Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले

0

Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le दोस्तों आपके पास जियो फोन है और आप अपने जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको जियो फोन में स्क्रीनशॉट लेने के फीचर के बारे में बताऊंगा |

जैसा कि दोस्तों आपको पता है हम हर प्रकार के एंड्राइड फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं Power Batton पावर बटन और Volume Down हमको एक साथ दबा कर अगर आप ऐसा अपने जियो फोन में कर रहे हो तो दोस्तों आप स्क्रीनशॉट नहीं ले पाओगे और

आपने बहुत सारी वीडियो देखी होगी जिनके अंदर आपको यही तरीका बताया जाता है पर असल में यह तरीका काम नहीं करता चली जानते हैं जिओ फोन में स्क्रीनशॉट किस प्रकार ले सकते हैं |

jio phone mein screenshot kaise le

Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le

दोस्तों जिओ फोन एंड्रॉयड की तरह काम नहीं करता कि आप चैट से power + volume पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को दबाकर एक साथ स्क्रीनशॉट ले सकें जिओ फोन KaiOS पर आधारित है जिस कारण से इसमें बहुत सारी पिक्चर नहीं दिए गए हैं जैसे कॉल रिकॉर्डिंग किसी भी फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालना और स्क्रीनशॉट लेना यह फीचर आपको जियो फोन में नहीं मिलेंगे |

दोस्तों आप अपने Jio Phone जियो फोन की मदद से किसी भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो वह आप आसानी से ले सकते हैं आपको जिस पर पेज का स्क्रीनशॉट लेना है आपको उस वेबपेज के यूआरएल को कॉपी कर लेना है और उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं उसकी मदद से आप आसानी से अपने जियो फोन में स्क्रीनशॉट ले पाओगे |

  1. सबसे पहले अपने Jio Phone जियो फोन में वेब ब्राउज़र ओपन करें |
  2. अब आपको उस वेब पेज को ओपन करना है आप जिस पर पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और उसका यूआरएल कॉपी कर ले |
  3. अब फिर से आपको गूगल पर जाना है और screenshotmachine.com यह सर्च करके इस वेबसाइट पर जाना है |
  4. यहां पर जाने के बाद आपको अपना URL पेस्ट करना है और Capture कैप्चर पर क्लिक करें |
  5. अब आपके वेब पेज का स्क्रीनशॉट आपके जिओ फोन में लिया जा चुका है आप उसे गैलरी में जाकर देख सकते हैं |

अगर दोस्तों आप के जियो फोन में यह वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है तो आप अपने जियो फोन में गूगल ओपन करके Online screenshot taker ऑनलाइन स्क्रीनशॉट ट्रैक कर लिख कर सर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको यहां पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप अपना युवा दल पेस्ट करके अपने जियो फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हो |

जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले

दोस्तों इस तरीके की मदद से आप अपने जियो फोन के इंस्टाग्राम पेज फेसबुक पेज और किसी भी वेबसाइट पेज के यूआरएल का वहां डालकर Screenshot स्क्रीनशॉट ले सकते हो पर आप अपने जियो फोन की होम स्क्रीन का या व्हाट्सएप मैसेज का यह किसी भी प्रकार की सेटिंग का जियो फोन में डायरेक्ट स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं |

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं जियो फोन के अंदर किसी भी तरीके से आप व्हाट्सएप चैट यह जियो फोन की डिस्प्ले का screenshot स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हां आप अगर किसी वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए तरीके की मदद से अपने जियो फोन में आसानी से स्क्रीनशॉट ले पाओगे |

अंतिम शब्द

आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से Jio Phone Mein Screenshot Kaise Le आपको पता लग गया होगा कि आप जियो फोन के अंदर स्क्रीनशॉट ले सकते हो या नहीं ले सकते हो अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

जिओ कीपैड फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?

दोस्तों आपके पास जिओ कीपैड फोन है और आप उसके अंदर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो दोस्तों आप अपने जिओ कीपैड फोन के अंदर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते क्योंकि जिओ कीपैड फोन KaiOS आधारित है इसके अंदर स्क्रीनशॉट लेने का फीचर नहीं दिया गया है

फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?

दोस्तों अगर आप अपने फोन में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप पावर बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबाए आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं जैसे आपको कोई व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट लेना है या फिर फेसबुक चैट का स्क्रीनशॉट लेना है तो आपको अपने स्मार्टफोन में पावर बटन और वॉल्यूम की को एक साथ दबाना है आपका स्क्रीनशॉट लिया जाएगा

Previous articleJio Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाये
Next articleOreo Tv Apk Free IPL Download ओरियो टीवी ऐप 2023
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here