जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन या पीसी में GTA 5 Kaise Download Kare गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं और खेलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस पोस्ट में आपको बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया है कि आप किस प्रकार GTA V गेम को डाउनलोड कर सकते हो |
सबसे पहले दोस्तों हम जान लेते हैं GTA V गेम के अंदर की कहानी क्या है तो दोस्तों आपको बताना चाहूंगा gta 5 गेम के अंदर तीन किरदार है जो अलग-अलग City में रहते हैं आप इनको तीन अपराधी भी बोल सकते हो यह अपराधी अपराध करते हैं जैसे बैंक रोबरी, प्लेन हाईजैक, शूटिंग, अपहरण इस प्रकार के अपराध को अंजाम देते हैं |
जीटीए 5 के तीनों किरदार आपस में बातचीत करते समय बहुत ही हास्य पद डायलॉग मारते हैं और हर प्रकार के तर्कों का प्रयोग करते हैं |
जब गेम की शुरुआत होती है तब अमेरिका के नॉर्थ ईस्ट इलाके को दिखाया जाता है और वहां पर रोबरी की जाती है यानी पुराने किए गए अपराध दिखाए जाते हैं उसके बाद ही कहानी वर्तमान में पहुंचती है जिसमें 3 प्लेयर या तीन अपराधी हैं फिर पूरी गेम में यह तीनों अपराधी ही अहम भूमिका निभाते हैं और पूरे Grand Theft Auto V गेम में उत्पात मचाते हैं |
Contents
GTA 5 Game Download
Grand Theft Auto V जीटीए 5 गेम डाउनलोड करना है तो इससे पहले आप को जान लेना चाहिए कि आपके कंप्यूटर में या लैपटॉप में यह गेम चलेगा या नहीं चलेगा क्योंकि दोस्तों इस गेम में बहुत ही अच्छे ग्राफिक दिए गए हैं और इस गेम को चलाने के लिए एक हाई एंड पीसी Laptop, Computer की जरूरत होती है तभी आप इस गेम का पूरा आनंद ले पाओगे |
PC Laptop Ke Liye Requirements
Operating System | Windows 7, Windows 8 And 8.1, Windows 10 (64bit) Windows 11 (64bit) |
CPU | AMD Rayzen, Intel Core To Quad 2.4 Ghz |
RAM | 4GB |
Graphic card | 2GB |
Setup Size | 105GB |
Hard Disk Space | 128GB |
Grand Theft Auto V Download Karne Ke Liye Internet Speed Requirements
अपने पीसी में गेम डाउनलोड करने से पहले एक आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि दोस्तों इस गेम की फाइल का साइज बहुत बड़ा है जो 102 जीबी है अगर आप अपने मोबाइल नेटवर्क से या मोबाइल डाटा से इस गेम को डाउनलोड करोगे तो आपको हप्तो लग जाएंगे इसलिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा अगर आपके पास एक brodband कनेक्शन है तो ही आप इस गेम को कुछ ही घंटों में डाउनलोड कर सकते हो |
GTA 5 Kaise Download Kare जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें
जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें चलिए दोस्तों बहुत ज्यादा बकवास हो गई है अब आते हैं मेन मुद्दे पर कि हम जीटीए 5 गेम को डाउनलोड कैसे करें तो सबसे पहले दोस्तों मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूं जीटीए 5 गेम अभी फ्री नहीं है कुछ समय पहले बिल्कुल फ्री था अगर आप उसे आज से कुछ समय पहले डाउनलोड करते तो आपके लैपटॉप और कंप्यूटर मैं official वेबसाइट से बिलकुल मुफ्त में ले सकते थे |
हां यहां पर मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा अगर आप कुछ समय इंतजार करेंगे तो शायद आपको फिर से जीटीए 5 गेम बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाए आपको ऑफर का इंतजार करना होगा या आप हमरे ब्लॉग पर समय समय पर आते रहिये आपको यहाँ जानकारी तुरंत मिल जाएगी जैसे ही ये गेम फ्री होता है |
दोस्तों फिर भी आपको आभी ये गेम चाहिए तो यहाँ पर आपको दोस्तों एक बात बताना चाहता हूं अगर आप gt5 की ऑफिशियल वेबसाइट Rockstar Games से गेम को खरीदते हो तो आपको 2500 ढाई हजार रुपए देने होंगे इसके साथ ही अगर आप Epicgames से इस गेम को खरीदते हो तब भी आपको 2500 ढाई हजार रुपए देने होंगे पर दोस्तों अगर आप ₹900 लगा सकते हो तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप Steam से जाकर इस गेम को खरीद लीजिए
क्योंकि आपको यहां पर ऑफर के साथ यह गेम ₹900 में मिल जाएगी इसके साथ ही दोस्तों अगर आप कुछ समय इंतजार करोगे तो आने वाले कुछ समय बाद यह गेम आपको बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाएगी या फिर आप इस गेम को 200 से 250 रूपए में खरीद कर पाओगे |
चलिए जानते हैं आप किस प्रकार से अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर या पीसी के अंदर जीटीए 5 गेम को डाउनलोड कर सकते हो |
दोस्तों में आपको यहाँ तीन ऐसी वेबसाइट बताने वाला हु जो official तोर पे ये गेम डाउनलोड करने को देती है कभी कभी इन वेबसाइट पर ये गेम बिलकुल फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाता है ये ओरेजन्ल तीन वेबसाइट है जीटीए 5 गेम डाउनलोड करने की तीन वेबसाइट है आपको जहां से अच्छा लगे आप वहां से इसे बाय कर सकते हैं मैं आपको दिनों वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं |
- Rockstar Games
- Steam
- Epicgames
Rockstar Games Se GTA 5 Kaise Download Kare
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं GTA Game PC ग्रैंड थेफ्ट ऑटो गेम Rockstar Games रॉकस्टार गेम ने 17 दिसंबर 2013 को लांच किया था और GTA Vice City, Sanandreas GTA 4 Game यह गेम PC, PS4, PS3 Xbox One पर उपलब्ध था पर अभी हाल ही में Rockstar Games रॉकस्टार ने जीटीए 5 गेम लॉन्च किया है जो इन्हें गेम का पांचवा वर्जन है और यह वेबसाइट Rockstar Games gta5 की ऑफिशियल वेबसाइट है आपको इस वेबसाइट पर कभी-कभी ऑफर देखने को भी मिलता है जिसमें आपको 50% परसेंट या 60% परसेंट छुट पर मिल जाता है |
इस गेम को खरीदने के लिए दोस्तों आपको इस Rockstar Games वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है आपनी अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी का उपयोग करना होगा उसके बाद आपको यहां से यह गेम खरीदने को मिल जाएगा |
- सबसे पहले GTA V ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं Rockstar Games क्लिक करें |
- अब आपको यहां पर Singh Up करना होगा जो आप अपनी जीमेल आईडी की मदद से कर सकते हैं |
- जैसे ही Rockstar Games website पर आपका अकाउंट बन जाता है उसके बाद आपको यहां क्लिक करना है |
- इस पेज में आपको gta5 गेम Buy के लिए बताया गया है आप कौन सा वर्जन खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने गेम खरीदने की पेमेंट करनी होगी |
- इस प्रकार से दोस्तों आप Rockstar Games रॉकस्टार गेम की ऑफिशल वेबसाइट से Grand Theft Auto V Download गेम खरीद कर डाउनलोड कर सकते हैं |
Steam Se GTA 5 Kaise Download Kare
Steam एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप कोई भी गेम आसानी से डाउनलोड कर सकते हो साथी दोस्तों इस वेबसाइट पर समय-समय पर ऑफर आते रहते हैं जिसकी मदद से आप किसी गेम को बहुत कम पैसों में खरीद सकते हो और अपने पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं
इसके साथ ही दोस्तों कभी कबार आपको स्टीम वेबसाइट पर gta5 गेम मात्र ढाई ₹250 में भी खरीदने को मिल जाएगी आप यहाँ से Paytm, Google Pay, Phonepe, UPI से पेमेंट कर सकते हो अभी हाल ही में Steam पर ऑफर चल रहा है कि आप gta5 ढाई हजार की गेम को मात्र ₹900 में खरीद सकते हो इसके साथ ही इस पर ऑफर आने वाला है जिसमें जीटीए 5 शायद बिल्कुल फ्री देखने को मिले अभी जानते हैं कि आप किस प्रकार से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो |
- दोस्तों सबसे पहले आपको Steam वेबसाइट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है यहां क्लिक करें |
- इसके बाद आपको Steam वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा यानी साइन अप करना होगा जो आप अपनी जीमेल आईडी की मदद से कर सकते हैं |
