Google Assistant On Download Activate दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सिखाएंगे कि आप अपने मोबाइल फोन में किस प्रकार गूगल असिस्टेंट को ऑन कर सकते हैं और |
गूगल असिस्टेंट के ऑन होने के बाद आप किस प्रकार गूगल असिस्टेंट से कमांड देकर कुछ भी पूछ सकते हैं और जो भी आप पूछोगे उसका जवाब गूगल आपको बोल कर देगा
ये भी पढ़े : Aaj Kaun Sa Din War Day hai
आज के समय में हर कोई यही जानना चाहता है कि हम अपने मोबाइल फोन में किस प्रकार बोलकर अपना नाम जाने या किस प्रकार बोल कर हम टाइम जाने होता क्या है दोस्तों हमें पूरी जानकारी नहीं होती
इसलिए हम गूगल पर यह चीज सर्च करते हैं पर आपको ऐसा नहीं करना है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक सेटिंग है उसे ऑन करना होगा उसके बाद आप जो भी पूछोगे तो गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर आपके प्रश्न का उत्तर देगा |
Contents
Google Assistant On Download
आप को गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है क्योकि ये फीचेर आपको आपने मोबाइल फ़ोन में पहले से ही इंबिलित मिलता है बस आपको इसे ऑन यानि एक्टिवेट करना है |
अगर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो Google Assistant
ये भी पढ़े : गूगल आज क्या है
दोस्तों आप यहाँ एक बात जान लीजिये आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन है सभी में एक जैसी ही सेटिंग है बस आप नीचे दी गई सेटिंग को सही तरीके से अपने मोबाइल फोन में उपयोग करें और
ये भी पढ़े : Hello Google Mera Naam Kya Hai Batao
आपके मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट आसानी से चालू हो जाएगा और आप जो भी बोलकर पूछोगे उसका जवाब आपको आपके मोबाइल फोन में गूगल बोल कर देगा |
गूगल असिस्टेंट डाउनलोड
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की Setting में जाना होगा |
- सेटिंग में सबसे नीचे एक Google बटन पर क्लिक करें |
- अब आपको नए पेज में Setting for Google apps पर क्लिक करना है |
- एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको Search, Assistant& Voice पर क्लिक करना है |
- नए पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको यहां पर Gogle Assistant पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपके सामने गूगल असिस्टेंट की सेटिंग आ गई है |
- Hey Google & voice match उस पर क्लिक करें |
- यहां आपको गूगल असिस्टेंट को ऑन करना है |
- आपको बोलकर गूगल असिस्टेंट को अपनी वॉइस मैच करवानी है इसके लिए आपको ओके गूगल और हे गूगल बोलना होगा |
- इतना सब होने के बाद आपके मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट बिल्कुल सही ढंग से ऑन हो गया है |
आप अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट को टेस्ट कर सकते हैं कि आपका गूगल असिस्टेंट सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं कर रहा है इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में आपको चेक करना होगा |
चेक कर Google Assistant Activate हुवा या नहीं
Google Assistant on अगर आपने ऊपर बताई गई सेटिंग सही से कर ली है तो अब आपको इसे चेक करते है की हमारा गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हुवा है या नहीं इसके लिए आपको आपने मोबाइल का लॉक खोलने के बाद ओके गूगल या हे गूगल बोलना है |
ये भी पढ़े : Aaj Ki Barish Hai Kya Hogi
उसके बाद आप तुरंत गूगल से यह पूछे कि अभी टाइम क्या हुआ है तो आपको गूगल असिस्टेंट बोलकर आपके मोबाइल फोन का टाइम बता देगा कि अभी टाइम क्या हुआ है | इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ कर उसका जवाब जान सकते हो
आपको जब भी जरूरत पड़े गूगल से कुछ पूछने की तो आपको अपने स्मार्टफोन में ओके गूगल या हे गूगल बोलना है तो आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा और आप जो भी पूछोगे आपको उसका जवाब सही-सही सुनने को मिलेगा |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से Google Assistant On Activate Download गूगल असिस्टेंट को ऑन करना सीख लिया होगा दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें
इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |