E Shram Card Kaise Banaye ई श्रम कार्ड कैसे बनाए घर बेठे मोबाइल से 2023

0

E Shram card kaise banaye आप अपने लिए ई श्रम कार्ड अपने मोबाइल फोन से घर बैठे बनाना चाहते हैं तो किस प्रकार आप ई श्रम कार्ड बना सकते हैं बिना सीएससी सेंटर जाए आज इस पोस्ट में हम आप को सिखाने वाले हैं पोस्ट पूरा ध्यानपूर्वक पढ़िए आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाएगी Health Card Kaise Banaye

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं भारत सरकार ने हाल ही में एक नया पोर्टल लांच किया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हो

इससे पहले यह सुविधा सिर्फ सीएससी सेंटर के पास थी आपका ई श्रम कार्ड सीएससी सेंटर के द्वारा बनाया जाता था तो चलिए जानते हैं दोस्तों हम ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं |

e shram card kaise banaye

E Shram Card Kaise Banaye ई श्रम कार्ड कैसे बनाए

दोस्तों आपको अपना यह E shram card बनाना है तो आपके पास आपका आधार नंबर और आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए फिर आप आसानी से ही ई श्रम कार्ड बना सकते हैं |

मैं आपको यहां पर सरकार द्वारा नया पोर्टल लांच किया हुआ इस ई श्रम कार्ड का उसका लिंक दूंगा आपको वहां पर जाकर अपने ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा देना है रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका ही ई श्रम कार्ड कुछ समय बाद वेरीफाई होगा और आपको मिल जाएगा |

e shram card kaise banaye अगर दोस्तों आपका ई श्रम कार्ड पहले बन चुका है और आप अपने ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में जान सकते हो कि ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आप आयुष्मान भारत कार्ड यानी E shram card ई श्रम कार्ड या हेल्थ कार्ड की मदद से हर साल 500000 तक का अपना इलाज बिल्कुल फ्री में करा सकते हो |

आप यह कार्ड अपने आप बना सकते हो आपको सीएससी जाकर केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं है आप खुद से अपने केवाईसी भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए पोर्टल की मदद से कर पाओगे |

इस नये पोर्टल की मदद से ई श्रम कार्ड के अंदर आप अपने घर के बाकी बचे हुए सदस्य जिनका नाम अभी तक इस ई श्रम कार्ड में नहीं जोड़ा गया है तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपने घर के सभी सदस्यों के नाम ही श्रम कार्ड में जोड़ सकते हैं |

इसके साथ ही दोस्तों आप इस नए पोर्टल में अपने गांव के सभी लाभार्थी यानी जिनके अभी तक आयुष्मान भारत कार्ड E shram card ई श्रम कार्ड बन गए हैं उनकी लिस्ट भी आप यहां से देख सकते हो |

योजना का नामई श्रम कार्ड
मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
पोर्टलhttps://setu.pmjay.gov.in/setu/
Registration typeOnline
पात्रता/eligibilityअसंगठित मजदुर
Last DateNone
Helpdesk No.14555
नागरिकताभारतीय

E shram Card Online Apply Health Card Kaise Banaye

दोस्तों आयुष्मान भारत कार्ड के नए पोर्टल का लिंक मैं आपको नीचे दूंगा जैसे ही आप उस Link पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आयुष्मान भारत कार्ड का नई वेबसाइट ओपन हो जाएगी जहां पर आपको तीन बटन दिखाई देंगे

  • Register Yourself & Search Beneficiary
  • Do Your eKYC & wait for Approval
  • Download Your Ayushman Card

आप इस पोर्टल से आसानी से अपना ही श्रम कार्ड रजिस्टर कर सकते हैं केवाईसी कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं |

दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन से ही ई श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें आप कुछ सेकंड में अपना ही ई श्रम कार्ड आसानी से रजिस्टर कर पाओगे |

  1. सबसे पहले आपको श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर क्लिक करें
  2. अब आपके सामने ही श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खुल गई है जिसमें आपको नीचे तीन बटन दिखाई देंगे आपको यहां Register पर क्लिक करना है |
  3. यहां पर अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और आपका आधार नंबर डालना है फिर आपको सम्मिट बटन पर क्लिक करना है |
  4. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल गया है जिसके अंदर आपकी पूरी जानकारी दी गई है |
  5. अब आपको इस फॉर्म को नीचे दिए गए समिट बटन पर क्लिक करना है |
  6. इस प्रकार से आपकी लॉगिन आईडी बन जाती है |

इस प्रकार दोस्तों आप अपने लिए श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो और कुछ समय बाद आपका ही श्रम कार्ड वेरीफाई हो जाता है तो आप उसे अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें |

श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है?

श्रम कार्ड आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे बना सकते हो या फिर आप सीएससी सेंटर जाकर भी बनवा सकते हो

श्रम कार्ड कैसे बनाते हैं मोबाइल से?

श्रम कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए आपको ही श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन बदन बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर साथ रखना है और ओटीपी से वेरीफाई करना है

श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं 2023?

भारत सरकार ने हाल ही में श्रम कार्ड के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपना ही श्रम कार्ड बना सकते हो और यह श्रम कार्ड के लिए खुद से केवाईसी कर सकते हो |

आज आपने सिखा ई श्रम कार्ड कैसे बनाए

आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से E shram card kaise banaye आप सीख गए होंगे कि आप ऑनलाइन ही श्रम कार्ड कैसे बना सकते हैं यह मोबाइल ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे धन्यवाद |

Previous articleHow To Take Screenshot in Samsung Mobile Any Model सैमसंग फोन में स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके
Next articleSabar Koti Sad Song Album Singal Trick List
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here