Present Perfect Continuous Tense in Hindi To English Translation With Examples. आज हम जानेगे Present Perfect Continuous Tense Rules हिंदी मे
इस टेंस के प्रयोग से हिंदी से इंग्लिश बनाने में सहयात मिलती है और इस टेंस की पहचान केसे करते है अब ये समस्या आती है की हम इस टेंस की पहचान केसे करेगे की कोई बोला या लिखा गया वाक्य Present Perfect Continuous Tense in Hindi है

Tense 3 प्रकार के होते है. Present, Past, Future Tense. इस पोस्ट में Present Tense की बात कर रहे है. इसके भी 4 प्रकार के होते है | Indefinite, Continuous, Perfect, Perfect continous
Contents
प्रेजेंट पर्फेक्ट कंटीन्यूअस टेंस हिंदी में
Present Perfect Continuous Tense in Hindi इस टेंस की पहचान मुख्य क्रिया के साथ रहा है , रही है, रहे है, रहा हूँ का प्रयोग होता है | बिलकुल वेसे ही जेसे Continuous Tense में होता है
इसमें फर्क सिर्फ इतना होता ही की यहाँ पर समय के बारे में भी बताया जाता है और याद रखना समय के साथ ‘ से ‘ का प्रयोग होता है |
आप इन वाक्यों से इन्हें पहचाने की कोसिस करो ये वाक्य Present Perfect Continuous Tense in Hindi के कुछ उधाहरण है |
- शिव 2 घंटे से घूम रहा है |
- नायुस 4 दिन से नाच रही है |
- लोग 10 बजे से घुमा रहे है |
- में सुबह से घूम रहा हूँ |
समय के बारे में बताये जाने पर Since या For का प्रयोग होता है |
प्रेजेंट पर्फेक्ट कंटीन्यूअस टेंस हिंदी में Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Since का प्रयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है |
- Since 2AM / 2PM/2 o’clock etc.
- Since 1947/ 1971/ 1998/ 2000/ 2006/ 2007/ 2019 etc.
- Since Monday/ Tuesday/ Sunday
- Since Morning/ Evening/ Afternoon/ Night
- Since Yestarday/ Day before yesterday
- Since Childhood/ Birth
- Since That day
- Since my dad was born
Since के उपयोग से बने हुवे वाक्य के उद्धरण
- I have been studying since morning.
- He has been trying since Monday.
For का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए यानि की अवधि किया जाता है |
- For 2 seconds/ 2 minutes/ 2 hours/ 2days/ 2weeks/ 2 months/ 2 years/ 2centuries ets.
- For a long
- For a while
- For many days/ hours/ months/ years etc.
For के उपयोग से बने हुवे वाक्य के उद्धरण
- I have been studying for 2 hpurs.
- He has been trying for many days.
और इस टेंस के चार पारकर के sentence वाकये बनते है और इन चारो पारकर के sentence वाक्यों को बनाने के रुल Rule भी आलग होते है जो इस पारकर से
- Affirmative sentence ( सकारात्मक वाकये )
- Negative sentence (नकारात्मक वाकये )
- Interrogative sentence ( प्रशंनवाचक वाकये )
- Negative Interrogative sentence (नकारात्मक प्रशंनवाचक वाकये)
आप इन सभी वाक्यों को Present Continuous Tense Rules टेंस के रुल के आनुसार हिंदी से इंग्लिश में बदल सकते है इसके लिए आपको इनके रुल जानने होगे जो इस पारकर है
Affirmative sentence सकारात्मक वाकये
Present Perfect Continuous Tense Rules रूल Subject + has/have been + verb 1st form + ing + object + since/for + <point of time/duration>
3rd Person Singular Subject के साथ —- has been का प्रयोग होता है |
1st Person Singular Subject यानि की ‘ I’ के साथ —- am का प्रयोग होता है |
बाकि subject के साथ —– have been का प्रयोग होता है
वाक्यों के कुछ उदहारण
शिव 2 घंटे से घूम रहा है |
Shiva has been walking for 2 hours . इस वाकये में subject (Shiva) 3rd person singular subject है इसलिए has been लगा है |
वह 4 बजे से पढ़ रहा है |
He has been studying sinc 4 o’ clock. इस वाकये में subject (He) 3rd person singular subject है इसलिए has been लगा है |
में सुबह से गाने गा रहा हूँ |
I have been singing songs since morning. इस वाकये में subject ( I ) 1st person singular subject है इसलिए have been लगा है |
वो कल शाम से मुझसे लड़ रहा है |
He has been fighting with me since yesterday evening . इस वाकये में subject ( He ) 3rd person singular subject है इसलिए has been लगा है |
बच्चे कई दिनों से नाटक देख रहे है |
Children have been watching this serial for many days . इस वाकये में subject (Children) 3rd person Plural subject है इसलिए have been लगा है |
Negative sentence नकारात्मक वाकये
Present Perfect Continuous Tense Rules रूल Subject + has/have + not been + verb 1st form + ing + object + since/for + <point of time/duration>
वाक्यों के कुछ उदहारण
- शिव 2 घंटे से नहीं घूम रहा है |
- Shiva has not been walking for 2 hours.
- वह 4 बजे से नहीं पढ़ रहा है |
- He has not been studying since 4 o’clock.
- में सुबह से गाने नहीं गा रहा हूँ |
- I have not been singing songs since morning.
Interrogative sentence प्रशंनवाचक वाकये
Present Perfect Continuous Tense Rules रूल <wh family> + has/have + Subject + been + verb 1st form + ing + object + since/for + <point of time/duration> ?
प्रशंनवाचक वाकये में हमेशा याद रखे helping verb ( has, have ) हेल्पिंग वर्ब subject से पहले आ जाती है | अगर वाक्य में Wh family hai jese who, why, when, what, until when, sence when, how long, आदि है तो उन सभी का उपयोग सबसे पहले ही किया जायेगा
वाक्यों के कुछ उदहारण
- शिव 2 घंटे से क्यों घूम रहा है ?
- Why has Shiva Been walking for 2 hours ?
- में कब से गाने गा रहा हूँ ?
- Since when have I been singing songs ?
Negative Interrogative sentence नकारात्मक प्रशंनवाचक वाकये
Present Perfect Continuous Tense Rules रूल <wh family> + has/have + Subject + not + been + verb 1st form + ing + object + since/for + <point of time/duration> ?
वाक्यों के कुछ उदहारण
- वो सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा है ?
- Why has he not been studying since morning ?
- क्या वह 4 बजे से नहीं पढ़ रहा है ?
- Has he not been studying since 4 o’ clock ?
यह था हमारा टेन्स हमें पूरी आछी तरीके से समजने की कोसिस की है अगर आप ये नियम सही से पढ़ लोगे तो आपको टेन्स में किसी बी पारकर की दिकत नहीं होगी और अप आसानी से हिंदी को इंग्लिस में वाक्य बना पाओगे |
Final Words
हमारे द्वारा लिखी गए Present Perfect Continuous Tense in Hindi पोस्ट आपको केसी लगी आप हमें कमेन्ट करके बताये अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोए सवाल या सुझाव है तो आप हमें निचे कमेन्ट कर सकते है ऐसी ही और पोस्ट पढने के लिए हमरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे और आप हमें Twitter पर फॉलो कर सकते है मिलते है एक नए पोस्ट में धन्यवाद्