- फिर आपको Steam वेबसाइट पर ऊपर सर्च बार में gta5 लिखकर सर्च करना है आपके सामने gt5 गेम आ जाएगी |
- अब आपको gta5 गेम को खरीदने के लिए Buy Now ऊपर क्लिक करना है |
- GTA V game को आप यहां से Google Pay, Phonepe, UPI या पेटीएम की मदद से खरीद सकते हैं |
- जैसे ही आप गेम को खरीद लोगे तो आपको नीचे डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में आप जीटीए 5 गेम को डाउनलोड कर सकते हैं |
Epicgames Se GTA 5 Kaise Download Kare
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि Epicgames पर जीटीए 5 गेम कुछ समय पहले बिल्कुल फ्री था जिसे आप एक भी रुपया ना लगाकर अपने पीसी लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते थे पर अभी कुछ ही दिनों पहले यह ऑफर समाप्त हो गया है
इसलिए Epicgames पर आपको जीटीए 5 गेम ₹2500 में खरीदने को मिलती है ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप हर प्रकार की गेम को खरीद सकते हैं और अपने लैपटॉप या पीसी में खेल सकते हैं चलिए जानते हैं आपसे जीटीए 5 गेम कैसे डाउनलोड करोगे |
- सबसे पहले आपको Epicgames गेम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब आपको Epicgames गेम पर अपना अकाउंट बनाना होगा जो आप अपनी जीमेल आईडी से बनाएंगे |
- अब आपको Epicgames गेम में ऊपर सर्च बार में gta5 लिखकर सर्च करना है |
- यहां पर आपके सामने जीटीए 5 गेम आ गई है अगर आपके साइन अप पर आपको ऑफर मिला है तो आप बिल्कुल फ्री में जीटीए 5 यहां से डाउनलोड कर सकते हैं |
- अब हमको buy now पर क्लिक करना है जैसे ही आप पेमेंट करने के लिए जाओगे तो आपको ऑफर मिला होगा तो आप बिल्कुल फ्री में जीटीए 5 खरीद पाओगे |
- इसके बाद आप जीटीए 5 गेम को अपने लैपटॉप कंप्यूटर या पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं |
GTA 5 Download for Android IOS Mobile
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम डाउनलोड करना चाहते हो तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपको यह गेम Google Play Store प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी और अगर आपके पास आईफोन है तो आपको gta5 गेम Apple store एप्पल स्टोर पर भी नहीं मिलेगी फिर भी आपको अपने मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम चलाना है और खेलना है तो आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना होगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में gt5 गेम को डाउनलोड कर सकते हो और इंस्टॉल कर सकते हो
इंटरनेट कनेक्शन | 4G Mobile Data, Broadband |
RAM | 2 GB RAM |
ROM | 4 GB ROM |
Unknown Sources को इनेबल करना | स्टोरेज की परमिशन |
दोस्तों एक बात और पहले आप को जान लेना चाहिए कि आपके मोबाइल फोन में जीटीए फाइव गेम चलेगी या नहीं चलेगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा आप के मोबाइल फोन में एक अच्छी खासी रैम होनी चाहिए और अच्छी कौन सी स्टोरेज होनी चाहिए तब आप अपने मोबाइल फोन में जीटीए फाइव गेम को चला सकते हो
App Name | GTA V |
Version | Latest |
App Size | 21.1 MB + 2.6 GB |
Android Version Requires | 5+ |
Total Downloads | 9,900,000+ |
Developer | Rockstar Games |
GTA 5 Mobile Download
दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन में जीटीए फाइव के गेम को डाउनलोड करना है तो आपको बता देता हूं आप इसे इसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हो और इंस्टॉल कर सकते हो इंस्टॉल करने के लिए आपको Unknown Sources को इनेबल करना को ऑन करना होगा |
अपने मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
- इस वेबसाइट को www.gta5app.mobi अपने मोबाइल ब्राउज़र में ओपन करना है |
- अब आपको इस वेबसाइट पर जीटीए 5 गेम android.apk और IOs Apk दोनों देखने को मिल जाएंगे |
