फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें Free Fire Download Kaise Kare आप फ्री फायर गेम खेलना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड किया जाता है और कैसे खेला जाता है तो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल फोन में किस प्रकार फ्री फायर गेम डाउनलोड कर सकते हो
फ्री फायर गेम डाउनलोड करने और खेलने से पहले आपके पास कम से कम 2GB रैम का मोबाइल फोन होना चाहिए तभी आप इस गेम को अपने स्मार्टफोन में बहुत अच्छे तरीके से खेल पाओगे |
वैसे तो आपको पता होगा कि जब भारत में पबजी मोबाइल गेम बेन हुआ था उसके बाद फ्री फायर गेम की डिमांड बहुत ज्यादा बड गई थी और इस गेम को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया और खेलना शुरू किया तो चलिए बिना देरी की आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार फ्री फायर गेम को ऑनलाइन डाउनलोड करना है |
आपके इन सभी सवालो के जवाब दुगा फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें,फ्री फायर डाउनलोड करना है,फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें,फ्री फायर गेम ऑनलाइन,फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें गूगल से,Free Fire Game kya hai
Contents
Free Fire Game kya hai फ्री फायर गेम क्या है
Free Fire Game यह एक प्रकार का मल्टीप्लेयर गेम है जिसके अंदर 80 लोग मिलकर खेलते हैं और यह गेम शुरू होने के बाद 25 मिनट तक चलता है इस गेम में प्लेयर प्लेन से कूदकर नीचे उतरते हैं और एक दूसरे को मारते हैं अंत में जो खिलाड़ी सभी को मारकर बचता है
App | Garena Free Fire |
Platform | Android & IOS |
License | Free Game |
Developer | Garena |
Category | Battle Royal Game |
Download | 500 Millions+ |
Requirements | Android 4.0.3 or higher |
Language | 44+ |
वह इस गेम का विजेता होता है गेम को खेलने के लिए आपको इस गेम के अंदर बहुत सारे गन और अनेक प्रकार का सामान मिलता है जिससे आप अपने आप को एनिमी प्लेयर से बचा सकते हैं इस गेम को 2019 में बेस्ट पापुलर रोबोट गेम का पुरस्कार भी दिया गया है |
यह एक बैटल रॉयल गेम है जिसे 111 Dots Studio ने बनाया है और इस गेम का आपको Android और iOS दोनों वर्जन मिल जाएंगे यानि की आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है तो आप इस गेम को खेल सकते हो डाउनलोड करके और उसके साथ ही अगर आपके पास एप्पल का आईफोन है तो भी आप इसकी आईओएस फाइल को डाउनलोड करके एप्पल स्टोर से आसानी से अपने आईफोन के अंदर खेल सकते हो |
आपको Free Fire Game के अंदर बहुत सारा Paid सामान मिलता है जैसे सुंदर सुंदर कपड़े, सुंदर सुंदर बन्दुक कि स्किन,गाड़ी की स्किन और डायमंड यह सब आप पैसे लगाकर भी खरीद सकते हैं और अगर आप पैसे नहीं लगाना चाहते यह सब बिल्कुल फ्री में पाना चाहते हैं तो
Garena Free Fire Game की तरफ से हर महीने एक रिडीम कोड जारी किया जाता है जिसकी मदद से आप यह सभी आइटम बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं इसके लिए मैंने आपको नीचे पोस्ट में बताया है आप आगे पढ़ोगे आपको पता लग जाएगा |
Free Fire Download Kaise Kare
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फोन में फ्री फायर गेम को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर की आईडी बनानी होगी फिर आप इस गेम को आसानी से अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर पाओगे
इसके साथ ही मैं आपको एक बात और बता देता हूं आप इस गेम की डायरेक्ट फाइल Download डाउनलोड करके बिना प्ले स्टोर की आईडी बनाई हुई खेल सकते हैं चलिए जानते हैं इन दोनों तरीकों के बारे में |
दोस्तों अगर आपने गूगल प्ले स्टोर में अपनी प्ले स्टोर आईडी बना ली है तो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें आसानी से आपके स्मार्टफोन में यह game download गेम डाउनलोड हो जाएगा |
गेम का नाम | फ्री फायर |
डेवलपर | गरेना इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड |
लास्ट अपडेट | April 2024 |
ऐप साइज | 716 MB |
डाउनलोड फॉर एंड्राइड | Get It On Google Play |
डाउनलोड फॉर आईफोन | Download On App Store |
ऑफिसियल वेबसाइट | ff.garena.com |
फ्री फायर गेम डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें |
- अब ऊपर किस साइड आपको सर्च बार दिखाई देगा उस में Free Fire फ्री फायर सर्च करें |
- अब आपके सामने फ्री फायर गेम का लोगो और गेम की फाइल आ गई है आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पॉपअप शो होगा आपके मोबाइल में वाई फाई चल रहा है या फिर आप अपने मोबाइल के डाटा से डाउनलोड करना चाहते हैं |
- आपको यहां अपने मोबाइल के डाटा पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके फोन में Free Fire Game Download फ्री फायर गेम डाउनलोड होने लग गया है |
- फ्री फायर गेम इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें |
- अब आपको इसमें अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करके गेम को ओपन करना होगा |
दोस्तों अगर आपके पास अपना फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट बनाना होगा क्योंकि आप फ्री फायर गेम के अंदर अपना फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करके ही गेम खेल सकते हो आपको अगर फेसबुक अकाउंट नहीं बनाना आता तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं |
दोस्तों फ्री फायर गेम के अंदर आपको गरेना फ्री फायर की ऑफिशल वेबसाइट की तरफ से फ्री फायर रिडीम कोड दिया जाता है जिसकी मदद से आप फ्री फायर गेम के अंदर किसी भी प्रकार की पैड आइटम को बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हो अगर आप फ्री फायर रिडीम कोड लेना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट करें पढ़ कर ले सकते हैं Free Fire Redeem Code in Hindi
फ्री फायर गेम ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
Free Fire Game Download Kaise Kare जैसा कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया अगर आपके पास प्ले स्टोर की आईडी है तो आप ऊपर वाले तरीके से फ्री फायर गेम की फाइल को डाउनलोड अपने गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं और इसे खेल सकते हैं
अब जानते हैं अगर आपके पास गूगल प्ले स्टोर की आईडी नहीं है और आप इस गेम की फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि आप इसे बिना प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके खेल सके तो आप इसकी फाइल कैसे डाउनलोड करोगे चलिए जानते हैं |
फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें गूगल से
- आपको आपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है |
- अब गूगल ओपने करना है और गूगल में Free Fire सर्च करना है |
- यहाँ पर आपके सामने फ्री फायर की offical वेबसाइट https://ff.garena.com/ आजयेगी उस पर क्लिक करना है |
- इस वेबसाइट में आपको Android और iOS दोनों फाइल मिल जाएगी |
- आपका Apple का फ़ोन है तो iOS पर क्लिक करे |
- और आपका Android है तो प्ले स्टोर पर क्लिक करे |
- ये फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड होने केबाद इनस्टॉल करे |
- अब आपका फ्री फायर गेम रेडी है आप इसमें लॉग इन करे आपने फेसबुक से और गेम खेलना शुरू करे
Free Fire Download For Android
Free Fire Download For iOS (Apple)
Free Fire APK Download
दोस्तों आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन है और आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में फ्री फायर गेम की एपीके फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं आपको यहां पर एपीके फाइल डाउनलोड करने का लिंक दूंगा आप उस पर क्लिक करके आसानी से अपने मोबाइल फोन में फ्री फायर गेम एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं |
अंतिम शब्द
दोस्तों आशा करता हूं free fire game download kaise kare इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन के सभी सवाल दूर हो गए होंगे कि Free Fire Game kya hai फ्री फायर गेम क्या है और हम Free Fire Game Download फ्री फायर गेम को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ ही हम फ्री फायर गेम के अंदर रिडीम कोड कैसे ले सकते हैं |
और redeem code का उपयोग कैसे कर सकते हैं दोस्तों इस प्रकार की पोस्ट आगे भी पढ़ना चाहते हो तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आपको आगे आने वाली नई पोस्ट की नोटिफिकेशन मिलती रहे इस पोस्ट के बारे में
आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमसे बेझिजक कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |