सीख रहे हैं तो आपके लिए Basic Laptop ही ठीक रहेगा तो चलिए मैं इसके बारे में आपको कुछ अच्छे से जानकारी दे देता हूं

अगर हम बात करें Chhota Laptop बेसिक लैपटॉप की तो यह लैपटॉप अगर कोई स्टार्टिंग में चलाना सीख रहा है या लैपटॉप के बारे में जिन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है और वह कोई ज्यादा काम लैपटॉप पर नहीं करना चाहते या करते हैं तो

उनके लिए Chhota Laptop बेसिक लैपटॉप सबसे अच्छा होता है अगर हम बात करें बेसिक लेवल के लैपटॉप के प्राइस की chhota laptop kitne ka aata hai यह लैपटॉप आपको मार्केट में 15000 से ₹20000 Rupaye में मिल जाएगा एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह लैपटॉप खरीदना भी आसान नहीं होता |

तो दोस्तों अगर आपको अभी तक लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी नहीं है और आप लैपटॉप चलाना सीख रहे हैं तो आपके लिए Chhota Laptop बेसिक लैपटॉप ही सबसे अच्छा रहेगा |

क्योंकि इसमें आपको ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे और आपके पास एक ठीक-ठाक लैपटॉप आ जाएगा जिसका उपयोग करके आप अच्छी तरीके से लैपटॉप का को चलाना सीख जाएंगे उसके बाद आप लैपटॉप के अगले लेवल पर जा सकते हैं |

नॉर्मल लैपटॉप Normal Laptop

दोस्तों अब बात करते हैं नॉर्मल लैपटॉप के बारे में यह लैपटॉप बेसिक लैपटॉप से अच्छा होता है क्योंकि इसके अंदर आपको processor, Ram, hard disk बेसिक लैपटॉप के मुकाबले थोड़ी ज्यादा मिल जाती है |

यह लैपटॉप उन लोगों के लिए होता है जो Office में काम करते हैं या फिर कहीं पर Job करते हैं और छोटा मोटा काम करते रहते हैं उनके लिए नॉर्मल लैपटॉप सही रहता है अगर हम बात करें नॉर्मल लेवल के लैपटॉप के प्राइस की  Laptop Kitne Rupaye Ka Aata Hai  इसकी कीमत 35000 से 45000 Rupaye के बीच में होती है |

आप इस लैपटॉप की मदद से Internet पर छोटे-मोटे काम ऑफिस के छोटे-मोटे काम आसानी से निपटा सकते हैं जब आप अच्छी तरीके से Laptop चलाना सीख जाते हैं और आप अपने आप को लैपटॉप के बारे में पूरी नॉलेज हो जाती है तो आपको Normal Laptop खरीदना चाहिए |

एडवांस लैपटॉप Advance Laptop

यह लैपटॉप उन लोगों के लिए है जिनका पूरा काम लैपटॉप से ही होता है जैसे कोई Businessman, Photo Studio, Video Editers , Gameing फुल एचडी में गेम खेलने के लिए जो लैपटॉप के अंदर बहुत सारे Softwere का उपयोग करते हैं और अपने ऑफिस का काम करते हैं

जिनका सारा काम लैपटॉप के द्वारा ही मुमकिन होता है तो दोस्तों Advance लेवल का लैपटॉप उन लोगों के लिए है और अगर हम बात करें एडवांस लेवल के लैपटॉप के प्राइस की Laptop Kitne Ka Aata Hai तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा इसका प्राइस आपको ₹70000 से लेकर ₹200000 Rupaye तक का हो सकता है या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है |

आप इस लैपटॉप की मदद से कोई भी कठिन काम चुटकियों में कर सकते हैं और आपका लैपटॉप कभी हैंग भी नहीं होगा जाहिर सी बात है जब इतने पैसे लगेंगे तो लैपटॉप हैंग कैसे होगा क्योंकि उसके अंदर processor, ram, hard disk, ssd, display graphics, battery life, screen resolution सब कुछ एडवांस लेवल का आपको देखने को मिलेगा |

अभी आप कुछ ज्यादा नहीं कमा रहे हैं या फिर आपका इनकम सोर्स बहुत कम है और आपकी फैमिली ज्यादा पैसे अफोर्ड नहीं कर सकती है तो आप एक बेसिक लैपटॉप ले लीजिए जिसकी मदद से आपके छोटे-मोटे काम आसानी से हो जाएंगे |

तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में अच्छे से समझ लिया होगा कि कौन सा लैपटॉप आपको लेना है और लैपटॉप कितने रुपए तक का आता है मैंने यहां पर आपको छोटे से लेकर बड़े तक के लैपटॉप की जानकारी दी है |

अब दोस्तों आपको जिस काम के लिए लैपटॉप लेना है आप आसानी से अपने बजट के अनुसार और अपने काम को देख कर अपने पसंद का लेपटॉप खरीद सकते हैं |

Final Words

दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Laptop Kitne Ka Aata Hai आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताना और आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट कर दीजिए हम आपको अवश्य रिप्लाई देंगे मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

Previous articleHow To Delete Snapchat Account Permanently On Android स्नैपचैट अकाउंट डिलीट 2023
Next articleHp Ka Laptop Kitne Ka Aata Hai एचपी का लैपटॉप कितने रुपए का आता है
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here