Vivo QR Code Wifi वाई-फाई पासवर्ड कैसे जाने App

1

How to scan wifi qr code in vivo दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे कि किस प्रकार आप अपने Vivo Mobile में QR Code Scenner की मदद से विवो मोबाइल फोन के अंदर Wifi वाईफाई का Password आसानी से पता लगा सकते हैं

दोस्तों कई बार क्या होता है आपका कोई दोस्त आपको हॉटस्पॉट की मदद से इंटरनेट देता है और आपके मोबाइल फोन में Wifi वाईफाई ऑन करके उसमें अपना पासवर्ड डालकर इंटरनेट चला देता है पर दोस्तो आपको पासवर्ड नहीं बताता

आज मैं आपको कुछ ऐसी टेक्निक बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने दोस्त की वाईफाई का पासवर्ड आसानी से पता लगा पाओगे तो चलिए बिना किसी देरी के पोस्ट शुरू करते हैं और आपको सिखाते हैं स्टेप बाय स्टेप |

Vivo QR Code Wifi

विवो मोबाइल फोन में वाईफाई पासवर्ड कैसे देखे

सबसे पहले दोस्तों विवो मोबाइल फोन में वाईफाई का पासवर्ड पता लगाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत होगी आपको यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगी अगर आप वहां से डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सेटअप फॉलो करें |

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play Store ओपन करें
  2. अब आपको प्ले स्टोर में QuickShortcut Maker यह सर्च करना है
  3. एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी इसको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें

दोस्तों आप इस एप्लीकेशन को सीधा भी डाउनलोड कर सकते हो आपको लिंक नीचे मिलेगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है और यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में आसानी से इंस्टॉल हो जाएगी

अप्प यहाँ से डाउनलोड करे

क्यू आर कोड स्कैनर से विवो वाईफाई पासवर्ड कैसे पता लगाये

Vivo qr code wifi Password इस एप्लीकेशन को अब आपको अपने मोबाइल फोन में ओपन करना है और कुछ आपको विकल्प चुनने होंगे जो आपको नीचे बता रहा हूं ठीक आप उसी प्रकार से अगर इस एप्लिकेशन का उपयोग करोगे तो आप आसानी से Vivo Mobile फोन में QR कोड स्केनर की मदद से आसानी से अपना वाईफाई का पासवर्ड पता लगा सकते हो |

  • सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन करें
  • अब आपको यहां setting ऑप्शन देखना है और क्लिक करना है
  • यहां पर आपके सामने काफी सारी सेटिंग आ जाएगी पर आपको यहां पर Save Networks पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Try का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है
  • अब के सामने आपके मोबाइल में जितने भी वाईफाई सेव हैं सभी दिखाई देने लग जाएगी
  • आपको जिस वाईफाई का पासवर्ड देखना है आपको उस वाईफाई के नाम पर क्लिक करना है
  • अब यहां पर आपको शेयर के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आपकी वाईफाई का पासवर्ड आ गया है

इस पासवर्ड को लेकर आप अपने दूसरे मोबाइल फोन को उसी वाईफाई से आसानी से कनेक्ट कर पाओगे और ज्यादा अच्छे तरीके से समझने के लिए हमने आपके लिए वीडियो बनाई है आप इस वीडियो को देखकर भी आसानी से सीख सकते हो |

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट में हमने आपको सिखाया कि आप अपने विवो मोबाइल फोन में vivo qr code scanner  की मदद से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगा सकते हो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो

आप अपने पोस्ट इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

Previous articleJio Me Data Loan Kaise Le जिओ में डाटा लोन कैसे ले?
Next articleऐप डिलीट कैसे करें App Kaise Delete Karen
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here