RTPS Bihar Caste Income Residence Certificate Nivas निवास Jati जाति Aaya आय Praman Patra सर्टिफिकेट 2 मिनट में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें बिहार सरकार ने आम जनता राज्य निवासियों के लिए
घर से ही विभिन्न सेवाएं घर से बनवाने Online Apply आवेदन देने का कदम उठाया है ताकि हर इंसान किसी को ज्यादा पैसे देखकर परेशान ना हो और इधर-उधर घूम कर अपना समय बर्बाद ना करें अब आप अपने जरूरी कागजात घर बैठे ही बना सकते हैं इनमें जाती है
RTPS BIHAR Caste Income Residence Certificate Jati,Nivas,Aaya Praman Patra जाति आय निवास सर्टिफिकेट शामिल है अगर आप भी अपना जाति आय निवास सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बस आप अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं |
आज हर किसी काम के लिए Jati,Nivas,Aaya Praman Patra जाती सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है चाहे वह विद्यार्थी हो आम इंसान हो विद्यार्थी को छात्रवृत्ति लेने के लिए यह
किसी विद्यालय School में प्रवेश लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है और इसके अलावा अगर आप नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां भी आपको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है |
हम इस पोस्ट में आपको RTPS Bihar Residence Certificate Caste Certificate Income Certificate Onlline Apply karne yani banwane Jati,Nivas,Aaya Praman Patra आय , जाती , निवास सर्टिफिकेट दो मिनट में online apply कैसे करें जानकारी हिंदी में देगे |
Contents
RTPS क्या है
आरटीपीएस क्या है यह योजना भारत में बिहार सरकार द्वारा चलाई गई एक ऑनलाइन पोर्टल योजना है इसके तहत आप अपने घर पर बैठे ही अपने Jati जाति प्रमाण पत्र Aaya आय प्रमाण पत्र Nivas स्थाई प्रमाण पत्र यानी निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है |
इसके द्वारा यह सभी कागजात हम अपने घर पर ही मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा बना सकते हैं हमें यह कागजात बनवाने के लिए तहसील या उप तहसील व् डिस्ट्रिक्ट में जाने की जरूरत नहीं होती आशा है आप समझ गए होंगे आरटीपीएस क्या है आरटीपीएस की फुल फॉर्म के बारे में भी बता देते है |
RTPS Full Form: Real-Time Processing System है |
इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने अपने नागरिकों की सुविधा के लिए आरटीपीएस ऑनलाइन बिहार पोर्टल लॉन्च किया है आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना जाति निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा सकते है |
इस से पहले बिहार राज्य में आवेदन के लिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध नहीं थी ऐसे समय में हर किसी को इसे बनवाने के लिए तहसील में जाना होता था इन परेशानियों का हल करने के लिए बिहार सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च किया है ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी ना उठानी पड़े |
RTPS BIHAR Caste Income Residence Certificate
आज मैं आपको यहां जाति आय निवास सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें के बारे में बताने वाला हूं और आपको अच्छी तरह सिखा दूंगा आप अपना जाति प्रमाण पत्र घर बेठे ही बनाना सकेगे सबसे पहले जान ले कि हमें जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन-किन कागजों की जरूरत पड़ेगी इसमें आपको सबसे पहले
आय सर्टिफिकेट, Aaya Praman Patra, For Income Certificate: –
- Identity Proof (Voter ID Card, Aadhar Card, Passport) पहचान पत्र जिसमे वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या आधार कार्ड इनमें से एक होना अनिवार्य है
- Residential certificate आवासीय प्रमाण पत्र
- Certificate of age आयु प्रमाण पत्र
- Income statement information आय विवरण की जानकारी
जाति सर्टिफिकेट, Jati Praman patra, For Caste Certificate: –
- Identity Proof (Voter ID Card, Aadhar Card, Passport) पहचान पत्र जिसमे वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या आधार कार्ड इनमें से एक होना अनिवार्य है
- Ration card copy रसन कार्ड कोपी
- Residential certificate आवासीय प्रमाण पत्र
निवास सर्टिफिकेट, Nivas Praman Patra, For Residence Certificate: –
- Aadhar Card,
- Voter ID card
- Ration magazine,
- Pan Card.
अब आप जिस नागरिकों का जाति आय निवास सर्टिफिकेट बनवाना है बनवाने की इच्छा है आप ये कागजात आपने pass लेकर बैठ जा और हमारे नियम फॉलो करें आसानी से जाति आय निवास सर्टिफिकेट सर्टिफिके बना लेंगे निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको बिहार की वेबसाइट पर जाना होगा यहां जाने के लिए https://serviceonline.bihar.gov.in/ यहां क्लिक करना है जैसे ही |
आप यहां करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा बिल्कुल हिंदी में है और बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट है अगर आपको हिंदी में परेशानी होती है तो इसको English में भी कर सकते हैं इंग्लिश में करने के लिए आपको लेफ्ट साइड पर इंग्लिश लिख आएगा
आपको English पर क्लिक करना है तो यह पेज आपका पूरा इंग्लिश में हो जाएगा इसके बाद आपको Online Apply पर क्लिक करना है| ये इस पर जाना है RTPS services पे क्लिक करना है General Administration इस पर क्लिक करना है Deparment ये दिखे गा यहाँ क्लिक करे Issuance of Residence Certificate लास्ट में यहाँ क्लिक करे Circle Officer Leavel
ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका Apply online
यहां आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा यह फोरम आपको बिल्कुल सही सही करना है और जो जानकारी आप की है वहीं यहां पर डालनी है आप इंग्लिश में और हिंदी में दोनों में यह फॉर्म bharna hoga सकते हैं सबसे पहले आपको इस फोरम में अपना|

ये चित्र देख कर आसानी से online अप्लाई करे आपकी हेल्प होगी

- लिंग / Gender लिंग स्थापित करना है अगर आप लड़का है तो मेल पर क्लिक करें अगर लड़की हैं तो स्त्रीलिंग या फीमेल पर क्लिक करें |
- Name of Applicant इसके बाद आपको अपना नाम डालना है|
- Name of Father फिर अपने पिता का नाम डालना है |
- Name of Mother फिर अपने माता का नाम डालना है |
- Name of Husband अगर आप शादीशुदा है तो अपने पति का नाम Dale यहां पर |
- Mobile No. of Applicant उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालने |
- Address:- Address:- District Block Sub-Division Municipality Post Office Police Station फिर अपना राज्य बिहार चुने ये कॉलम सही भरे पूरा पता डाले |
- Aadhaar Number नीचे वाले कॉलम में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा |
- Photograph of Applicant उसके बाद आपको अपना एक फोटो अपलोड करना है |
- Type of Residence स्थायी पर क्लिक करे |
- Enclosure attached along with Application Form (General) इसे टिक मार्क करे |
- Additional Details चित्र देख कर सही से भरे आपनी डिटेल |
- Word verification यहाँ जो कोड दिख रहा वो टाइप करना है |

Preceed पर क्लिक करें जैसे ही आप कोशिश करेंगे आपके मोबाइल पर एक OTP ओटीपी आएगा जो आपको अगले पेज में डालना है और Next नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
इसके बाद आप का Residence Certificate प्रमाण पत्र की कॉपी आपके सामने आ जाएगी उसे डाउनलोड करें उस पर तारीख लिखी होगी आपको उस तारीख को अपने ब्लॉक में जाकर निवास सर्टिफिकेट Residence Certificate प्रमाण पत्र को रिसीव कर ले|
Final Words
हमरे द्वारा लिखी Jati,Nivas,Aaya Praman Patra गए पोस्ट RTPS BIHAR Caste Income Residence Certificate आपको आची लगी तो आपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प पर शेयर करे अगर आप को फोरम भरते समय किसी पारकर की दिकत आती है तो तो आप हमें संपर्क करे कमेन्ट बॉक्स के दवार हम आपकी समस्या का हल उसी समय करेगे धन्यवाद् |