Instagram Story Download Kaise Kare इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हो और वहां पर आपको आपके किसी रिलेटिव फ्रेंड या फिर आपके Follower की कोई Story Video, reels video आपको पसंद आ जाती है और आपका मन होता है कि इसे
अपने मोबाइल फोन में download किया जाए और आप उसे आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं अगर डाउनलोड कर भी लेते हैं तो उसके अंदर आपको म्यूजिक नहीं मिलता है क्योंकि Instagram के अंदर स्टोरी पोस्ट रिल सेव का ऑप्शन है |
अगर हम उसके द्वारा किसी भी स्टोरी रिल या वीडियो को सेव करते हैं तो वीडियो आपके मोबाइल फोन में सेव जरूर हो जाती है पर उसका म्यूजिक गायब हो जाता है तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे कि किस प्रकार आप अच्छे तरीके से Instagram की story को अपने मोबाइल फोन में म्यूजिक के साथ download kaise kare कर सकते हो |
Contents
Instagram Story Download Kaise Kare
दोस्तों इंस्टाग्राम की story को डाउनलोड करना कोई खास मुश्किल काम नहीं है अगर आप मेरे बताए गए नियम फॉलो करोगे तो आप कुछ ही सेकंड में अपने पसंद की कोई भी instagram story video चुटकियो में डाउनलोड कर कर पाओगे |
दोस्तों इंस्टाग्राम की किसी भी story को download करने से पहले आपको इन बातों का पता होना चाहिए तभी आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड कर पाओगे |
सबसे पहली बात दोस्तों आप जिस प्रोफाइल से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं वह प्रोफाइल प्राइवेट नहीं होनी चाहिए वह एक पब्लिक प्रोफाइल होनी चाहिए जिसे सब देख सकें आप किसी भी प्राइवेट प्रोफाइल से स्टोरी डाउनलोड नहीं कर सकते |
इसके साथ ही अगर आप instagram से डायरेक्ट किसी स्टोरी को अपने मोबाइल फोन में save करते हो तो उसका music गायब हो जाता है तो आपको इंस्टाग्राम से डायरेक्ट किसी भी story को save नहीं करना है फालतू में अपने मोबाइल के स्टोरेज को मत भरे |
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें With Music
- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें |
- अब आपको जिस प्रोफाइल की स्टोरी डाउनलोड करनी है उस स्टोरी को ओपन करें |
- यहां पर आपको ऊपर 3dot दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करके स्टोरी का लिंक कॉपी करना है |
- अब आपको इस स्टोरी को अपने मोबाइल फोन में म्यूजिक के साथ डाउनलोड करना है तो अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें |
- अब गूगल क्रोम ब्राउजर में publer.io इस वेबसाइट को ओपन करें और इस वेबसाइट पर अपने स्टोरी का लिंक पेस्ट कर दें |
- अब आपको नीचे स्टोरी डाउनलोड करने का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपके मोबाइल फोन में आपके पसंद की स्टोरी सेव हो जाएगी |
- अब आप अपने मोबाइल फोन की गैलरी में उस स्टोरी वीडियो को चला कर देख सकते हैं उसके साथ आपको म्यूजिक भी मिला है |
इस प्रकार से दोस्तों आप किसी भी इंस्टाग्राम स्टोरी को म्यूजिक के साथ आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का तरीका
दोस्तों मैंने आपके लिए एक वीडियो बनाया है इस वीडियो को देखकर आप आसानी से अपने पसंद की किसी भी स्टोरी को instagram story को download कर पाओगे वीडियो जरूर देखें ताकि आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े |
- आपको इस लिंक saveinsta.app को यहां से कॉपी कर लेना है |
- अपने मोबाइल फोन के Chrome Browser में जाए और ओपन करें |
- अब जो आपने लिंक कॉपी किया है कि इस लिंक को वहां पर पेस्ट करें और इस वेबसाइट को ओपन करें |
- अब आपको अपना instagram ओपन करना है |
- आपको जो story पसंद है वह स्टोरी को चलाना है |
- आपको इस स्टोरी के ऊपर 3dot दिखाई देंगे उन पर क्लिक करना है |
- यहां से आपको उस स्टोरी का url कॉपी करना है |
- अब अपने मोबाइल फोन पर क्रोम ब्राउजर में ओपन वेबसाइट पर जाना है |
- और जो आपने इंस्टाग्राम से यूआरएल कॉपी किया है उस url को इस वेबसाइट में पेस्ट करना है |
- अब आप जो स्टोरी डाउनलोड करना चाहते थे वह स्टोरी आपके सामने आ गई है |
- स्टोरी के नीचे दिए गए सेव वीडियो पर लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो गई है आप इसे देख सकते हैं |
तो दोस्तों जैसे मैंने ऊपर आपको बताया कि आप अपने पसंद की किसी भी इंस्टाग्राम स्टोरी को चुटकियो में डाउनलोड कर सकते हो हो गई ना डाउनलोड |
दोस्तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि आपको आगे ऐसी जानकारी मिलती रहे और आपको खुद से खोजना ना पड़े |
अंतिम शब्द
दोस्तों आज Instagram Story Download Kaise Kare इस पोस्ट में मैंने आपको सिखाया कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हो Instagram Story Download Kaise Kare इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें अगर दोस्तों आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप आपको जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करूंगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
इंस्टाग्राम की स्टोरी गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?
इंस्टाग्राम स्टोरी को गैलरी में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उस स्टोरी का लिंक कॉपी करना होगा और उसके बाद saveinsta.app इस वेबसाइट पर जाकर उस लिंक को पेस्ट करें वह स्टोरी वहां से डाउनलोड करें आपके मोबाइल फोन में सेव हो जाएगी |
इंस्टाग्राम से स्टोरी कैसे सेव करें?
सबसे पहले उस स्टोरी को ओपन करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं अब आपको यहां पर नीचे 3 डॉट बटन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें और आपके सामने फ़ोटो/वीडियो सहेजें टैप करें सेव स्टोरी का बटन आ जाएगा |
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप है?
Insaver app इस एप्लीकेशन की मदद से आप इंस्टाग्राम स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही इंस्टाग्राम की रील को भी डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टाग्राम की वीडियो को भी इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
स्टोरी सेवर से स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है वहां से Story Saver For Instagram इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है डाउनलोड हो जाने के बाद आप इंस्टाग्राम की स्टोरी रियल वीडियो इन सब का लिंक कॉपी करके इस वेबसाइट पर डाल कर उन वीडियो रील को म्यूजिक ही साथ डाउनलोड कर पाएंगे |