Virat Kohli Left Test Captaincy विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

0

Virat Kohli Left Test Captaincy विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली ने भारत के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है इसकी सूचना विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी और बताया कि उन्होंने भारत के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है |

विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है बीसीसीआई को धन्यवाद कहा कि उन्होंने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी धन्यवाद लिखा |

Virat Kohli Left Test Captaincy

Virat Kohli Left Test Captaincy विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए ट्वीट में लिखा कि उन्होंने भारतीय टीम को एक सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल तक कड़ी मेहनत की और अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया और इसके साथ लिखते हैं कि हर किसी चीज को किसी ने किसी स्तर पर रुकना पड़ता है अब मेरे लिए भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में रुकने का समय आ गया है |

इसके बाद विराट लिखते हैं कि मेरे इतने लंबे समय में कभी चढ़ाव आए कभी उतारा है फिर भी मैंने किसी भी प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी और अपना 120% दिया |

विराट कोहली ने बीसीसीआई को धन्यवाद लिखते हुए कहा कि बीसीसीआई ने इतने लंबे समय तक मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं और खासकर अपने सभी साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद लिखा लिखते हुए विराट कहते हैं मेरी इस यात्रा को यादगार बनाया रवि भाई और सपोर्टर ग्रुप जो सब इस गाड़ी के इंजन थे इनकी वजह से गाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हमेशा आगे बढ़ती रहे और धन्यवाद लिखा |

Meri Email id Kya Hai Google मेरी ईमेल आईडी क्या है

इसके साथ ही विराट कोहली ने धोनी को भी शुक्रिया कहा और सबसे अंत में लिखते हैं मैं एम एस धोनी का को बहुत बड़ा थैंक्यू जिन्होंने मुझ पर कप्तानी के रूप में अपना विश्वास दिखाया |

वह बताते हैं भारत साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच खेलने गई हुई थी वहां पर उनको तीन मैचों में 2-1 से हारना पड़ा इससे पहले विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला दिया था बाद में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया अब विराट कोहली ने इंडिया के टेस्ट टीम की कप्तानी को भी छोड़ दिया है |

विराट कोहली ने अभी हाल में अपने हर एक टीम की कप्तानी छोड़ दी है या फिर उन्हें हटा दिया गया है आपको बताते चलें विराट कोहली आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी कप्तान थे उनके नेतृत्व में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक भी खिताब हासिल नहीं कर पाई इसलिए 2021 के बाद उन्होंने आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी छोड़ दी है |

Previous articleMeri Email id Kya Hai Google मेरी ईमेल आईडी क्या है
Next articleGoogle Mera Email id Ka Password Kya Hai गूगल मेरा ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here