Windows 10 Kaise Download Karen अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज 10 इंस्टॉल करना चाहते हैं तो दोस्तों इसके लिए आपको विंडोज टेन की आईएसओ फाइल डाउनलोड करनी होगी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार से Windows 10 iso File Kaise Download Kare विंडोज टेन की ओरिजिनल आईएसओ फाइल माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड हो सकते हो |
दोस्तों आपको यहां पर एक बात बताना चाहता हूं कि आपको जब भी विंडो की कोई फाइल डाउनलोड करनी है तो आपको विंडो बनाने वाली कंपनी Microsoft माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करनी चाहिए अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या टूल या किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से विंडो 10 की आईओएस फाइल डाउनलोड करते हैं तो उसके अंदर वायरस आ जाता है
जिसकी वजह से आपका लैपटॉप या कंप्यूटर खराब हो सकता है इसके साथ ही दोस्तों आपका लैपटॉप या कंप्यूटर हैक हो सकता है जिसकी वजह से आपकी कंप्यूटर की सारी फाइलें कोई हैककर चोरी कर सकता है और इससे आप को भारी नुकसान हो सकता है इसलिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन टूल या वेबसाइट से बचना चाहिए जो आपको बिल्कुल फ्री में Windows 10 Download विंडो टेन डाउनलोड करने का लिंक देता है चलिए जानते हैं आप किस प्रकार से माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से windows 10 डाउनलोड करोगे |
Contents
Windows 10 iso File Kaise Download Kare
दोस्तों विंडो टेन को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से यहाँ पर में आपको दोनों ही तरीके बताने वाला हूँ आपको जो पसंद आये आप उस तरीके से विंडोज डाउनलोड कर सकते हो
पहला तरीका है जिसके अंदर आपको माइक्रोसॉफ्ट आपको एक टूल प्रोवाइड करेगा उस टूल को आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना है उसके बाद आप उस टूल की मदद से विंडोज टेन की आईएसओ फाइल डाउनलोड कर पाओगे |
Windows 10 Launch Date | Windows 10 Extended End Date |
29 July 2015 | — |
दूसरा तरीका है दूसरा तरीका है डायरेक्ट विंडो टेन की आइसो फाइल डाउनलोड करने का इसके लिए दोस्तों मैंने वीडियो बनाई हुई है आप नीचे दी गई वीडियो को देखकर आसानी से समझ पाओगे कि आप विंडो टेन को विंडो टेन की आईएसओ फाइल को डायरेक्ट क्लिक करके कैसे डाउनलोड कर सकते हैं |
दोस्तों विंडोज 10 टेन डाउनलोड करने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि विंडो टेन की आईएसओ फाइल कम से कम 5 से 6 जीबी की है इसलिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आपकी विंडो की आईएसओ फाइल जल्दी डाउनलोड हो पाए और आपके पास इतना इंटरनेट डाटा होना चाहिए आपके मोबाइल में 6 जीबी डाटा होगा तभी आप Windows 10 Download विंडो की आईएसओ फाइल डाउनलोड कर पाओगे
एक बात और बता देता हूं दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट विंडो टेन की आइसो फाइल डाउनलोड करने का जो लिंक देता है वह 24 घंटे तक ही वैलिड रहता है अगर आप 24 घंटे के अंदर अपने विंडो फाइल को पूरा डाउनलोड कर लेते हैं तो अच्छा है अगर आपकी विंडो डाउनलोड करते समय आपका इंटरनेट खत्म हो जाता है और आप सोचते हैं कि हम दूसरे दिन इस मोबाइल को नेट से डाउनलोड कर लेंगे तो Download Windows 10 आप ऐसा नहीं कर पाओगे 24 घंटे के बाद आप उस लिंक से विंडो टेन को डाउनलोड करोगे तो आपके विंडो टेन शुरुआत से डाउनलोड होने लगेगी
इसलिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना है और अपने पास पर्याप्त मात्रा में इंटरनेट डाटा रखना है ताकि आपकी विंडो टेन की आईएसओ फाइल 24 घंटे के अंदर पूरी डाउनलोड हो जाए |
Windows 10 Offical Website | Link |
Windows 10 Microsoft | Click |
Windows 10 Download | Click |
Windows 10 ISO File Kaise Download Karen
यहां पर मैं जो आपको तरीका बताने वाला हूं वह तरीका लीगल तरीका है और ओरिजिनल वेबसाइट से हम विंडोज टेन को डाउनलोड करेंगे Download Windows 10 विंडो टेन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
- पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और गूगल खोले |
- अपने क्रोम ब्राउजर में गूगल में Microsoft windows 10 download यह लिखकर सर्च करना है |
- यहां पर आपके सामने माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से विंडोज 10 डाउनलोड करने का पहला लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- अब आपको यहां पर इस पेज पर 3 डाउनलोड बटन दिखाई देंगे आपको पहले डाउनलोड बटन पर क्लिक करके माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डाउनलोड टूल डाउनलोड करना है और उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करना है |
- कंप्यूटर या लैपटॉप में यह टूल इंस्टॉल होने के बाद ऑटोमेटिक ओपन होगा आपको इसकी ट्रूम एंड कंडीशन को असेफ्त करना है |
- यहां पर आपके सामने विंडोज 10 की 32 बिट वर्जन और 64 बिट वर्जन दोनों दिखाई देंगे आपको अपने सिस्टम के हिसाब से विंडो टेन का आईएसओ फाइल वर्जन के हिसाब से डाउनलोड करना है |
- जैसे ही आप 64 बिट पर क्लिक करोगे तो आपकी विंडोज 10 टेन की आईएसओ फाइल डाउनलोड होने लग जाएगी |
इस प्रकार से दोस्तों आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर के अंदर विंडो टेन को डाउनलोड कर सकते हो पर आपको एक बात और बता देता हूं विंडो 10 डाउनलोड होने के बाद आप इसे डायरेक्ट अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में नहीं डाल सकते इसके लिए आपको एक बूटेबल पेनड्राइव बनाना होगा
उस पेनड्राइव की मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो टेन को इंस्टॉल कर पाओगे बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए मैंने हमारे यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाया है आप उस वीडियो को देखकर बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों Windows 10 Kaise Download Karen इस पोस्ट को पढ़कर आप सीख गए होंगे कि विंडो टेन की आईएसओ फाइल कैसे डाउनलोड कर सकते हैं वह भी windows की ऑफिशियल वेबसाइट से बिल्कुल फ्री में अगर आपको विंडो टेन की आईएसओ फाइल डाउनलोड करते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो
आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे दोस्तों इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
क्या फुल विंडोज 10 फ्री है?
दोस्तों विंडो टेन पूरी तरह से फ्री नहीं है आप इसका फ्री ट्रायल वर्जन उपयोग कर सकते हो अगर आपको विंडो 10 टेन पूरी तरह से एक्टिवेट करनी है तो इसके लिए आपको विंडो टेन की प्रोडक्ट की चाहिए होगी तभी आप विंडो टेन को अच्छी तरीके से उपयोग कर पाओगे इसके साथ ही दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने सिस्टम पर विंडो टेन को एक्टिवेट कर सकते हो
दूसरे पीसी से विंडोज़ 10 कैसे स्थापित करें
दोस्तों आप किसी दूसरे पीसी से विंडो टेन को स्थापित नहीं कर सकते आपको सबसे पहले विंडो टेन की आईएसओ फाइल को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको एक बूटेबल पेनड्राइव बनानी होगी उस पेनड्राइव के अंदर आप विंडो की आईएसओ फाइल डालकर अपने सिस्टम जैसे आपका लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर विंडो टेन को इंस्टॉल करोगे उसके बाद आप विंडो टेन का उपयोग कर सकते हो
विंडोज़ 10 कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज 10 को डाउनलोड करना है तो मैंने आपको इस पोस्ट में पूरे अच्छे तरीके से बताया है और साथ ही आपको वीडियो बनाकर भी दिखाया है कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर विंडो 10 की आईएसओ फाइल को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हो तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं