Jio Ka Recharge Kaise Check Kare

Jio Ka Recharge Kaise Check Kare जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें दोस्तों हम हमारे जियो फोन में या जियो सिम पर एक लंबी वैलिडिटी का रिचार्ज करवा लेते हैं और हमें यह नहीं पता लगता कि हमारा जिओ फोन का रिचार्ज कब खत्म होगा और हमें कब नया रिचार्ज करवाना होगा

इसके साथ ही दोस्तों कई बार हमारा दिन में जियो सिम का डाटा खत्म हो जाता है और हमें पता नहीं लगता कि हमारा कितना डाटा बचा हुआ है या हमें कितना डाटा मिला है इस रिचार्ज में और आप जाना चाहते हो कि

आप किस प्रकार जिओ रिचार्ज कैसे चेक कर सकते हो या जिओ सिम में डाटा कैसे चेक कर सकते हो या अपने जियो फोन की वैलिडिटी कैसे चेक कर सकते हो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेंगे |

jio ka recharge kaise check kare
jio ka recharge kaise check kare

Jio Ka Recharge Kaise Check Kare

दोस्तों आपके पास जिओ की सिम है या फिर जियो का मोबाइल है और आप अपने जिओ सिम में जियो का रिचार्ज चेक करना चाहते हैं आप अपने जिओ सिम के रिचार्ज प्लान देखना चाहते हो तो इसके लिए दोस्तों

आप अपने मोबाइल फोन में माय जिओ एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए जैसे ही आप माय जियो एप्लीकेशन को ओपन करो गे तो आपको वहां पर रिचार्ज का बटन दिखाई देगा

आपको उस पर क्लिक करना है तो आपके सामने जिओ सिम के लिए जितने भी रिचार्ज हैं सभी दिखाई दे जाएंगे आप उनमें से अपने लिए अपने फायदे का बेहतरीन विचार सुन सकते हो और उसे अपने जिओ नंबर पर करवा सकते हो

आप अपनी जिओ सिम में जिओ का बैलेंस देखना चाहते हैं दोस्तों आप बिलकुल आसानी से माय जिओ ऐप की मदद से देख सकते हो और

उसके साथ ही आप 1299 पर कॉल करके भी अपने जिओ सिम के रिचार्ज की पूरी जानकारी ले सकते हो इसके साथ ही दोस्तों आप अपनी जिओ सिम से sms भेज कर भी अपने जिओ का रिचार्ज चेक कर सकते हो

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर BAL लिखकर 199 पर मैसेज भेज देना है कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर दोबारा मैसेज वापिस आएगा जिसके अंदर आपको जिओ का रिचार्ज के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी

Jio Sim Ka Balance कैसे चेक करे

दोस्तों जियो सिम में डाटा वैलिडिटी टॉकटाइम और बैलेंस चेक करने के 4 तरीके हैं आप 4 तरीकों की मदद से अपने जियो सिम का रिचार्ज चेक कर सकते हो कि आपके जिओ सिम में कितने दिन का रिचार्ज बाकी है आपके जिओ सिम पर कितना डाटा बचा हुआ है आप इन तरीकों से जान सकते हो |

  1. सबसे पहला तरीका है कॉल करके चेक करें
  2. दूसरा तरीका है एसएमएस करके चेक करें
  3. तीसरा तरीका है माय जिओ ऐप की मदद से चेक करें
  4. चौथा तरीका है जिओ की ऑफिशल वेबसाइट से चेक करें

जिओ सिम का बैलेंस कॉल करके पता करें

दोस्तों आपको अपने जिओ सिम से एक कॉल करके आसानी से जान सकते हो कि आपके जिओ नंबर पर कितने दिन की वैलिडिटी बकाया है और आपके जिओ सिम में कितना डाटा बचा हुआ है इसके साथ ही आपको हर रोज कितने जीबी डाटा मिलता है

इसके लिए दोस्तों आपको 1299 पर कॉल करना है जैसे ही आप अपने जिओ नंबर से 1299 पर कॉल करोगे तो आपकी कॉल ring जाने के बाद ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपके मोबाइल नंबर पर कुछ समय बाद sms आएगा

उस मैसेज में आपके जिओ नंबर की रिचार्ज के बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी जैसे आपके जिओ नंबर पर कितने रुपए का प्लान चल रहा है और आपको हर रोज का कितने जीबी डाटा मिल रहा है और आज आपने

कितना डाटा यूज़ कर लिया और आपका कितना डाटा आज के लिए बचा हुआ है इसके साथ ही आपको हर रोज भेजना जाने वाले एसएमएस के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी और आपका जिओ रिचार्ज प्लान कब एक्सपायर होने वाला है इसकी डेट भी उसी sms में आपको देखने को मिल जाएगी |

