Computer Me Kya Kya Hota Hai कंप्यूटर में क्या क्या होता है दोस्तों आप एक कंप्यूटर बनाने की सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर में क्या-क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज इस पोस्ट में मैं आपको कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेंट (सामान) के बारे में बताने वाला हूं कि आखिर कंप्यूटर के अंदर कौन-कौन से कॉम्पोनेंट यूज़ होते हैं जिसकी मदद से एक कंप्यूटर बनकर तैयार होता है |
दोस्तों आपने बहुत ही अच्छा फैसला लिया है खुद से अपना कंप्यूटर तैयार करने का क्योंकि अगर आप मार्केट से जाकर बना बनाया हुआ कंप्यूटर लेते हैं तो उसमें आपको अच्छा खासा चूना लग सकता है क्योंकि आपको कंप्यूटर की कॉम्पोनेंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती इस वजह से कंप्यूटर शॉप वाला आपको कुछ भी चिपका सकता है |
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ लेते हो तो आप आसानी से जान जाओगे कि कंप्यूटर के अंदर कौन कौन से कॉम्पोनेंट यूज़ होते हैं और आप कभी भी किसी दुकानदार से धोखा नहीं खाओगे और ना ही आप ज्यादा पैसे लूट आओगे क्योंकि आपको हर कॉम्पोनेंट का पता होगा और आप उसका प्राइस भी आसानी से पता कर पाओगे जिस वजह से दुकानदार आपको चुना नहीं लगा पाएगा |
चलिए दोस्तों आपकी सहायता करते हैं आपका कंप्यूटर तैयार करने में वैसे दोस्तों जिसे आप कंप्यूटर बोल रहे हो वह एक प्रकार की मशीन होती है जिसमें हर प्रकार के कॉम्पोनेंट का उपयोग करके उसे कंप्यूटर बोला जाता है |
Contents
Computer Me Kya Kya Hota Hai कंप्यूटर में क्या क्या होता है
दोस्तों एक कंप्यूटर तैयार करने में बहुत सारे कॉम्पोनेंट का उपयोग किया जाता है जैसे मदर बोर्ड, रैम, हार्ड डिक्स, एसएसडी, प्रोसेसर, ग्राफिक कार्ड इन सभी को मिलाकर हम एक कंप्यूटर तैयार करते हैं वैसे दोस्तों कंप्यूटर तैयार करने से पहले आपको अपनी पॉकेट का बजट देख लेना है क्योंकि एक अच्छा कंप्यूटर तैयार करने में आपके लाखों रुपए खर्च हो सकते हैं
अगर आप अभी स्टूडेंट हैं और आप एक काम चलाओ कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो मैं आपको यहां पर ₹20000 में एक अच्छा कंप्यूटर तैयार करके दिखाने वाला हूं जो आप कॉम्पोनेंट उपयोग करोगे उनकी मदद से आप अच्छा खासा काम अपने कंप्यूटर पर कर पाओगे |
Windows 11 ISO File Kaise Download Karen
Windows 10 Kaise Download Karen विंडोज़ 10 iso File
Computer All Components Name
- Computer Case
- Monitor or Visual Display Unit (VDU)
- Motherboard
- Central Processing Unit (CPU)
- Graphics Card (GPU)
- Random Access Memory (RAM)
- Sound Card
- Hard Drive
- Solid State Drive (SSD)
- Power Supply Unit (PSU)
- Keyboard
- Mouse
- Computer Speakers
ऊपर बताई गई सभी Components की मदद से आप अपना एक अच्छा खासा कंप्यूटर तैयार कर सकते हो दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर तैयार करने से पहले कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए
Budget Computer PC Under 20000
अगर आप एक बजट कंप्यूटर तैयार करना चाहते हो तो आपको कभी भी ग्राफिक कार्ड नहीं लेना है आपको एक ऐसा सीपीयू लेना है जिसके अंदर ग्राफिक हो आपको इंटेल के बहुत सारे ऐसे सीपीओ मिल जाएंगे जिसके अंदर इनबिल्ट ग्रैफिक मिलते हैं ऐसे में आप अपने लिए इंटेल का i5 6th जनरेशन सीपीयू का उपयोग कर सकते हो जो आपको आपके बजट के हिसाब से कम कीमत में मिल जाएगा कंप्यूटर के सभी पार्ट आप Amazon खरीद सकते हो |
इसके साथ ही दोस्तों आपको Motherboard मदरबोर्ड भी बजट को देखते हुए लेना होगा जिसके अंदर कम से कम आपको रैम डालने के लिए 2 solt मिले
इसके साथ ही दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर के लिए एक ठीक-ठाक सी केस Boday लेनी होगी
- Computer Case 600 से 800 के बिच की लेना |
- CPU (Intel® Core™ i5-6600 Processor) इस में आपको ग्राफिक साथ में मिल जायेंगे ये ले लेना |
- Motherboard ये वाला लेना ZEBRONICS ZEB-G41-D2S Motherboard आपको 2500 के आस पास मिल जायेगा |
- PSU आप ANT ESPORTS VS400L VALUE SERIES POWER SUPPLY ये ले लेना जो 1200 तक मिल जाएगी
- Hard Disk Satta 500Gb तक ले लेना जो 1500 तक मिल जाएगी |
- Primary Storage के लिए यानि विंडोज डालने के लिए 128GB Satta SSD ये लेना Consistent CTSSD 128 GB जो आपको 1200 में मिल जाएगी |
- LED Moniter आप (ZEBRONICS Zeb-V19Hd 18.5 Inch (46.99 cm) Led Monitor with Supporting Hdmi )ये वाला ले लेना जो आपको 6000 तक मिल जायेगा |
- Keyboard Mouse ये वाला लेना सस्ता और आछा भी है (Zebronics Wired Keyboard and Mouse Combo with 104 Keys and a USB Mouse with 1200 DPI – JUDWAA 750) 500 तक मिल जायेगा |
अब दोस्तों आपका एक अच्छा खासा कंप्यूटर तैयार हो गया है जो आप ₹20000 में बना पाओगे इस कंप्यूटर की मदद से आप अपने सभी काम अच्छे से कर पाओगे क्योंकि हमने इसके अंदर प्राइमरी स्टोरेज स्टोरेज में एसएसडी लगा दी है इस वजह से आपका कंप्यूटर फास्ट भी चलेगा
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों Computer Me Kya Kya Hota Hai कंप्यूटर में क्या क्या होता है आप इस पोस्ट को पढ़कर जान पाए होंगे कि आखिर कंप्यूटर को तैयार करने में कौन-कौन से कॉम्पोनेंट लगते हैं या फिर कंप्यूटर के अंदर क्या-क्या होता है मैंने जो आपको कंप्यूटर तयार करके दिखाया है दोस्तों इस कंप्यूटर को मैंने पिछले कई सालों तक उपयोग किया है और
इस कंप्यूटर ने मुझे बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस दिया है इसीलिए दोस्तों मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपना एक बजट वाला अच्छा खासा कंप्यूटर बना सके इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवालिया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
कंप्यूटर के अंदर क्या क्या होता है?
एक कंप्यूटर में मॉनिटर कीबोर्ड माउस स्पीकर यह सभी होते हैं इसके साथ ही दोस्तों कंप्यूटर के अंदर आपको Processor, Disk Drive, SMPS, CPU Fan, Motherboard, RAM, ROM, GPU, SSD आदि देखने को मिलते हैं
कंप्यूटर के पार्ट्स कितने होते हैं?
आपके कंप्यूटर में 4 पार्ट होते हैं और इनके अंदर सभी के अंदर अलग-अलग कॉम्पोनेंट यूज होते हैं
Input Devices : Mouse, Keyboard, Scanner
Output Devices : Monitor, Speaker, Printer
Cabinet Case : Motherboard, CPU, GPU, Memory, Power Supply Unit,
Storage device : Floppy Disk Drive, Hard Disk Drive, CD or DVD Drive
इन सब के बारे में आप इस पोस्ट में पूरा पढ़ सकते हैं
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?
दोस्तों आप कंप्यूटर का पूरा नाम जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता देता हूं कंप्यूटर का पूरा नाम बहुत ही लंबा है जिससे आप (कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च) COMPUTER (कंप्यूटर) Ka Full Form: Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational research