Godaddy Account Delete Kaise Kare गोडैडी अकाउंट को permanently डिलीट कैसे करें आज हमें इस पोस्ट में यही जानेंगे अगर आप ने गूगल पर सर्च किया है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं हम इस पोस्ट में आपको Godaddy खाते को पूरी तरह से बंद करना यानी डिलीट करना के बारे में बताएंगे |
दोस्तों आए दिन कोटडी पर कुछ ना कुछ नए ऑफर मिलते रहते हैं जिसमें आपको बताया जाता है कि अगर आप एक नए यूजर हैं तो आपको डोमेन ₹99 में मिल जाएगा अगर आप एक नए जीमेल आईडी से नया गोडैडी अकाउंट बनाते हैं तो आपको होस्टिंग और डोमेन पर अच्छी खासी छूट मिल जाती है |
इन offers छूट को पाने के लिए हम अपने कई जीमेल आईडी से अलग-अलग गोडैडी अकाउंट बना लेते हैं और इनका उपयोग होने के बाद यह अकाउंट ऐसे के जैसे पड़े रहते हैं ऐसे में हम सोचते हैं कि क्यों ना गोडैडी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाए |
दोस्तों आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ोगे तो आप आसानी से गोडैडी अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना सीख जाओगे |
Contents
Godaddy Account Delete Kaise Kare
दोस्तों आप अपने गोडैडी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने गोडैडी अकाउंट को पूरी तरह से खाली करना होगा |
जैसे Domain, Hosting, Email Account, SSL Certificate डोमेन होस्टिंग ईमेल अकाउंट आपको इन सब प्रोडक्ट को पूरी तरह से डिलीट करना होगा या फिर अपने किसी दूसरे Godaddy अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा |
आप अगर इन सब प्रोडक्ट को डिलीट नहीं करते तो भी गोडैडी आपका खता बंद कर देगा यानि आप आपना अकाउंट फिर भी डिलीट कर सकते हो पर कभी कभी हम जल्दी जल्दी में आपना खता डिलीट कर देते है |
तो उस एक्शन के साथ हमारे सभी प्रोडक्ट Domain, Hosting, Email Account, SSL Certificate उसी खाते के साथ डिलीट हो जाते है जिसका हमें बाद में दुःख होता है |
और बाद में पश्च्तावा होता है की हमारा वह डोमेन रखना था या होस्टिंग रखनी थी रख लेते या किसी दुसरे खाते में डाल लेते |
इसलिए सबसे पहले अपने Domain, Hosting, को अपने दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर ले अगर आपको अपना डोमेन होस्टिंग गुड्डी अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना है |
Free Web Hosting के फायदे और नुकसान
आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते हैं Godaddy Domain Transfer कैसे करे एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट आपको पूरी सहायता मिलेगी ट्रांसफर करने के लिए और ऐसा करने के बाद आप अपना अकाउंट आसानी से डिलीट कर पाओगे |
गों डैडी अकाउंट को डिलीट करने के तरीके
अपने गुड्डी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के 3 तरीके हैं |
- खुद अपने गोडैडी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करें |
- गोडैडी की टीम से लाइव चैट करके अपने अकाउंट को डिलीट करवाएं |
- गोडैडी के कस्टमर केयर को मोबाइल फोन से कॉल करके अकाउंट को डिलीट करवाएं |
Delete Godaddy Account Permanently
अपने गोडैडी अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गोडैडी अकाउंट में लॉग इन करना होगा और फिर आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप का फॉलो करना है आप आसानी से अपने Godaddy अकाउंट को कुछ ही सेकंड में परमानेंट डिलीट कर पाएंगे |
सबसे पहले आपको अपने गोडैडी अकाउंट के प्रोफाइल Profile पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप प्रोफाइल पर क्लिक करोगे वहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे |
यहां पर आपको सबसे पहले Account Satting अकाउंट सेटिंग ऑप्शन देखना है उस पर क्लिक करना है |
जैसे ही आप अपना Account सेटिंग पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
जिस पेज पर आपको बिल्कुल नीचे तक स्क्रोल डाउन करना है बिल्कुल नीचे जाओगे तो आपको वहां पर Contact Preferences कोल्लम दिखाई देगा आपको उसको क्लिक करना है |
आपको यह पेज पूरा स्क्रोल डाउन करना है नीचे तक बिल्कुल नीचे के ऑप्शन पर आपको Account satuts Active दिखाई देगा उसके बिलकुल सामने एडिट का आप्शन देखेगा आपको edit पर क्लिक करना है |
एडिट करने करने के बाद आपके सामने Close अकाउंट का ऑप्शन आ जाएगा आपको कंफर्म पर क्लिक करना है और क्लोज अकाउंट पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के 20 से 30 सेकंड के बाद आपका गोदाद्द्य अकाउंट आसानी से डिलीट हो जाएगा
अब आपका गोडैडी अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो गया है आप इस अकाउंट को लॉगइन करना चाहोगे तो यह लोग इन नहीं होगा अगर आपने इसमें से अपने सभी प्रोडक्ट किसी दूसरे को डैडी अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं तो ठीक है नहीं तो फिर आप के सभी प्रोडक्ट जैसे डोमेन ईमेल होस्टिंग सब कुछ आपका परमानेंट डिलीट हो गया है |
लाइव चैट के माध्यम से गोडैडी खाता हटाएं
- सबसे पहले अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन करें
- अब आपको नीचे लाइव चैट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- गो डैडी की टीम को अपने अकाउंट को हटाने के लिए बोले
- गो डैडी की टीम आपसे आपकी आइडेंटी वेरीफाई करेगी
- उसके बाद गोडैडी की टीम आपके गोडैडी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर देगी |
मोबाइल फोन से कॉल करके अपना गोडैडी अकाउंट डिलीट करें
गो डैडी की टीम को अपने मोबाइल फोन से कॉल करके भी आप अपने गोडैडी अकाउंट को हमेशा के लिए परमानेंट बंद करवा सकते हैं
- आपको अपने गोडैडी अकाउंट से जुड़े हुए मोबाइल नंबर से कॉल करना है
- आप गोडैडी के इस 040-67607600 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करिए
- आपको अपने अकाउंट की कस्टमर आईडी बतानी होगी
- अपने अकाउंट का पिन बताना होगा
- उसके बाद आप गोडैडी के कस्टमर केयर को अकाउंट को हम हमेशा के लिए बंद करने को बोलिए
आपका गोडैडी अकाउंट कुछ ही समय बाद परमानेंट डिलीट हो जाएगा |
Final Words
यह हमारे हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Delete Godaddy Account से अगर आपकी सहायता हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook शेयर करें अगर आपको कोटडे काम डिलीट करने में कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करें हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद
मैं Godaddy पर खाता कैसे हटाऊं?
अपने गोडैडी अकाउंट को हटाने के लिए आपको अकाउंट की सेटिंग में जाना होगा वहां पर आपको Contact Preferences इस बटन पर क्लिक करना है अब आपको एडिट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और नीचे परमानेंट डिलीट बटन पर क्लिक कर दें आपका गोडैडी अकाउंट हमेशा के लिए हट जाएगा |
क्या आप गोडैडी को रद्द कर सकते हैं?
हां आप अपने गोडैडी अकाउंट को रद्द कर सकते हैं |
गोडैडी रिफंड में कितना समय लगता है?
गोडैडी अकाउंट में रिफंड अगले 8 से 10 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते या यूपीआई आईडी या पेटीएम नंबर पर मिल जाता है |
How to Remove Website URL Field from WordPress Comment Form Hindi