Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आज यहां हम बात करने वाले हैं की Blogging Se Paise Kaise Kamaye? हम यहां पर Blogging से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं उनके बारे में विस्तार से जानेंगे।

आपने Blogging का नाम जरूर सुना होगा और आपको इसके बारे में अगर अंदाजा नहीं है तो मैं आपको बता देता हूं कि आप Google पर कोई भी चीज Search करते हैं और आपको वहां पर बहुत सारी Websites दिखती है।

जिस प्रकार आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye? यह Search करके इस Blog पर आए हैं तो यह एक Blog है और मैं इस Blog को बनाकर इससे Income कर रहा हूं तो यह Blogging है।

आप भी अगर Blogging सीखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube Channel को Subscribe कर सकते हैं वहां पर हमने बहुत ही विस्तार से बताया है कि आप Blogging किस प्रकार कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Blogging

अगर आप “Internet Se Paise Kaise Kamaye?” इस चीज के बारे में Search करते हैं तो आपको उनमें Blogging एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका मिलता है जिससे आप Internet की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

आपने अभी-अभी Blogging का नाम सुना है और इससे आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा ठहर कर इसके बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए फिर आपको Blogging Start करनी चाहिए।

सबसे पहले ही मैं आपको यह बता दूं कि Blogging एक बहुत ही मेहनत का काम है यह कोई short-term पैसा कमाने का तरीका नहीं है, अगर आप Blogging Start करना चाहते हैं तो आपको इसे अच्छे से Time देना होगा और Dedication से ही आप Blogging कर पाएंगे।

Blogging Kya Hai

अगर हम कम से कम शब्दों में Blogging को समझने का प्रयास करें तो –

Blogging Internet से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी एक Website बनाकर उस पर Regularly Content Post करते हैं और Search Engine Optimization (SEO) की मदद से उसे Google में और अन्य Search Engines में Rank करवाकर वहां से Traffic लेकर कई तरीकों से पैसे कमाते हैं।

अगर आप Blogging करते हैं तो आपको शुरू में तो कई परेशानियां आएंगी जैसे आपकी Site पर ज्यादा Traffic नहीं आएगा और आप ज्यादा लंबे समय तक उसी Motivation के साथ काम नहीं कर पाएंगे लेकिन आपको अपना Motivation बनाए रखना है और दृढ़ निश्चय के साथ Blogging करनी है आपको इसमें जरूर Success मिलेगी।

Blogging करने के लिए आपको Hard Work से ज्यादा Smart Work पर Focus करना है क्योंकि Smart Work की मदद से सही दिशा में लगाई गई मेहनत जल्दी अपना असर दिखाती है।

जो भी लोग Blogging के बारे में पहली बार सुन रहे हैं उनके मन में यह दो प्रश्न आये होंगे, तो हम आपके इन दोनों प्रश्नों को सबसे पहले हल कर देते हैं।

क्या Blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं?

अगर आपको लगता है कि Blogging से पैसे नहीं कमाए जा सकते तो मैं आपको अपनी Earning के कुछ Proofs दिखाना चाहता हूं जिन्हें आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि Blogging से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।

यह मेरा एक Micro Blog है इसका Earning Proof है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

हमें उम्मीद है कि आपको विश्वास हो गया होगा कि Blogging से भी पैसे कमाए जा सकते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो सिर्फ Blogging के सहारे ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

Blogging से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

आपने यह तो देख लिया है कि Blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन अभी भी अगर आपको यह Doubt है की Blogging से ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे कमाए जा सकते हैं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप जितना Smart Work करेंगे और अपने काम को जितना ज्यादा Dedication से करेंगे आप उतनी ही ज्यादा पैसे Blogging से कमा सकते हैं।

Blogging से आपको शुरू में कम पैसे मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे time बढ़ता जाएगा और आपका Blog पुराना होता जायेगा, और आपका Traffic बढ़ता जाएगा उसी प्रकार आपको Blogging से इतनी ज्यादा Income होने लगेंगी कि आप Blogging से होने वाली Income पर ही अपना गुजारा कर सकते हैं।

Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है कि एक व्यक्ति आसानी से अपने शौक पूरे कर सकता है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए (Blogging Se Paise Kaise Kamaye?)

यहाँ पर आपको आपके प्रश्न Blogging Se Paise Kaise Kamaye? का उत्तर मिलेगा, यहाँ पर हमने 10 ऐसे तरीके बताये है जिनसे आप Blogging से पैसे कमा सकते है।

Best Ways to make money from Blogging!!
Advertisement
अपने Blog से Income करने का सबसे पहला और सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाला तरीका है अपने Blog पर Google AdSense की या अन्य Ad Network की Ads लगाकर।

अगर आप अपने Blog से Income करना चाहते हैं तो आपको अपने Blog पर Advertisement करनी होगी वह आप Google AdSense के जरिये कर सकते हैं या किसी अन्य Ad Network जैसे media.net या ezoic के माध्यम से भी आप वह Advertisement कर सकते हैं यह आपको Clicks के हिसाब से Dollars में Income देता है।

Affiliate marketing

एक Blog से पैसे कमाने का दूसरा बड़ा तरीका है आप अपने Blog से किसी भी Company के Products को Sell करवा सकते हैं और उसका Commission ले सकते हैं।

वह Products Digital और Physical दोनों प्रकार के हो सकते हैं आप जिस भी Product को Sell करवाना चाहते हैं या जिस Category में आपका Blog है आप उसी Category के Affiliate Programs को Join कर सकते हैं और उनके Products Sell करवा के अच्छा Commission Generate कर सकते हैं।

मुख्य रूप से देखने को यह मिलता है की Digital Products में Affiliate Commission ज्यादा होता है और Digital Products के Affiliate में Competition भी बहुत ज्यादा होता है।

अगर आपका Blog नया है तो आप अपनी Category के Physical Products को Sell करवा सकते हैं और उनसे अच्छा Commission Generate कर सकते हैं।

मैं यहां पर कुछ Affiliate Programs के Link दे रहा हूं जिन्हें आप Join कर सकते हैं।

Sponsored Post, Blog से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है इसमें आपको सिर्फ एक Article के लिए बहुत अच्छा Amount मिल सकता है Sponsored Post के बारे में विस्तार से मैं आपको समझाता हूं।

मान लीजिए आपका कोई Post “Best Digital Marketing Agency in Delhi” keyword पर Google में Top पर rank कर रहा है और उसमें आपने 10 Digital Marketing Agency को Include किया है। मेने एक Agency को पांचवें नंबर पर डाला है और वह Agency आपके Blog के माध्यम से आपसे Contact करती है और मुझे पैसे देकर कहती है कि आप उनकी Agency को अपनी Post में पहले नंबर पर डालें तो आप उनसे Monthly या Permanent base उनको पहले नंबर पर डालने के लिए अच्छा Amount ले सकते हैं।

अगर वह Digital Marketing Agency जो अपने पांचवें नंबर पर डाली है वह Google Paid Ads की मदद से Google पर Advertisement करें तो उसे ज्यादा खर्चा करना पड़ता है लेकिन उससे कम पैसे वह आपको देखकर Clients ले सकती है क्योंकि आप Google में Top Rank कर रहे हैं।

इसी प्रकार आपको Sponsored Post लेने के लिए अपने Keyword की अच्छे से Research करनी पड़ेगी और बहुत ही ज्यादा Research के बाद आपको कुछ ऐसे Commercial Keywords मिल सकते हैं जिनके लिए आपको सामने वाला अच्छा Payment करने के लिए तैयार हो सकता है।

Guest Posting

आपके Blog का DA PA अच्छा है और आपका Blog पुराना है जिसकी Authority Google की नजरों में बहुत ही अच्छी है तो बहुत सारी Sites आप से Backlink लेना चाहेंगे तो आप उनको Paid Guest Post के जरिए Backlink दे सकते हैं इससे आपको अपनी Website के लिए एक High Quality Post मिल जाएगी और आपको एक Link देने के बदले अच्छा खासा पैसा भी मिल जाएगा।

Guest Post के जरिए Backlink देने से पहले आप सामने वाले की Website को अच्छे से देख लें कि वह Website अच्छी है या नहीं अगर वह Website अच्छी नहीं है और उस पर कोई High Quality Content नहीं है तो आप उसे Backlink ना दें क्योंकि इससे आपकी Website की Image खराब होती है और इससे आपकी Site पर Negitive असर पड़ सकता है।

Sale E-Books

आपकी website पर अगर अच्छा traffic आता है और visitors आप पर trust करते हैं तो आप उनको कोई भी Premium E-Book जो आपके खुद के द्वारा बनाई गई हो उसे Sell कर सकते हैं ध्यान रहे कि आप उसमें Premium Information दें जो आपके Visitor को Real में काम आए और अपने Selling Price के लिए worth it हो।

Sale Course

अगर आपके Blog पर आने वाले Visitors आप पर Trust करते हैं और आपके Regular Readers हैं तो आप उन्हें अपना Course Sell कर सकते हैं अपने जिस भी Field में महारत हासिल की है आप उसी Field का Course बना सकते हैं और उस Course में अपना पूरा Experience या अपने सारे काम का निचोड़ डालकर उसे अपनी मेहनत के हिसाब से Price set करके Sell कर सकते हैं इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने Visitors की मदद भी कर सकते हैं।

ध्यान रहे आपके Course में Value होनी चाहिए आप जितना पैसा अपने Visitors से ले रहे हैं उनको इतने पैसों का सही ज्ञान मिलना चाहिए।

Direct Advertisers

आप अपने Blog पर Google AdSense या अन्य Ad Networks के साथ-साथ Direct Ads भी लगा सकते हैं।

Direct Ads को अगर मैं आपको समझाऊं तो जैसे मेरी वेबसाइट Blogging के Related है और मुझे एक Hosting कंपनी आकर कहती है कि हम आपको हमारी वेबसाइट का Banner आपकी वेबसाइट में लगाने पर XYZ Amount प्रतिमाह देंगे तो आप उस XYZ Amount के आधार पर 1 महीने के लिए अपनी Website पर उस Hosting Site का Banner लगा सकते हैं इससे Direct Advertisement कहते हैं।

Sell Direct Links

पहले हमने बात की है कि बहुत सारी Websites आपसे Backlink लेने के लिए आपको Guest Post देती है और उसके बदले आप उनसे पैसे भी Charge कर सकते हैं लेकिन कुछ Sites आपसे Backlink लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे देकर आपकी पहले की किसी Post में से ही Backlink लेना चाहती है।

जैसे मेरी Website किसी Keyword पर Top पर Rank कर रही है और कोई अन्य Site मुझे पैसे देकर कहती है कि आप उस Post में से मुझे एक Link दे दीजिए और उसकी Site अगर अच्छी है तो मैं उस से अच्छा खासा पैसा ले सकता हूं सिर्फ एक Backlink के लिए।

direct linking एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट से बिना ज्यादा मेहनत किए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आपको एक Link देने के लिए कितना पैसा मिलेगा यह आपकी Website की Authority पर Depend करता है या यूं कहें कि आपके DA PA पर Depend करता है।

Premium Services देकर

आप अपनी Website के जरिये Premium Services देकर भी पैसे कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मेरी Website Blogging niche में है, और कोई व्यक्ति अपनी Site को Digital Ocean पर Migrate करना चाहता है लेकिन उसे नहीं पता कि Digital Ocean पर अपनी Site को Migrate कैसे करें तो मैं उसके बदले यह काम कर सकता हूं और अपने समय के हिसाब से उसे पैसे Charge कर सकता हूं।

आप अपने Clients अपनी Website के माध्यम से ले सकते हैं। बहुत सारे Bloggers अपनी website से Clients लेकर Fiverr के जरिये काम करते है जिस से Fiverr पर आपका Profile Strong हो जाता है और आपको Direct Fiverr Gig से भी Clients आने लगते है।

आप अपने Blog पर एक Page बना सकते हैं जिसमें आप विस्तार से बता सकते हैं कि आप कौन कौन सी Services दे सकते हैं और उन Services के लिए आप प्रति घंटा के हिसाब से क्या चार्ज करेंगे ।

Personal Branding

आप अपने Blog की मदद से बहुत नाम कमा सकते हैं जब भी Personal Branding की बात आती है तो लोग सोचते हैं कि सिर्फ YouTube से ही Personal Branding बनाई जा सकती है लेकिन नहीं ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं जो YouTube पर इतने ज्यादा प्रचलित नहीं है लेकिन Blogging की वजह से उन्हें पूरी दुनिया जानती है।

Blogging की मदद से आप तो खुद को Brand बना सकते हैं, शुरू में आपको Personal Branding बनाने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी और जब आपको Blogging या Digital Marketing Industry में लोग जानने लगेंगे तो आप अपनी Personal Branding के आधार पर बहुत पैसा कमा सकते हैं।

जैसे कोई Agency Digital Marketing का Seminar कर रहा है तो वह आपको अपने Seminar में Invite करने के लिए ही बहुत बड़ी रकम दे सकती है क्योंकि आपने Blogging की मदद से पूरी Digital Marketing Community में खुद को एक Brand बना लिया है।

निष्कर्ष

आज आपने विस्तार से जाना की Blogging se Paise Kaise Kamaye? हमें उम्मीद है कि आपने यह यह समझ लिया होगा कि Blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं और Blogging की मदद से आप अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं।

आज के समय में Blogging सिर्फ एक Hobby ही नहीं है बल्कि यह एक Serious Business बन चुका है इस Business को करके आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं।

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

Tool Website Kaise Banaye

How To Remove Date From Blogger Post URL in Hindi

Leave a Comment