Photo Google par Kaise Save kare Jio phone Band Hone va Backup ho Jaye अगर दोस्तों आप अपने जियो फोन के अंदर अपने वीडियो फोटो आदि का बैकअप रखना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको यह सिखाऊंगा
जियो फोन की खुद की मेमोरी तो कम होती है पर दोस्तों आपको जियो फोन के अंदर एक ऐसी एप्लीकेशन मिलती है जिस एप्लीकेशन की मदद से आप जितना मर्जी डाटा सेव करके रख सकते हो

Photo Google par Kaise Save kare
तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपना जियो फोन में जिओ क्लाउड एप ओपन कर लेना है जैसे ही आप जिओ क्लाउड ऐप को ओपन करो गे तो वहां पर आपको सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा अब आपको अपने मोबाइल नंबर से एक ओटीपी मंगवाना है
और वह डीपी इस ऐप में डालना है तो आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना है जैसे hi aap get OTP wale option per click karoge तो आपके मोबाइल फोन में एक ओटीपी आएगा और आपका ऐप ओपन हो जाएगा अब दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन में जिस भी फोटो वीडियो को हमेशा के लिए सेव करके रखना है
उस फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट या वॉइस को आप सेलेक्ट कर लीजिए और इस ऐप के अंदर उसे अपलोड कर दीजिए ऐसा करने से दोस्तों आपकी जो भी पर्सनल फाइल है वह इस ऐप में यानी कि जिओ क्लाउड में सेव हो जाएगी हमेशा के लिए आप जब चाहें यहां से अपने फोटो वीडियो देख सकते हो और अपने मोबाइल फोन में उसे दोबारा डाउनलोड कर सकते हो
Jio phone Band Hone va Backup
मैंने आपको आसानी से समझाने के लिए यह वीडियो बनाया है आप इस वीडियो को देखकर अपने फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स को आसानी से सेव रख सकते हो यह वीडियो पूरा देखें और ठीक उसी प्रकार अपने पर्सनल फोटो और वीडियो को जिओ क्लाउड में सेव करना सीखें
Final Words
हमारे द्वारा लिखी गई Photo Google par Kaise Save kare Jio phone Band Hone va Backup ho Jaye पोस्ट अगर आपको पसंद आई है और इस पोस्ट के बारे में आप पर कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स से कमेंट करके पूछ सकते धन्यवाद