Kisan kya karta hai किसान क्या करता है आज की हमारी पोस्ट है हमारे अन्नदाता के बारे में जी हां दोस्तों आपने सही सुना अगर किसान खेती करना बंद कर दें तो हम लोग भूखे मर सकते हैं
इसीलिए मैंने किसान को अन्नदाता कहकर पुकारा यह नाम आपने बहुत बार सुना होगा क्योंकि सभी किसान को अन्नदाता ही कहते हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा किसान क्या काम करता है |
आज जो मैं आपको बताने वाला हूं यह मेरा खुद का एक्सपीरियंस है क्योंकि मैं भी एक किसान का ही बेटा हूं
Kisan credit card kaise banwaye
दोस्तों Kisan खेत में बहुत सारे काम करता है और खेत के अलावा भी उसके पास बहुत ज्यादा काम होता है शाम तक किसान थक जाता है इतना काम करना पड़ता है, एक किसान को |
मैं आपको किसान के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं की किसान सुबह उठकर जब तक रात को सोता है उसके बीच में वह क्या-क्या काम करता है |
Contents
किसान क्या करता है Kisan kya karta hai
किसान खेती करता है किसान हमारे लिए अनाज पैदा करता है और साथ में हमारे लिए अन्य खाने के पदार्थ जैसे दूध, दही, घी किसान ही पैदा करता है तो चलिए विस्तार से आपको बताता हूं |
Kisan अनेक प्रकार की खेती करता है जैसे गेहूं, बाजरा, चावल, नरमा और कपास बोता (बीजता) है इसके साथ ही चने की खेती करता है, मूंग की खेती करता है, ग्वार की खेती करता है, सरसों की खेती करता है |
इसके साथ किसान पशु भी पालता है गाय, भैंस, बकरी, बेल, मुर्गी इन सभी का पालन पोषण करता है और इनसे दूध घी दही प्राप्त करता है |
किसान का जीवन बहुत कठिनाई भरा होता है कभी-कभी किसान को रोटी भी नसीब नहीं होती कई बार किसान भूखा ही सो जाता है दोस्तों कितने दुख की बात है पूरे देश का पेट भरने वाला किसान एक आद बार भूखा सोता है |
किसान की दिनचर्या
Kisan सुबह 4:00 बजे उठता है और उठने के बाद वह अपने पशुओं को चारा डालता है और उनका दूध निकालता है वैसे दोस्तों आपको पता ही होगा किसान गाय भैंस बकरी पालता है और उसकी देखभाल करता है और उससे निकलने वाला दूध, घी, दही हमारे लिए तैयार करता है |
इसके बाद Kisan सुबह की चाय पी कर अपने खेत की ओर जाता है और खेत में जो काम है वह करता है अपनी फसल को पानी देता है उसमें कीटाणु लगे हैं तो उसके लिए उसमें कीटनाशक दवाई का छिड़काव करता है फिर उसके बाद अपने पशुओं के लिए खेत से चारा काटता है और उसे अपनी बैलगाड़ी में डाल कर अपने घर की ओर आता है इतने में शाम के 4:00 बज जाते हैं |
अब घर पर आने के बाद किसान अपने गाय भैंस बकरी के लिए चारे काटने की मशीन के द्वारा चारा काटता है और फिर उसमें भूसा मिलाकर अपने पशुओं को चारा डालता है तब तक शाम हो जाती है शाम को अपनी गाय भैंस का दूध निकालता है और भी बहुत सारे काम करता है |
पुरे सालभर में किसान क्या करता है
एक किसान 1 साल में अनेक प्रकार की फसल बोता (बीजता) है और उसे तैयार करके काटता है जैसे अक्टूबर नवंबर में गेहूं बोता है इस फसल को तैयार होने में 6 महीने का समय लगता है इस 6 महीने के अंदर किसानों को फसल की बहुत ज्यादा देखरेख करनी पड़ती है |
उसे समय-समय पर पानी देना पड़ता है उसमें खाद दवाई सप्रे आदि करनी होती है तब जाकर गेहूं की फसल अप्रैल में तैयार होती है किसान की मेहनत रंग लाती है क्योंकि किसान इस फसल को बेचकर ही अपने घर का खर्चा किसी का लेन देन चुका पाएगा |
अब अप्रैल महीने में Kisan गेहूं को काटता है इस समय बहुत ज्यादा गर्मी होती है गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा तेज धूप में फसल काटना फिर उसके बाद उसका तूड़ा (गेहूं की फसल का कचरा) जो फसलों को जो पशुओं का चारा होता है उसे अपने घर ले कर आता है ताकि 1 साल तक उसके पशु भूखे ना मरे हैं |
पूरे साल में Kisan को सिर्फ 1 महीने की राहत मिलती है क्योंकि मई महीने में किसान के पास कोई काम नहीं होता वह मई महीने में खाली रहता है और जो किसान मई महीने में किसी प्रकार की सब्जी या कोई और फसल बीजते हैं वह बिल्कुल फ्री नहीं रहते उनके लिए अपना काम होता है |