- आपके पास जो डिवाइस है अगर एंड्राइड है तो android apk डाउनलोड करें अगर एप्पल आईओएस है तो ios apk फाइल डाउनलोड करें |
- जीटीए5 की फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन में इसे इंस्टॉल करना होगा |
- उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में जीटीए फाइव गेम के मजे ले सकते हैं |
- दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |
Last Words
आशा करता हूं दोस्तों GTA 5 Kaise Download Kare जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता लग गया होगा कि Grand Theft Auto V गेम को किस प्रकार पीसी में डाउनलोड किया जाता है और किस प्रकार आप GTA5 गेम को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपको बताया gta5 गेम के अंदर कैसी कहानी है और किरदार कैसी कैसी भूमिका निभाते हैं
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दो अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप इस गेम को ना ही खेलें तो अच्छा है क्योंकि इस गेम में बहुत ज्यादा हथियारों का उपयोग हुआ है और इसके साथ ही इस गेम में
बहुत ज्यादा क्राइम किए गए हैं जिसकी वजह से बच्चों को इस गेम से नुकसान हो सकता है इसलिए 18 वर्ष की उम्र से नीचे के बच्चे किस गेम से दूर ही रहें इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
GTA 5 गेम को फ्री में कहाँ प्राप्त करें?
दोस्तों अभी आप gta5 गेम को बिल्कुल फ्री में प्राप्त नहीं कर सकते पर कुछ समय बाद आपको Epicgames गेम पर या फिर Steam की वेबसाइट पर ऑफर मिल जाएगा जिसमें आप बिल्कुल फ्री में gta5 गेम को डाउनलोड कर पाओगे
Android के लिए GTA 5 Apk कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम को डाउनलोड करना चाहते हो तो इसके लिए मैंने ऊपर पोस्ट में पूरे विस्तार से बताया है कि आप किस प्रकार अपने एंड्राइड मोबाइल फोन और एप्पल मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम की एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हो यहां क्लिक करके पढ़ें
Gta5 कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया कि जीटीए 5 गेम को रॉकस्टार गेम ने बनाया है आप रॉकस्टार गेम Rockstar Games की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर gta5 गेम को आसानी से अपने पीसी या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं
जीटीए 5 मोबाइल में चल सकता है क्या?
जीटीए 5 गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर बिल्कुल अच्छी तरीके से चल सकता है आपको स्मार्टफोन और एप्पल आईफोन के लिए इसकी apk एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी और उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में जीटीए फाइव गेम चला सकते हैं
मोबाइल पर जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करते हैं?
अपने मोबाइल फोन में जीटीए फाइव गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको इस पोस्ट में ऊपर बताया गया है आप यहां पर क्लिक करके मोबाइल फोन में जीटीए 5 गेम कैसे डाउनलोड करें आसानी से पता लगा सकते हैं
जीटीए 5 फोन में कैसे खेले?
Gta5 गेम को मोबाइल में खेलना बहुत ही आसान है आपको अपने मोबाइल फोन में जीटीए फाइव गेम की एपीके फाइल को डाउनलोड करना है और उसके बाद उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है हां दोस्तों आपके पास मोबाइल फोन में 2GB रैम और 4GB स्टोरेज होनी चाहिए तभी आप gta5 गेम फोन में खेल सकते हैं
जीटीए 5 प्ले स्टोर पर कब आएगा?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं गूगल प्ले स्टोर पर gta5 गेम अभी तक नहीं आया है पर आपको Rockstar Games रॉकस्टार गेम की एक ऐप देखने को मिलेगी जो 100 एमबी की है आप उसे डाउनलोड करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं |