Bijli Bill Kaise Check Kare Online Electricity

Bijli Bill Kaise Check Kare दोस्तों आज बात करते हैं Electricity के बिल के बारे में आज से कुछ साल पहले बिजली का बिल ऑफलाइन ही भरा जाता था जब तक अपने घर पर बिजली का बिल नहीं आता था तब तक हमें पता नहीं लगता था कि हमारा बिजली का बिल कितना आया है |

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई वैसे वैसे हर ऑफलाइन सिस्टम ऑनलाइन आ गया ठीक इसी प्रकार से बिजली विभाग भी ऑनलाइन आ गया है |

आज के समय में आप अपने Electricity बिजली का बिल अपने मोबाइल फोन से घर बैठे पता लगा सकते हो कि हमारा Bijli का Bill कितना आया है और हम घर बैठे ही अपने बिजली का बिल भुगतान कर सकते हैं हमें बिजली घर जाकर बिल भरने की जरूरत नहीं है |

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप अपने बिजली का bill online check कैसे कर सकते हैं चाहे आप भारत के किसी भी राज्य हो मैं आपको यहां पर सभी राज्यों के बिजली बोर्ड विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट की लिस्ट भी दूंगा |

आप उस लिस्ट की मदद से अपने राज्य का चुनाव करके अपने बिजली का बिल आसानी से चेक कर पाओगे और ऑनलाइन बिजली बिल भर पाओगे तो चलिए शुरू करते हैं और आपको सिखाते हैं |

Bijli Bill Kaise Check Kare online

How to check electricity bill

दोस्तों सबसे पहले एक बात जान लीजिए चाहे आप भारत के किसी भी राज्य से बिलॉन्ग करते हो अगर आपको अपने बिजली का बिल ऑनलाइन पता लगाना है कि आप का बिजली का बिल कितना आया है तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास आपका अकाउंट नंबर होना चाहिए तभी आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन भर पाओगे और ऑनलाइन चेक कर पाओगे |

Portal NameGodsunsat
Department NameUttar Pradesh Power Corporation Department
BeneficiaryCitizens of Uttar Pradesh State
BenefitChecking electricity bill, making electricity bill payment
ObjectivePaying electricity bill Bill downloading Other facilities
Official Websitegodsunsat.com

अब आप सोच रहे होगे यह अकाउंट नंबर क्या होता है दोस्तों जब आपका बिजली का मीटर लगाया जाता है तो आपको आपके बिजली का मीटर नंबर मिलता है ठीक उसी प्रकार से आपके मीटर नंबर के साथ साथ आपका बिजली विभाग में अकाउंट नंबर भी बनता है |

आपको यह अकाउंट नंबर आपके बिजली के बिल के ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा और अगर आपके पास अपना कोई पुराना बिजली का बिल नहीं है तो आप अपने बिजली का अकाउंट नंबर अपने नजदीकी बिजली बोर्ड में जाकर पता लगा सकते हैं |

इसके साथ ही आपके गांव में अगर कोई बिजली विभाग का लाइनमैन आता है तो आप उससे भी अपना अकाउंट नंबर पूछ सकते हो |

दोस्तों एक बात और जान लीजिए बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने के बहुत सारे तरीके हैं ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार बिजली का बिल ऑनलाइन भरने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे paytm, upi, google pay, Debit Card, Credit card, Net Banking, Customer service Point

मैं आपको यहां पर सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन पता लगाओगे कि कितना आया है |

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें

दोस्तों अगर आप Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपको अपना बिजली का बिल electricity bill check kaise kare ऑनलाइन चेक करना है या फिर ऑनलाइन भरना है तो बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको नीचे बताए गए नियम फॉलो करने होंगे और आप आसानी से अपने बिजली का बिल ऑनलाइन पता लगा पाओगे |

  1. आपको अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट चलाने के बाद क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है |
  2. सबसे पहले Uttar Pradesh Power Corporation LTD की वेबसाइट पर जाना होगा |
  3. आप इसे गूगल में भी सर्च कर सकते हैं या फिर यहां पर क्लिक करके https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm वेबसाइट पर जाएं
  4. अब आपको यहां पर बिल भुगतान/बिल देखें पर क्लिक करना है |
  5. यहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर डालना होगा |
  6. अकाउंट नंबर वाले कॉलम में अपना अकाउंट नंबर डालें |
  7. अब आपके सामने Image Verification एक कोड बना हुआ है उस कोड को दूसरे कॉलम में डालें |
  8. और Submit बटन पर क्लिक कर दें |
  9. यहां पर आपके सामने आपके बिजली का बिल आ जाएगा |
  10. बिल को ठीक से चेक कर लें इसमें आपका नाम और आपका पता सही है |
  11. आप इस बिल को नीचे दिए गए बटन से डाउनलोड कर सकते हैं |

Uttar Pradesh Bijli Helpline Number

  • PUVVNL Toll Free Number: 1800-180-5025
  • MVVNL Toll Free Number: 1800-180-0440
  • PVVNL Toll Free Number: 1800-180-3002
  • DVVNL Toll Free Number: 1800-180-3023

Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare

दोस्तों अगर आप Bihar बिहार में रहते हैं और आपको अपना बिजली का बिल electricity bill check kaise kare ऑनलाइन चेक करना है या फिर ऑनलाइन भरना है तो बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको नीचे बताए गए नियम फॉलो करने होंगे और आप आसानी से अपने बिजली का बिल ऑनलाइन पता लगा पाओगे |

बिहार में नॉर्थ ओर साउथ दो बिजली बोर्ड है जो पूरे बिहार को बिजली की सर्विस देता है तो इसलिए आपको बिहार के बिजली बोर्ड का बिजली बिल चेक करना है तो आपको पहले यह पता लगाना होगा कि आपकी तरफ Nbpdcl नॉर्थ बिहार साइड से बिजली बोर्ड लगता है या फिर Sbpdcl साउथ बिहार मुझे बिजली बोर्ड लगता है इन दोनों वेबसाइट का लिंक मैं आपको यहां पर दे दूंगा इन दोनों में बिजली बिल चेक करने का तरीका एक जैसा ही है |

  1. सबसे पहले बिहार बिजली बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें |
  2. बिहार बिजली बोर्ड की वेबसाइट 1 Nbpdcl 2 Sbpdcl इस लिंक पर क्लिक करके ओपन करें |
  3. यहां पर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिस्ट में बिजली बिल चेक विकल्प को सेलेक्ट करें |
  4. अब आपको यहां पर CA उपभोक्ता नंबर भरना होगा और सबमिट करना है |
  5. आप कहां से यह नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा |

इस प्रकार से आप बिहार के बिजली बोर्ड का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

दोस्तों अगर आप Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में रहते हैं और आपको अपना बिजली का बिल electricity bill check kaise kare ऑनलाइन चेक करना है या फिर ऑनलाइन भरना है तो बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको नीचे बताए गए नियम फॉलो करने होंगे और आप आसानी से अपने बिजली का बिल ऑनलाइन पता लगा पाओगे |

मध्य प्रदेश के बिजली का बिल भरने के लिए यह बिजली का बिल चेक करने के लिए आपके पास IVRS Number आईवीआरएस नंबर होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास यह नंबर नहीं है तो आप इसे अपने पुराने बिजली बिल के ऊपर देख सकते हैं या फिर आप अपने लाइनमैन से पता कर सकते हैं या फिर आपको एक बार अपने नजदीकी बिजली बोर्ड में जाना होगा वहां पर आप इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करिए |

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मध्य प्रदेश बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है |
  2. मध्य प्रदेश की बिजली विभाग वेबसाइट MPEZ यहां पर क्लिक करें |
  3. अब आपके सामने इस पेज में IVRS Number नंबर डालने का कॉलम है उसमें अपना नंबर डालें नीचे I m not a robot बटन पर क्लिक करें और Click to Proceed इस बटन पर क्लिक करें 
  4. जैसे ही आपका आईवीआरएस नंबर वेरीफाई होगा उसके बाद आपके सामने आपके बिजली का बिल कितना आया है वह आ जाएगा |

इस प्रकार से दोस्तों आप मध्य प्रदेश बिजली विभाग का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

