Free Web Hosting के फायदे और नुकसान | Free Hosting इस्तेमाल क्यों नही करना चाहियें ?

Free Web Hosting के फायदे और नुकसान | हेल्लो दोस्तों, कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हु आप सब बढ़िया होंगे, फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले की Free Web Hosting का इस्तेमाल क्यों नही करना चाहिए और Free Web Hosting के क्या-क्या फ़ायदे है और क्या-क्या नुकसान है.

अगर आप भी Internet पर अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बढिया web hosting और एक domain name की जरूरत पड़ेगी क्युकी इन दोनों के बिना आप कोई भी वेबसाइट नही बना सकते है.

यहाँ पर मेने लिखा है की बढिया web hostingहोनी चाहिए क्युकी बेकार hosting से आपकी वेबसाइट आपके लिए सर दर्द बन जायेगी और आप हमेशा अपने website की performane की वजह से परेशान रहेंगे.

लेकिन बढिया web hosting आपको फ्रीं में नही मिलने वाली इसके लिए आपको कम से कम Rs 3000-5000 तक हर वर्ष खर्च करना होगा तभी आपको बढिया होस्टिंग मिल सकती है इससे कम पैसे में भी hosting मिल जायेगी लेकिन मुझे नही लगता की उनसे आपको इतनी अच्छी सर्विस मिल सके.वेसे internet पर free web hosting देने वाली भी बहुत सारी कंपनिया है…

free web hosting के बारे में बात करने से पहले जान लेते है की web Hosting क्या होता है क्युकी किसी भी वस्तु/व्यक्ति  के बारे में जानने से पहले हमे उसके बारे में पता होना जरूरी है की वह क्या है या वह कौन है ? यह सबकुछ जानकारी हमारे लिए सबसे जरूरी होती है तभी जाके हम उसके बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते है तो चलिए देखते है की hosting क्या होता है.

Web Hosting क्या है ?

वैसे दोस्तों आपने इन्टरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट और ब्लॉग देखे होंगे और आपने भी सोचा होगा की खास मेरी भी कोई वेबसाइट होती लेकिन तभी आपके दिमाग में ये जरुर आया होगा की इन सब वेबसाइट और ब्लॉग को आखिर मैनेज कौन करता होगा और इन सबका डाटा कहा स्टोर किया जाता है और क्या सभी वेबसाइट का डाटा एक ही जगह पर स्टोर रहता है या सबके डाटा को अलग-अलग जगह पर रखा जाता है.

Free Web Hosting

तो फ्रेंड्स आपके इन सवालों का जवाब है web hosting जहा से किसी भी वेबसाइट को मैनेज किया जाता है और web hosting provide करने वाली कंपनी के सर्वर पर ही उस वेबसाइट का साराडाटा स्टोर किया जाता है.

Web hosting सभी websites औरblog को Internet पर जगह देने की सेवा प्रदान करता है इसकी वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है.

जगह देता है से मेरा मतलब है की आपके website के files,pdf , images, videos, etc. को एक special computer पर स्टोर  करके रखता है इसी को हम web server भी कहते हैं.

अगर इसे simple way में समझे तो web hosting आपके वेबसाइट का घर  होता है जहा पर आपके वेबसाइट का data रखा जाता है जैसे की image ,files ,वीडियोस आर्टिकल इत्यादि और डोमेन उस घर का रास्ता होता है जिसके माध्यम से व्यूअर आपके घर तक पहुचते है.

आजकल internet पर web होस्टिंग provide करने वाली बहुत सारी कम्पनिया है जिनमे से कुछ कम्पनीयां आपको बहुत सस्ते में होस्टिंग दे देती है लेकिन कुछ कंपनीयों के होस्टिंग प्लान काफी महंगे होते है कुछ बेस्ट hosting provide करने वाली कंपनीयों के नाम में आपको यहाँ बता रहा हु अगर आप भी इन कंपनी के होस्टिंग लेते है तो मुझे विश्वास है की आपकी वेबसाइट में कोई दिक्कत नही आएगी-HostingerHostgator,SitegroundGodaddy,Bluehost इत्यादि.