SMS से Jio का Balance कैसे चेक करें

दोस्तों आप अपने जिओ नंबर से एक sms भेज कर जान सकते हो कि आपके जिओ सिम में कितना डाटा बचा हुआ है और आपकी जिओ सिम की वैलिडिटी कितनी है और बैलेंस कितना है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में BAL लिखकर 199 पर मैसेज भेज देना है |

कुछ ही सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा आपके जिओ नंबर के रिचार्ज बैलेंस और डाटा के बारे में पूरी जानकारी एसएमएस के द्वारा आपके पास आ जाएगी |

अगर दोस्तों आप अपने जिओ नंबर पर प्लान के बारे में जानना चाहते हो कि आपके जिओ सिम में अभी कौन सा प्लान चल रहा है और आपने कौन सा रिचार्ज प्लान लिया हुआ है तो इसका पता भी आप sms भेजकर भी पता लगा सकते हो

आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर MYPLAN लिखकर 199 पर एसएमएस भेज देना है कुछ ही समय बाद आपके पास रिप्लाई में दोबारा sms आएगा जिसके अंदर आपको आपके जिओ सिम के रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी गई होगी कि आपके जिओ नंबर पर कितने रुपए का प्लान चल रहा है |

My Jio App से Jio Sim का Balance कैसे चेक करे

यह तरीका बहुत ही आसान तरीका है दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी है इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करना है अब आपको अपने मोबाइल नंबर से माय जियो एप्लीकेशन में लॉगइन करना है |

  • गूगल प्ले स्टोर से माय जिओ ऐप इंस्टॉल करें |
  • माय जिओ ऐप को ओपन करें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें |
  • जैसे ही आप माय जिओ ऐप को ओपन करोगे तो सबसे पहले होम पेज पर आपका मोबाइल नंबर और आपका एक्टिव प्लान दिखाई दे जाएगा जहां पर आपको डाटा डिटेल प्लान एक्सपायर कब होगा यह सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी |

जिओ वेबसाइट से Jio Sim का Balance कैसे चेक करे

अगर आप अपने मोबाइल फोन में माय जिओ ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते तो आप जिओ की ऑफिशल वेबसाइट से भी आसानी से अपने जिओ सिम का बैलेंस वैलिडिटी और डाटा चेक कर सकते हो |

  • पहले आपको मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है |
  • गूगल क्रोम ब्राउजर में jio.com लिखें |
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद साइन इन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल के आईकोन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है हो गया ओटीपी डालें |
  • अब आपके सामने आपके जिओ नंबर के रिचार्ज प्लान की सभी प्रकार की जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

इस प्रकार से आप अपने जिओ सिम के रिचार्ज प्लान के बारे में जान सकते हो जिओ सिम का बैलेंस चेक कर सकते हो जिओ सिम का डाटा चेक कर सकते हो और जिओ सिम की वैलिडिटी चेक कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखें |

अंतिम शब्द

आशा करता हूं दोस्तों आज इस पोस्ट Jio Ka Recharge Kaise Check Kare जिओ का रिचार्ज कैसे चेक करें की मदद से आप सीख गए होंगे कि किस प्रकार आप अपने जिओ सिम का रिचार्ज चेक कर सकते हो और किस प्रकार आप अपने जिओ सिम का डाटा वैलिडिटी और प्लान चेक कर सकते हो दोस्तों इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे मिलते हैं दोस्तों भेद नहीं पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए क्या नंबर है?

जिओ का बैलेंस चेक आप कॉल और sms से देख सकते आपको 1299 पर कॉल करना है sms से बैलेंस देखने के लिए मसिज बॉक्स में जा कर ये टाइप करे BAL और इसे भेजे 199 पर आपको आपका बैलेंस पता लग जायेगा

डाटा बैलेंस कितना है?

आपने माय जियो एप्प को डाउनलोड करके ओपन करे आपका डाटा बैलेंस आपके सामने होम पेज पर देखने को मिलेगा

जिओ नंबर का वैलिडिटी चेक कैसे करें?

जिओ सिम से 1299 पर फ़ोन करके जिओ नंबर का वैलिडिटी चेक कर सकते हो

जिओ फ़ोन का बैलन्स कैसे देखे

जिओ फ़ोन का बैलेंस आप 1299 पर कॉल करके पता लगा सकते हो

Jio Offer कैसे चेक करे

जिओ ऑफर चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में माय जिओ एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और रिचार्ज बटन पर क्लिक करना है यहां पर आपको आपके प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान ऑफर दिखाई दे जाएंगे |

जिओ फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

जिओ फोन से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपने बैंक के टोल फ्री नम्बर पर मिस कॉल करे बैंक बैलेंस चेक के लिए ये पोस्ट पढ़े यहाँ क्लिक करे |

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

Jio Sim Me Data Loan Kaise Le

Ration Card Online Download Kaise kare

E Voter id Card Online Download Kaise Kare

New BPL List Download बीपीएल सूची में नाम देखें

Leave a Comment