Password Kaise Banaye पासवर्ड कैसे बनाएं Strong पासवर्ड बनाने के टिप्स

0

Password Kaise Banaye दोस्तों आपने भी कहीं अपना पासवर्ड 123456789 या अपना नाम अपना मोबाइल नंबर अपनी डेट ऑफ बर्थ इस प्रकार का पासवर्ड अपने-अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर या जीमेल आईडी का लगा रखा है तो दोस्तों जल्दी से उसे बदल लीजिए क्योंकि जल्द ही आपका फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ-साथ जीमेल आईडी भी hack हो सकती है

दोस्तों आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट या अपने जीमेल आईडी के लिए एक सेफ strong password पासवर्ड बनाना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि किस प्रकार एक मजबूत पासवर्ड बनाया जाए तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं Password Kaise Banaye कि आप किस प्रकार अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हो |

password kaise banaye,strong password kaise banaye, google password kaise banaye, create password, पासवर्ड कैसे बनाएं

password kaise banaye

पासवर्ड होता क्या है

सबसे पहले तो जान लेते हैं पासवर्ड होता क्या है आपकी जानकारी के लिए बता दूं पासवर्ड एक प्रकार का कोड होता है जिसका उपयोग हम कहीं भी अकाउंट बनाने के लिए करते हैं

एक पासवर्ड में नंबर, वर्ल्ड और न्यूमैरिक करैक्टर होते हैं जैसे 123 ABC @.*#$ जिसे हम पासवर्ड कहते हैं दोस्तों हमें हमेशा पासवर्ड ऐसा बनाना चाहिए जो हमें याद भी रहे और इसके साथ ही वह सबसे यूनिक हो और एक मजबूत पासवर्ड हो

आज इस पोस्ट में मैं आपको सिखाऊंगा कि आप अपने लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक अकाउंट ट्विटर अकाउंट या जीमेल आईडी के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड किस प्रकार बना सकते हैं |

कमजोर पासवर्ड Account Hack

दोस्तों आए दिन हजारों की तादाद में लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होते हैं जैसे आपने सुना होगा पिछले दिनों नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था ठीक इसी प्रकार से अनेक लोग हैं जिनके अकाउंट आए दिन account hack जाते हैं

उनका अकाउंट हैक होने का एक कारण उनका week password कमजोर पासवर्ड भी होता है अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर नॉर्मल पासवर्ड लगा हुआ है जैसे आपका नाम या फिर आप की डेट ऑफ बर्थ या ABCDFG या 123456 तो इस प्रकार के पासवर्ड एक होने की संभावना 100% परसेंट होती है

क्योंकि दोस्तों हर कोई इंसान जब भी अपना अपना अकाउंट ओपन करता है तो उसमे पासवर्ड 12345678 डालता है और ऐसे में हैकर को उसका अकाउंट हैक करने में बहुत आसानी हो जाती है |

मजबूत पासवर्ड के फायदे Strong Password Benefits

अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट या जीमेल आईडी का एक strong password स्ट्रांग पासवर्ड बना कर रखोगे तो आपके सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं इसलिए आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर रखना चाहिए |

  • आपके अकाउंट को आपके बगैर कोई खोल नहीं सकता
  • आपके किसी भी खाते को कोई और लॉगिन नहीं कर पाएगा
  • हैक कर जल्दी से आपका अकाउंट हैक नहीं कर सकता
  • एक मजबूत पासवर्ड बनाने से आपके अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ जाती है

Password Kaise Banaye पासवर्ड कैसे बनाएं

अब बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में कि पासवर्ड कैसे बनाया जाए create password तो दोस्तों मैं आपको बता देता हूं पासवर्ड बनाना बिल्कुल आसान है आप अपने आप भी ऐसा पासवर्ड बना सकते हो जिसे आप हमेशा के लिए याद रखो और आपको याद भी रहेगा इसके साथ ही आपका वह पासवर्ड सबसे मजबूत पासवर्ड भी माना जाएगा |

एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए हमें हमेशा एक लम्बा पासवर्ड बनाना चाहिए जिसके अंदर Numbers,Alphabet,Special characters अल्फाबेट हो नंबर हो स्पेशल करैक्टर हो उदाहरण के लिए कम से कम 16 डिजिट का पासवर्ड होना चाहिए और पासवर्ड बनाते समय पहला करैक्टर बड़े अक्षरों में होना चाहिए अल्फाबेट और नंबरों का कंबीनेशन होना चाहिए और उनके बीच में एक स्पेशल करैक्टर जरूर होना चाहिए |

दोस्तों पासवर्ड बनाने के कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने लिए एक strong password स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हो जिनमें से

  1. एक तरीका है अपने आप पासवर्ड बनाना
  2. दूसरा तरीका है किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर ऑटोमेटिक स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट करना और
  3. तीसरा तरीका है मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपने लिए एक बेहतरीन और स्ट्रांग पासवर्ड बनाना

तो चलिए जानते हैं इन तीनों तरीकों के बारे में

अपने आप पासवर्ड बनाना: अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन और स्ट्रांग पासवर्ड बनाना चाहते हैं जिसे आप हमेशा याद रख सको तो उसके लिए आपको एक ऐसा नाम सोचना है जो आप हमेशा याद रखते हो या फिर लेते हो

उसके बाद आपको @ लगा देना है फिर आपको ऐसा सन लगा देना है जिस सन में आपका जन्म हुआ है या फिर आपके लिए कोई ऐसा साल जो आपको सदा याद रहेगा 2021 और उसके बाद आपको .* डॉट स्टार लगा देना है उदाहरण के लिए मैं आपको यहां पर एक पासवर्ड बताता हूं जो कुछ इस प्रकार से बनेगा Krrish@2021.*

पासवर्ड बनाने वाली वेबसाइट

वेबसाइट पर जाकर ऑटोमेटिक स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट करना: अब बात करते हैं दूसरे तरीके की कि आप किस प्रकार किसी वेबसाइट पर जाकर अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट कर सकते हो तो दोस्तों इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट बन जाए मिल जाएगी

जिन पर जाकर आप अपने लिए एक create strong password स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हो पर दोस्तों आपको इस पासवर्ड को हमेशा कहीं पर सेव करके रखना होगा क्योंकि आप इस पासवर्ड को याद नहीं रख सकते क्योंकि यह पासवर्ड दिखने में कुछ अजीब होता है चलिए जानते हैं आप किस प्रकार पासवर्ड बनाओगे |

मैं आपको यहां पर एक वेबसाइट का लिंक दूंगा आपको उस पर क्लिक करके अपने लिए पासवर्ड बनाना होगा |

  1. सबसे पहले इस password generator लिंक पर क्लिक करें |
  2. अब आपके सामने यह वेबसाइट को ओपन हो जाएगी |
  3. आपको अपने पासवर्ड की लंबाई यानी कि क्रेक्टर सेट करने हैं आपको कितने कलेक्टर का पासवर्ड चाहिए
  4. सबसे पहले वाले कॉलम में आपको Password Length  16 रखना है |
  5. अब आपको नीचे Include Symbols कॉलम पर टिक कर देना है |
  6. अब आपको नीचे Include Numbers कॉलम पर टिक कर देना है |
  7. अब आपको नीचे Include Lowercase Characters कॉलम पर टिक कर देना है |
  8. अब आपको नीचे Include Uppercase Characters कॉलम पर टिक कर देना है |
  9. अब आपको नीचे Exclude Similar Characters कॉलम पर टिक कर देना है |
  10. अब आपको को नीचे Generate Password जरनेट पासवर्ड का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  11. Your New Password टाइप में आपके लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बन गया है आप उसे कॉपी कर सकते हो |

पासवर्ड बनाने वाला मोबाइल एप्लीकेशन

मोबाइल एप्लीकेशन: अगर आप अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन की मदद से create password पासवर्ड बनाना चाहते हो तो आप को प्ले स्टोर में बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिनकी मदद से आप अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हो चलिए जानते हैं कैसे |

  1. सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को password generator app अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है
  2. अब इस एप्लीकेशन को ओपन करना है
  3. यहां पर आपको कुछ कॉलम दिखाई देंगे Lower case, Upper case, Numbers, Symbols जिन पर आपको सभी पर टिक करना है |
  4. Unique Characters यूनिक करैक्टर में 3 तीन डालें
  5. Similar characters में 16 डालें
  6. अब आपको Generate जरनेट बटन पर क्लिक करना है |
  7. आपको आपका स्ट्रांग पासवर्ड मिल जाएगा उसे कॉपी कर सकते हैं |

अब दोस्तों आपका पासवर्ड बन गया है यह एक स्ट्रांग पासवर्ड है इसका उपयोग आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट और जीमेल अकाउंट में पासवर्ड के रूप में कर सकते हैं और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड जरूर बदलने

इस प्रकार आप अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो जरूर देखें इस वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है |

कुछ स्ट्रांग पासवर्ड के Examples

मैं आपको यहां पर कुछ स्ट्रांग पासवर्ड के उदाहरण देने वाला हूं आप इन्हें देख कर अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं जैसे मैंने आपके लिए बनाए हैं पर आपको यहां पर ध्यान रखना है अपने पासवर्ड का पहला अक्षर बड़ा होना चाहिए उसके बाद उसके अंदर नंबर होने चाहिए स्पेशल करैक्टर होने चाहिए फिर आपका एक स्ट्रांग पासवर्ड माना जाएगा |

  • M5G{a”7}m#ZQ!JKZ
  • MdnR$5pp],]>4tZ4
  • GoVNW^M%m7QQF#iW
  • XFT^lT71f5Q%dQP*
  • ZQ3gxb6F4x!5dnww
  • Kh@01825#$hg
  • Shu132@25$#@
  • 85858@hyefc
  • Zbc$8505852
  • 958877@aBcd#

निष्कर्ष

आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप से Password Kaise Banaye पासवर्ड कैसे बनाएं जान गए होंगे कि पासवर्ड कैसे बनाया जाता है और हमें अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रांग क्यों रखना चाहिए

इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का उपयोग करके कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद जय हिंद जय भारत

पासवर्ड में क्या लिखा जाता है?

पासवर्ड में आप अल्फाबेट नंबर और स्पेशल करैक्टर का कॉमिनेशन बनाकर लिखा जाता है जैसे आपका नाम उसके बाद स्पेशल करैक्टर और उसके बाद आप भी की डेट ऑफ बर्थ का साल उदाहरण के लिए ऐसे Krrish@2021.*

स्ट्रांग पासवर्ड कैसे होते हैं?

16 डिजिट का पासवर्ड और उसके अंदर एक अल्फाबेट नंबर स्पेशल करैक्टर का कॉमिनेशन एक स्ट्रांग पासवर्ड माना जाता है उदाहरण के लिए ZK8HtHE4X5fyp_uB यह पासवर्ड एक स्ट्रांग पासवर्ड है

अपना ईमेल पासवर्ड कैसे बनाएं?

अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपने नाम के आगे स्पेशल करैक्टर लगाना है उसके बाद नंबर लगाना है और उसके बाद डॉट स्टार लगाकर अपने जीमेल का पासवर्ड बना सकते हैं उदाहरण के लिए ऐसे Krishan$1234.*

गूगल में पासवर्ड कैसे डाला जाता है?

जब आप गूगल पर अपना अकाउंट बनाते हैं तब आपको वहां पर दो बार पासवर्ड डालना होता है तभी आप अपना गूगल पर अकाउंट बना पाते हैं गूगल में पासवर्ड डालने के लिए आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा कुछ इस प्रकार से QT3rE%GQQup$!j अगर आप एक बेहतरीन पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो इसे पढ़ें

Previous articleBsnl Me Port Kaise Kare बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें
Next articleवोडाफोन रिचार्ज प्लान लिस्ट VI Vodafone Idea Recharge Plan 2024 List
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here