App Delete Kaise Karen ऐप डिलीट कैसे करें

App Kaise Delete Karen दोस्तों आज आप सीखोगे ऐप डिलीट कैसे करें क्या होता है दोस्तों कई बार हमारे मोबाइल फोन में बहुत ज्यादा app इंस्टॉल हो जाते हैं हमें जो भी अच्छा लगता है

हम उस ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं और इसकी वजह से हमारा मोबाइल फोन slow काम करने लग जाता है यानि की थोड़ा hang होने लग जाता है हम जो भी ऐप को ओपन करते हैं वह जल्दी से खुल नहीं पाता है और हमारा फोन रुक रुक कर चलता है तो

दोस्तों हमारे मोबाइल फोन में कुछ ऐसी एप्लीकेशन होती है जो जल्दी से डिलीट नहीं होती तो आपको इसकी जानकारी भी इस पोस्ट के अंदर मिल जाएगी कि डिलीट ना होने वाली एप्लीकेशन को भी डिलीट कैसे करें

दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ऐप जिनका उपयोग आपका इस समय से नहीं कर रहे हैं और आपके मोबाइल फोन में वह ऐप पड़े हुए हैं तो आज दोस्तों आप सीखो गे एप कैसे डिलीट करें ताकि आपका मोबाइल फोन बिल्कुल फास्ट हो जाए और अच्छे तरीके से काम करें |

app kaise delete karen

ऐप डिलीट कैसे करें App Kaise Delete Karen

दोस्तों जो मैं तरीका बताने वाला हूं इस तरीके से आपके पास किसी मर्जी कंपनी का मोबाइल फोन है आप उस मोबाइल फोन के अंदर आप आसानी से app delete कर पाओगे दोस्तों app delete करने के दो तरीके हैं मैं आपको इस पोस्ट में दोनों तरीके के बारे में बताऊंगा |

ऐप डिलीट करने का पहला तरीका

  1. दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में होम बटन को दबाओगे तो आपके सामने सभी ऐप आ जाएंगे |
  2. अब जो ऐप आप काफी समय से उपयोग नहीं कर रहे उस ऐप को ढूंढना है |
  3. उस ऐप के ऊपर आपको क्लिक करके रखना है |
  4. अब आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएंगे Uninstall, App info, Edit home screen आपको यहां App Uninstall पर क्लिक करना है |
  5. और आपका अनचाहा ऐप डिलीट हो जाएगा |

देखा दोस्तों कितना आसान है किसी भी ऐप को अपने मोबाइल फोन से डिलीट करना |

दूसरा तरीका ऐप डिलीट करने का

आप अगर इस पहले तरीके से अप्प डिलीट नहीं कर प् रहे है तो दोस्तों ये तरीका भी बिकुल आसन है आप इस तरीके से भी किसी भी एप्लीकेशन अप्प को आसानी से अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर सकते हो

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store को ओपन कर लेना है |
  2. अब आपको राइट साइड कॉर्नर पर आपकी Gmail Id की आइकॉन फोटो दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  3. जैसेही आप Gmail ID जीमेल आईडी के आइकॉन फोटो पर क्लिक करोगे तो आपके सामने काफी ऑप्शन आएंगे पर आपको यहां पर Manage apps & device पर क्लिक करना है |
  4. अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे Overview और Manage आपको Manage पर क्लिक करना है
  5. अब आपको यहां पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Installed, Updates available, Game आपको यहां पर Installed  पर क्लिक करना है |
  6. अब आपके सामने जितने भी एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल है वह सभी आपके सामने आ जाएगी आपको उन में से वह एप्लीकेशन चुनना है जो एप्लीकेशन आप उपयोग नहीं करते हैं और उस एप्लीकेशन पर क्लिक करना है |
  7. जैसे ही आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करोगे तो आपको वहां पर Uninstall का बटन दिखाई देगा आपको उस Uninstall पर क्लिक करना है और इस प्रकार से आपका जो ऐप आप डिलीट करना चाहते हैं वह आसानी से डिलीट हो जाएगा |

दोस्तों अगर आपको अच्छी तरीके से समझना है तो आप हमारे द्वारा बनाई गई यह वीडियो देख सकते हैं आपको इस वीडियो में बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया गया है कि अपने मोबाइल फोन से किसी भी ऐप को डिलीट कैसे करें |

App Delete Nahi Ho Raha Hai

दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन में app delete nahi ho raha hai कोई ऐसा एप्लीकेशन है जो डिलीट नहीं हो पा रहा है और आप उस एप्लीकेशन को डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारी पूरी वीडियो देख लीजिए |

उसके अंदर आपको बताया गया है कि जो एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन से आसानी से डिलीट नहीं होता उस एप्लीकेशन को यानि की उस ऐप को हम कैसे डिलीट कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आपने ऐप डिलीट कैसे करें अपने स्मार्टफोन के अंदर ऐप डिलीट कैसे करें आसानी से सीख लिया होगा और आपको अपने मोबाइल फोन से Aap kaise delete kare  करना आ गया होगा अगर

दोस्तों इस पोस्ट के बारे में आपका का कोई सवाल यह सुझाव है आप हमें कमेंट कर सकते हैं और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको आगे भी ऐसी नई नई जानकारी मिलती रहे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

Mobile Phone Me Ringtone Lagane Wala App Download

Pan Card Free Me Online Apply Kaise kare

Bootable Pendrive Kaise Banaye

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Leave a Comment