इसके बाद किसान जून में चावल की पौध बोता (बिजता) है ताकि कुछ समय बाद उसने उसे अपने खेत में धान की फसल लगानी है जिसके लिए यह पौध बहुत जरूरी है इस पौध की मदद से ही किसान की चावल की फसल तैयार होगी अब समय आता है चावल लगाने का चावल लगाने के लिए पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है
और इस समय बहुत गर्मी होती है और ना ही बिजली ज्यादा रहती है किसान के लिए यह सबसे कठिन समय होता है Kisan के लिए क्योंकि चावल बोने के लिए पानी की बहुत ज्यादा मात्रा में जरूरत होती है और इस समय गर्मी का मौसम होता है वैसे दोस्तों आपको पता ही होगा गर्मी में पानी ज्यादा धूप होने के कारण वासप बनकर उड़ जाता है और ना ही इस समय ज्यादा बारिश होती है |
अब कड़कड़ाती धूप में Kisan अपने ट्रैक्टर से धान लगाने के लिए अपने खेत में कद्दू, घोल (खेत में पानी भरकर उसमें ट्रैक्टर के द्वारा खेत को त्यार करना )करता है उसके बाद उसमें मजदूरों को बुलाकर धान की पौध पानी में रोपाई जाती है |
और फिर उसके बाद उस में आने वाले तीन चार महीने तक दिन रात पानी डालना पड़ता है खेत में पानी डालने के लिए किसान अपने नहर के पानी और ट्यूबेल के पानी का उपयोग करता है जो बिजली के द्वारा चलता है अब इस समय बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण बिजली की तारों में बिजली दौड़ने से बिजली की तारें बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है
इस वजह से बिजली बोर्ड में लोड पड़ता है जिसके कारण Kisan को बहुत कम समय के लिए बिजली दी जाती है 24 घंटे में से किसान को 8 घंटे बिजली दी जाती है अभी से 8 घंटे में किसान अपनी खेती की जमीन को पानी से भरता है फिर उसके बाद धान की फसल में स्प्रे करता है उसमें से घास निकलता है |
किसान खेत में अपनी फसल पे कीटनाशक दवाइयों का सप्रे करता है क्योंकि इन दवाइयों का छिड़काव करना भी जरूरी होता है अगर फसल पर कीटनाशक दवाइयों की स्प्रे नहीं की जाएगी तो किसान की फसल अनेक प्रकार के जीव जंतु ही खा जाएंगे जिसकी वजह से Kisan को काफी नुकसान होगा इसलिए किसान उन कीटाणुओ से बचने के लिए कीटनाशक दवाईओ का छिडकाव करना जरुरी होता है |
व्यावसायिक खतरे और कीटनाशक पदार्थ से खतरे
जब किसान खेत में कीटनाशक दवाईयों की स्प्रे करता है तो कई बार इन दवाईयों की वजह से Kisan की मोत भी हो जाती क्योकि ये जहरीली दवाई किसान को साँस लेने से चढ़ जाती है |
किसान रात को भी पानी लगाता है रात को काम करता है वैसे आपको पता होगा खेतों के अंदर बिच्छू सांप गोहेरे आदि जैसे जहरीले जानवर रहते हैं और इनके काटने का भी डर रहता है कभी कबार तो इनके काटने से एक आद किसान की मौत भी हो जाती है |
और जब फसल तैयार होने के बाद बड़ी मशीन कंबाइन से फसल काटना पड़ता है तब कोई भी हादसा हो सकता है क्योंकि इतनी बड़ी मशीन खेत में चलती है और अगर उस मशीन में कोई पत्थर का टुकड़ा या लोहे का टुकड़ा मशीन में आ जाता है तो मशीन टूट कर किसान को लग भी जाती है
दोस्तों अगर किसान के बारे में पूरी बातें लिखने बैठू तो पता नहीं कितने दिन गुजर जाएंगे पर किसान का किस्सा पूरा नहीं होगा तो दोस्तों मैंने आपको यहां पर किसान के बारे में मोटी मोटी जानकारी दी है कि किसान क्या काम करता है और कैसे कैसे अपने जीवन का गुजारा करता है |
आप ये भी पढ़ सकते हो किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
अंतिम शब्द
हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Kisan kya karta hai किसान क्या करता है आपको अच्छी लगी है और इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप हमारी पोस्ट को व्हाट्सएप में शेयर कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ और
इस पोस्ट के अंदर कोई भी कमी रह गई है या कोई गलती हुई है तो आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर देना ताकि मैं इस पोस्ट में आपका सुझाव लिख सकूं तो दोस्तों मिलता हूं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |