Bank Se Loan Kaise Le in Hindi बैंक से लोन लेने का तरीका

Bank Se Loan Kaise Le in Hindi दोस्तों आज के समय में पैसों की जरूरत किसे नहीं है आपको पता ही होगा कि पैसों के बगैर हम कुछ नहीं कर सकते हमें हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती है तब जाकर हमारे सपने पूरे होते हैं |

एक आम इंसान के पास इतने पैसे नहीं होते जिससे कि वह कोई महंगी गाड़ी, महंगी मोटरसाइकिल या कुछ ऐसा खरीद सके जिसने उसे अभी तक सपनों में देखा है |

इसके लिए हम बैंक से लोन लेकर भी अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस प्रकार बैंक से लोन ले सकते हैं और बैंक से लोन लेने का तरीका क्या है तो चलिए शुरू करते हैं |

bank se loan kaise le in hindi

बैंक से लोन कैसे ले Bank Se Loan Kaise Le in Hindi

वैसे दोस्तों एक्सपर्ट कहते हैं कि हमें लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि लोन लेने से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है उसका कारण है अगर हमारा कोई स्थाई इनकम नहीं है या फिर हम कोई काम नहीं करते हैं इसके अलावा हमारी महीने की इनकम बहुत कम है तो हमें लोन नहीं लेना चाहिए |

अब आप सोच रहे होंगे कि मैं तो यहां पर लोन लेने के बारे में पढ़ने आया हूं और आप हमें नसीहत दे रहे हो कि हमें लोन नहीं लेना चाहिए दोस्तों मैं आपको एक्सपर्ट की राय बताना चाहता हूं बाकी इस पोस्ट में आपको तरीका भी बताऊंगा कि आप किस प्रकार लोन ले सकते हो |

आपका किसी भी बैंक में खाता है तो आप उस बैंक से एजुकेशनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, ऑटो लोन यह सभी प्रकार के लोन अपने बैंक से ले सकते हैं बस इनकी शर्तें एक है कि आपका सिविल स्कोर 800 सही होना चाहिए अब आप जानना चाहते हो सिविल स्कोर क्या होता है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हो |

SBI Bank Se Loan Kaise Le

दोस्तों अगर आप का भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बैंक में खाता है तो मैं आपको एसबीआई बैंक से लोन लेने का तरीका बताता हूं आप एसबीआई बैंक से ऑनलाइन और ऑफलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

पर आपको एसबीआई बैंक की निर्देशो का पालन करना होगा तभी आपका एसबीआई बैंक में लोन अप्रूव होगा |

एक बात और बता देता हूं एसबीआई बैंक आप को लोन देने से पहले आपके बारे में बेसिक जानकारी जानना चाहेगा कि अगर आप एसबीआई बैंक से लोन ले लेते हो तो आप उसे आगे आने वाले समय में चुका सकते हो या फिर नहीं |

और आपकी एसबीआई बैंक में आपके नजदीकी किसी पड़ोसी यह किसी जानकार का खाता है तो उससे भी आपके बारे में बैंक के अधिकारी पूछ सकते हैं आप को लोन देने से पहले |

बैंक से लोन लेने का तरीका Bank Se Loan Lene Ka Tarika

दोस्तों बैंक से लोन लेने के दो तरीके हैं ऑनलाइन लोन लेना और ऑफलाइन लोन लेना आपका एसबीआई बैंक में खाता पिछले कई सालों से है और आपका बैंक में अच्छा रिकॉर्ड है आपके खाते में हमेशा कुछ ना कुछ पैसे पड़े रहते हैं तो

आपको एसबीआई बैंक आसानी से लोन दे देता है फिर भी अगर आपको लोन नहीं मिलता तो आप मेरे द्वारा बताए गए कुछ नियमों का उपयोग करिए आपको अगले 6 महीने में लोन का ऑफर आ जाएगा |

अगर आप ये तरीका आपनाते है तो अगले छ महीने बाद बैंक आपको खुद फोन करके लोन का ऑफर देगा |

सबसे पहले दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए तभी आपको बैंक लोन देता है अब आपको आपना सिविल स्कोर को बढ़ाना है कैसे इसके लिए आपको एक तरीका बताता हूं

आपको 15000 से ₹20000 तक का कोई मोबाइल फोन ऑफलाइन दुकानदार से जाकर EMI ईएमआई पर ले लेना है और आपको उस फोन की पूरी ईएमआई किस्त अगले 6 से 7 महीने में भर देनी है ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाता है 750+ और आपको लोन के लिए अपने आप फोन आने लग जाते हैं |

आपको यहां पर एक बात का ध्यान रखना है आप जिस फोन को किस्तों पर ले रहे हो आप उस फोन की किस्त एक भी मीस ( डू ) नहीं होने देनी है आपको mobile EMI की सभी किस्त समय पर भरनी है

जैसे ही आप इन सभी किस्मों पर भरकर फ्री होगी इतने में आपका सिविल स्कोर और 750 से जयादा 800 के आस पास चला जाएगा और आपको बैंक की तरफ से लोन अप्लाई करते ही लोन दे दिया जाएगा |

बैंक से लोन लेने के लिए जरूर डाक्यूमेंट्स

दोस्तों अगर आप अपने बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है तभी आप को बैंक लोन देगा अगर आपको इनमें से कोई डाक्यूमेंट्स नहीं है तो सबसे पहले अपना वो डाक्यूमेंट्स बनवा लें |

  • आप का आईडी प्रूफ
  • आरटीआई और GST डिटेल्स
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सैलरी परूफ
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 1 साल की
  • अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी स्लिप
  • और आपकी क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट

SBI Bank Se Online Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों आज के दिन हर कोई बैंक अपने सुविधाएं ऑनलाइन देता है ऐसे में आप एसबीआई बैंक के द्वारा ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए नियम फॉलो करने हैं |

दोस्तों आपको एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर Home Loan, Education Loan, Personal Loan,  Auto Loan पर्सनल लोन ऑटो लोन होम लोन एजुकेशन लोन के ऑफर मिल जाएंगे |

  1. लोन अप्लाई के लिए एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करनी है यहां क्लिक करें https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/personal-loan
  2. आपको यहां पर लोन अप्लाई फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म को भरना है |
  3. इस फॉर्म में आप Home Loan, Education Loan,Personal Loan, Auto Loan एजुकेशन लोन पर कर ले सकते हैं
  4. आपको इस फोरम में अपने सभी डिटेल अच्छे से डालनी है और अपना मोबाइल नंबर डालना है |
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करना है |

अब आपकी एप्लीकेशन बैंक के पास चली गई है अब बैंक अधिकारी आपके डिटेल की जांच करेंगे |

अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है और आपके बैंक खाते में लोन ऑफर आया हुआ है तो आप का लोन पास हो जाएगा |

अंतिम शब्द

आशा करता हु आपको हमारी ये पोस्ट Bank Se Loan Kaise Le in Hindi पंसंद आई होगी आगे भी इसी परकार जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहिये आपको कुछ न कुछ हर रोज नया सिखाने को मिलेगा मिलते है एक नेई जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय

krrish Inkhiya

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Related Post

State Bank Balance check number स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

Aadhar Number Se Bank Balance Check आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Bank Ka Balance Check Karne Ka Number

Leave a Comment