सभी राज्यों बिजली बिल कैसे चेक करे

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार को छोड़कर भारत के किसी दूसरे राज्य से यह पोस्ट पढ़ रहे हैं और आपको अपना बिजली का बिल ऑनलाइन पता लगाना है तो उसके लिए मैं आपको नीचे वेबसाइट बता रहा हूं आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर क्लिक करना है और उसे ओपन करना है |

उस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है अपना मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा कोड दिया होगा वह डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देख लेना है

आप के मन में ये सभी सवाल है how to check electricity bill,Bijli Bill Kaise Check Kare,bijli bill online check,online bijli bill check,Uttar Pradesh bijli Bill kaise check Kare,electricity bill check kaise kare तो आप निचे दी गई वेबसाइट से आपना बिजली बिल पता लगा सकते हो

सभी राज्यों की बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट Bijli bill check

राज्य का नामबिजली कम्पनीWebsite लिंक
झारखंडझारखंड बिजली वितरण निगमयहां क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशविद्युत विभाग अरूणाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़Chhattisgarh State Power Distribution Company Limitedयहां क्लिक करें
दिल्लीBSES Rajdhani Power Limitedयहां क्लिक करें
असमAssam Power Distribution Company Limitedयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रMaharashtra State Electricity Distribution Company Limitedयहां क्लिक करें
बिहारNORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTDयहां क्लिक करें
कर्नाटकBangalore Electricity Supply Company Limitedयहां क्लिक करें
मिजोरमPower & Electricity Department
Government of Mizoram
यहां क्लिक करें
हरियाणाउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगमयहां क्लिक करें
मध्य प्रदेशऊर्जा विभाग मध्य प्रदेश शासनयहां क्लिक करें
तमिल नाडूTamilnadu generation and distribution corporation limitedयहां क्लिक करें
मणिपुरManipur State Power Distribution Company Limitedयहां क्लिक करें
त्रिपुराTripura State Electricity Corporation Limitedयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोशन लिमिटेडयहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेडयहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh Southern Power Distribution Companyयहां क्लिक करें
नागालैंडDepartment of Power Nagalandयहां क्लिक करें
राजस्थानJaipur Vidyut Vitran Nigam Limited यहां क्लिक करें
गुजरातUTTAR GUJARAT VIJ COMPANY LTD.यहां क्लिक करें
गोवाGoa Electricity Departmentयहां क्लिक करें
केरलKerala State Electricity Board Limitedयहां क्लिक करें
उत्तराखंडउत्तराखण्ड पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेडयहां क्लिक करें
पश्चिम बंगालwest bengal state electricity distribution company limitedयहां क्लिक करें
पंजाबPunjab State Power Corporation Ltdयहां क्लिक करें

अंतिम शब्द

दोस्तों आज bill check kaise kare इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको समझाया कि आप किस प्रकार अपने Bijli का Bill online देख सकते हैं अगर इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला है और आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें और किस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |

मोबाइल फोन से बिजली का बिल कैसे चेक करें?

मोबाइल से बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको अपने राज्य के बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है वहां पर आपको अपना मीटर नंबर डालना है आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले?

मीटर नंबर से बिजली बिल निकालने के लिए आपको अपने बिजली व की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है वहां पर view bill इस बटन पर क्लिक करना है यहां पर अपना मीटर नंबर डालना है और मैटर नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा |

यूपी बिजली का बिल कैसे चेक करें?

यूपी का बिजली बिल चेक करने के लिए आपको यूपी बिजली बोर्ड की ऑफिशल uppcl.mpower.in वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन में खोलना है और अपने डिटेल डालने हैं Account number मीटर नंबर उसके बाद आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा |

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले MP?

मध्य प्रदेश के बिजली विभाग का बिजली बिल नाम से सर्च करने के लिए आपको मध्य प्रदेश की बिजली बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको अपना आईवीआरएस नंबर डालना है जो आपको आपके पुराने बिल पर मिल जाएगा फिर आपके सामने आपका बिजली बिल आ जाएगा |

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

Meter Number Se Bill Kaise Nikale

Leave a Comment