Photo Me Gana Kaise Set Kare App दोस्तों अगर आपने एक अच्छी सी फोटो खींची है और आप उस फोटो के ऊपर अपने पसंद का गाना लगाकर उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक स्टेटस यह इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं
तो दोस्तों इस पोस्ट के साथ बने रहिए मैं आपको इस पोस्ट में सिखाऊंगा कि आप किस प्रकार अपने Photo के ऊपर कोई भी Gana चुटकियों में कैसे लगा सकते हैं |
आपको किसी भी फोटो पर गाना लगाने के लिए उस फोटो को mp4 या विडियो बनाना होगा तभी ये पोसिबल है |
दोस्तों आपको मैं यहां पर एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं आप किसी भी फोटो के ऊपर डायरेक्ट सीधा गाना नहीं लगा सकते इसके लिए आपको अपनी फोटो का छोटा सा Video बनाना होगा
जो मैं आपको इस पोस्ट में सिखाऊंगा कि आप अपने Photo के ऊपर gaana कैसे लगा सकते हैं |

Contents
फोटो में गाना लगाने वाला एप्प Photo Me Gana Kaise Set Kare App
दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है और Play store से आपको एक App एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करनी है
जिसका नाम है Kinemaster app काइन मास्टर आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से अपने किसी भी फोटो के ऊपर अपने पसंद का गाना लगा सकते हो तो चलिए जानते हैं कैसे लगाते हैं |
आपको एक काम और करना है आपको जो गाना पसंद है आप उस गाने को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लीजिए अगर आप उस गाने को इंटरनेट से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़कर अपने पसंद के गाने को डाउनलोड कर पाओगे |
अगर आप किसी पारकर की धुन लगाना चाहते है तो वो धुन आपको कीने मास्टर एप्लीकेशन के अंदर मिल जाएगी आपको किसी धुन को बहार से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है |
अपनी फोटो पर सॉंग कैसे लगाये Apni Photo Par Ssong Kaise Lagaye
आपको अपने स्मार्टफोन में ये एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी है जो प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगी |
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाएं |
- यहां पर Kinemaster काइन मास्टर एप्लीकेशन सर्च करके अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें |
- इस एप्लीकेशन को आप को ओपन करना है |
- जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपके सामने काफी ऑप्शन दिखाई देंगे पर आप सबसे पहले create new ऑप्शन पर क्लिक करके |
- अब आपको अगले पेज में Aspect Ratio 16:9 इस पर क्लिक करना है और Next Buttan नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है |
- यहां पर आपके सामने आपके द्वारा खींची गई gallery फोटो आ जाएगी आपको उसको क्लिक करके सेलेक्ट करना है |
- अब आपको अपनी फोटो को सेलेक्ट करके उसकी उसे राइट की तरफ खीचते रहे ताकि उसकी टाइम 15 सेकेंड हो सके |
- काइन मास्टर में ऑडियो वाले सेक्शन पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल फोन में जो आपने अपने पसंद का song गाना डाउनलोड किया है उस गाने को सिलेक्ट करके ओके करना है |
- अब आपको सेव वाले बटन पर क्लिक करके इस वीडियो को एक्सपोर्ट कर लेना है |
अब आपकी फोटो के ऊपर आसानी से गाना लग गया है आप इस फोटो को अपने व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को दिखा सकते हो |
दोस्तो देखा कितना आसान है किसी भी फोटो पर गाना लगाना अगर आपको आछे से सिखाना है तो आप हमारी ये विडियो देख लीजिये आपको आछे से समझ आ जायेगा
दोस्तों आपने फोटो पर गाना लगाना सिख गए हो तो आप हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे ताकि आपको आगे भी हर वीडियो में नया सिखाने को मिले |
अंतिम शब्द :
आपको यह पोस्ट Photo Me Gana Kaise Set Kare App पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे मिलते है एक नै पोस्ट और विडियो के साथ तब तक के लिए धन्यवाद |