अगर आप हमसे पूछेंगे के की कोनसी hosting कंपनी बेस्ट और सस्ती है तो हमारा एक हि जवाब रहेगा Hostinger, क्युकी होस्तिन्गेर सस्ता तो है हि साथ मै सिक्योर भी है और इसका सपोर्ट काफी बढ़िया है, तो अगर आपको अभी hosting खरीदना है तो आप निचे आपको मैंने लिंक दिया वहा क्लिक करके आप hosting ले सकते है.

Buy Hostinger Hosting – Buy Now

लेकिन दोस्तों इन सबके अलावा इन्टरनेट पर बहुत सारी कम्पनिया ऐसी भी है जो आपको free में web hosting देती है लेकिन उस web hosting से आपको क्या फायदा है और क्या नुकसान है इनके बारे में आज के इस पोस्ट में details में समझाने वाला हु.

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Free Web Hosting क्या है  ?

दोस्तों इससे पहले मेने आपको होस्टिंग के बारे में पूरा डिटेल्स से समझा दिया है जिससे आपको hosting के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है लेकिन अब बात आती है की free web hosting क्या है ? तो फ्रेंड्स ये कोई अलग चीज नही है ये भी hosting ही है जिसके बारे में हमने आपको उपर समझाया है.

होस्टिंग लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है लेकिन कही कंपनिया ऐसी है जो आपसे आपसे बिना पैसे लिए ही होस्टिंग दे देती है अर्थात् free web hosting provide करती है जिससे आप free में अपना website होस्ट सकते है.

लेकिन free web hosting के जहा कुछ फ़ायदे है तो उससे कही गुना free web hosting के नुकसान है तो यहाँ पर हम आपको इसके नुकसान और फायदे दोनों बताने जा रहे है उसके बाद बात करेंगे की आपको free web hosting लेना चाहिए या नही.

ओर आप खुद भी free web hosting के फायदे और नुकसान के बारें में पढने के बाद ये आसानी से तय कर पायेंगे की आपको free web hosting इस्तेमाल करना चाहिए या नही तो आप यहाँ पर दिए गये सभी फ़ायदे और नुकसान को ध्यान से पढ़े.

Free Web Hosting के क्या फ़ायदे है ?

1. पैसे खर्च नही करने पड़ेंगे

free web hosting का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नही करना पड़ेगा और आप free में अपने website और blog के लिए hosting ले सकते है.जिससे आप आसानी से free में wordpress या अन्य प्लेटफॉर्म पर अपना खुद का website या ब्लॉग बना सकते है.

2. Free SSL certificate मिल जाता है

Free web hosting के साथ में कंपनी आपको free में ssl certificate देती है जो की एक वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है क्युकी बिना ssl certifcate के वेबसाइट unsecure बताती है जिससे व्यूअर उस वेबसाइट को स्पैम साईट समझते है तो यहाँ पर आपको फ्रीं में ssl भी मिल जाता है.

3. WordPress सीखने वालो के लिए बहुत उपयोगी है

अगर आपको website बनाने के बारे में जानकारी नही है या आप wordpress पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना सीखना चाहते है और आपके पास web hosting खरीदने के लिए पैसे नही है तो ऐसे में आप free web hosting का इस्तेमाल करके आसानी से wordpress website बनाना   सीख सकते है और इसमें आपके पैसे भी खर्च नही होंगे और आप आसानी से wordpress पर blog या website बनाना सीख सकते है.

4.  Free में Cpanel मैनेज करना सीख सकते है

Free web hosting कंपनी आपको फ्री में cpanel भी देती है जो की एक paid hosting company के प्लान मिलता है इस cpanel में भी आपको वोही features मिलते है जो की एक paid होस्टिंग के cpanel में मिलते है तो इससे आप free में cpanel को इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में सिख सकते है web होस्टिंग में वेबसाइट को मैनेज करने के लिए cpanel की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है.

यहाँ पर हमने Free Web Hosting के फायदों के बारें में बात है जो की आपको free web hosting का इस्तेमाल करने से होने वाले है लेकिन फ्रेंड्स free web hosting के जितने फ़ायदे है उससे कही ज्यादा आपको इस होस्टिंग से नुकसान भी हो सकते है यदि आप इस होस्टिंग के साथ में लम्बे समय तक जुड़े रहते है मेरा मतलब अगर आप इस hosting से वेबसाइट बनाकर काफी मेहनत करते है अपने वेबसाइट को grow करने की. तो चलिए देखते है की free web hosting से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते है.

Backlink Kya Hai? Quality Backlink कैसे बनाये

Free Web Hosting के क्या नुकसान है ?

1. Data चोरी होने का खतरा

Free web hosting provide करवाने वाली कंपनी आपसे तो एक पैसा भी नही लेती है लेकिन फिर ये कंपनी पैसा कहा से कमाती है इसका जवाब है ये आपके data का इस्तेमाल करते है और उसे दुसरे कंपनी के साथ sale कर दते है जिनसे इनको ज्यादा फायदा होता है और अब आप सोच रहे होंगे की मेरा क्या data चोरी करेंगे ये.

तो फ्रेंड्स यहाँ पर आपके data का मतलब आपके website का data जिसमे आपके website का विजिटर का ईमेल ,मोबाइल नंबर इत्यादी क्युकी उनके पास आपके वेबसाइट का पूरा control होता है और जो भी आपके वेबसाइट पर विजिट करता है.

उसके browser का एक्सेस भी इनके पास आ सकता है जिससे ये आपके वेबसाइट के विजिटर का बहुत उपयोगी data चोरी कर सकते है और इससे हो सकता है उन्हें future में कोई हानि उठानी पड़े.

2. Website Hack होने chance बढ़ जाता है

free web hosting का इस्तेमाल करके बनाई गयी वेबसाइट के hack होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है क्युकी जो company आपको फ्रीं में होस्टिंग दे रही है वो आपके वेबसाइट की security का ध्यान नही रखती है और इसी का फायदा उठाकर हैकर आपके वेबसाइट को बहुत आसानी से हैक कर सकते है और हो सकता है आपको अपना वेबसाइट हमेशा के लिए खोना पड़े.

3. Website को दुसरे hosting पर Transffer करने की कोई सुविधा नही

अगर आपकी किसी कंपनी से paid होस्टिंग लेते है उसमे आपको वेबसाइट को एक hosting से दुसरे होस्टिंग में जाने की सुविधा मिलती है .लेकिन free web hosting में यदि आपको जितने समय के लिए hosting दिया गया है.

वो समय पूरा हो जाता है तो फिर आप दुसरे company के होस्टिंग में नही जा सकते क्युकी ये आपको वेबसाइट को migrate करने या backup लेने की सुविधा नही देते है इसलिए आपके पास एक ही आप्शन बचता है की आप उसी कंपनी के किसी paid प्लान को ले क्युकी फिर आपके सामने मुसीबत आ सकती है इसलिए कभी-भी फ्री hosting use ना करें.

4. No Custmer Support

Free web Hosting में यदि आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो उसे आपको खुद से ही ठीक करना होगा क्युकी यहाँ पर आपको कोई भी हेल्प नही मिलेगी.लेकिन फ्रेंड्स किसी भी paid कंपनी के hosting में आपको 24/7 help मिलती है जो एक website यूजर के लिए बहुत जरूरी है.लेकिन free web hosting कंपनी आपको custmer support service provide नही करती है.

5. Free Web Hosting कभी-भी बंद हो सकता है

free web hosting देने वाली कंपनी अपने free web hosting को बिना आपको सूचित किये कभी-भी बंद कर सकती है ऐसे मे अगर आपने अपनी वेबसाइट में काफी मेहनत की है और grow भी कर लिया है तो भी वो free के चक्कर में down हो जाएगी.इसलिए अगर आप वाकई में मेहनत करना चाहते है तो कभी-भी free web hosting पर वेबसाइट ना.इसके बजाये आप किसी अची web hosting company से paid होस्टिंग ही ले.

6. Limited Cpanel Acces

किसी भी website को बनाने वाले के लिए cpanel बहुत जरूरी होता है क्युकी cpanel के through ही हम पूरी website को मैनेज कर सकते है जैसे website का backup लेना,email service,ip को block करना इत्यादि.लेकिन friends आपको फ्री web hosting इन सभी का limited एक्सेस मिलता है जिससे आप इन सुविधाओ से वंचित रहते है.

7. Limited Storage Space

free web hosting में आपको limited space होता है जिस कारण जब आपके website में कंटेंट ज्यादा होगा और आपके वेबसाइट पर traffic ज्यादा होगा तब आपकी website बिलकुल down हो जाएगी ऐसे मे आप अपना सारा traffic खो सकते है.क्युकी website की performance बढिया रखने के लिए उसमे पर्याप्त स्पेस का होना बहुत जरूरी होता है.

8. आपके website पर दुसरे कम्पनीयों के विज्ञापन दिखा सकता है

free web hosting कंपनी आपको free में hosting देती है इसलिए वो पैसे कमाने के लिए third party कम्पनी के ads आपके वेबसाइट पर दिखाते है जिनसे आपको कोई पैसा नही मिलता है और इन ads की वजह से आपके वेबसाइट viewers कम होने के चांस बढ़ जाते है.

9. Custom Theme Upload नही कर सकते

एक website को responsive और आकर्षक बनाने के लिए हमे एक responsive थीम upload करने की जरूरत पडती है.लेकिन free web hosting में आप कोई भी external थीम upload नही कर सकते है इसके बजाये आपको डैशबोर्ड में जो थीम दिए जाते है आपको उन्ही theme का use करना पड़ता है.

फ्रेंड्स यहाँ पर हमने आपके साथ शेयर किये है की free web hosting इस्तेमाल करने से आपको क्या- क्या नुकसान हो सकते है.वैसे फ्रेंड्स आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी की “दान की बच्छियाँ के दांत नही देखे जाते”वो ही कहावत यहाँ पर पूरी तरह से सेट होती है.

क्युकी free web hosting कंपनी कब अपनी service बंद करदे इसके बारें में कोई नही जनता है और हम इन्हें यह कह भी नही सकते की आपने हमारे website की hosting सर्विस क्यों बंद कर दी और इसी जगह यदि paid hosting होतो आप कंपनी कॉल सेण्टर पर कॉल कर सकते है.जो आपकी प्रॉब्लम को तुरंत solve करेंगे.

Free Web Hosting इस्तेमाल क्यों नही करना चाहियें ?

प्रिय पाठको इस पोस्ट में हमने आपको पूरा details में समझाया है की free web hosting इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या फ़ायदे है और क्या-क्या नुकसान है.अब तो आप खुद ही ये decide कर सकते है की free web hosting इस्तेमाल क्यों नही करना चाहिए.यदि मुजसे पूछे की free web hosting का इस्तेमाल करना चाहिए या नही तो मेरा जवाब होगा नहीं.क्युकी free web hosting में आपको जितने फायदे होने वाले है उससे कही गुना आपको नुकसान हो सकता है.

Final Word

free web hosting को आप सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आप free hosting के चक्कर में website बनाकर समझते है की आपकी website बढिया चल रही है वो भी फ्रीं में तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है क्युकी free hosting पर आपकी website कब बंद हो जाए ये कोई नही जानता है.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही आपने हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए अपना जो किमती समय दिया है उसके लिए आपका शुक्रिया.

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

Tool Website Kaise Banaye

How To Remove Date From Blogger Post URL in Hindi

Leave a Comment