India vs Pakistan World Cup History T20 वर्ल्ड कप Matches में भारत और पाकिस्तान पिछले 9 साल में 5 बार आमने-सामने हुए हैं और इन 5 मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है
यह दोनों टीमें एक एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप 2021 मैं 24 अक्टूबर को एक दूसरे के सामने आएगी और यह मैच बहुत ही रोमांटिक होगा चलिए जानते हैं इससे पहले भारत और पाकिस्तान के पांच मैच के बारे में जिनमें भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़े थे

Contents
- 1 India vs Pakistan World Cup History
- 1.1 भारत वर्सेस पाकिस्तान पहला मुकाबला 2007 14 सितंबर डरबन
- 1.2 भारत वर्सेस पाकिस्तान दूसरा मुकाबला 24 सितंबर 2007 जॉन्सबर्ग
- 1.3 भारत वर्सेस पाकिस्तान 2012 30 सितंबर तीसरा मुकाबला कोलंबो
- 1.4 ढाका में भारत वर्सेस पाकिस्तान का चौथा मुकाबला 2014 मार्च 21
- 1.5 कोलकाता भारत वर्सेस पाकिस्तान पांचवा मुकाबला 2016 मार्च 19
- 1.6 टी 20 में भारत और पाकिस्तान का रिकार्ड
- 1.7 India vs Pakistan All Matches
- 2 अंतिम शब्द
India vs Pakistan World Cup History
T20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के अब तक पांच मैच हुए हैं यानी पांच मैच खेले गए हैं और इन पांचों मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है चलिए मैं आपको बताता हूं
इन पांचों मैचों का हाल जो इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के मैच बीच खेले गए हैं और इन पांचों मैच में किस-किस बेस्ट मैंने अपने बल्ले का हुनर दिखाया और कौन सा ऐसा बोलर है जिसने पाकिस्तान टीम के स्टंप उखाड़ डालें
India vs Pakistan World Cup यह दास्तान बहुत ही दिलचस्प है क्योंकि जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो सभी दर्शक इस मैच को देखने के लिए अपने सारे काम छोड़ देते हैं और टीवी के आगे अपनी आंखें गड़ा लेते हैं |
भारत वर्सेस पाकिस्तान पहला मुकाबला 2007 14 सितंबर डरबन
जैसा कि दोस्तों आपको पता है 2007 में T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया था और इसी संस्करण में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में थे भारत वर्सेस पाकिस्तान क्रिकेट मैच का मुकाबला बहुत ही खतरनाक और कांटे की टक्कर का हुआ था इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 141 रन बनाए थे और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने भी 141 रन बनाए और यह मैच टाई हो गया था इस मैच का नतीजा बॉल आउट से निकाला गया था |
भारत की टीम की तरफ से वीरेंद्र सहवाग हरभजन सिंह और रोबिन उथप्पा ने 3 थ्रो किए थे और यह तीनों थ्रो विकेट पर जाकर लगे थे ठीक इसी प्रकार पाकिस्तान की तरफ से भी तीन थ्रो किए गए इन तीनों थ्रो में पाकिस्तान का एक भी थ्रो विकेट पर नहीं लगा और यह मैच थ्रो जीतकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया और इंडिया टीम की झोली में जीत का मेडल आ गया |
#OnThisDay in 2007, India v Pakistan at #WT20 ended with scores level, and India won a bowl-out 3-0 in a thrilling tie in Durban! pic.twitter.com/dXf27ruAm8
— ICC (@ICC) September 14, 2017
भारत वर्सेस पाकिस्तान दूसरा मुकाबला 24 सितंबर 2007 जॉन्सबर्ग
भारत ने ग्रुप मैच जीतने के बाद अब पाकिस्तान और भारत फाइनल मैच में जाकर एक-दूसरे से भिड़े इस मैच में भारत ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया भारतीय टीम के बेस्टमैन गौतम गंभीर ने 75 रन 24 गेंदों पर बनाए उन्होंने गौतम गंभीर ने इस मैच में आठ चौके और दो छक्के लगाए और रोहित शर्मा ने 30 रन 16 गेंदें खेलकर बनाएं भारत ने पाकिस्तान के लिए 157 रन का टारगेट दिया 20 ओवर खेलकर
और अपने 5 विकेट खोकर अब इस लक्ष्य को टारगेट करते हुए पाकिस्तान टीम मैदान में उतरी और इनकी शुरुआत बहुत ही खराब रही पाकिस्तान ने बैटिंग करते हुए 77 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मिसाल उल हक इस मैच में आखिरी ओवर तक टिके रहे
आखरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 13 रन की जरूरत थी इसी बीच मिसाल 43 रन बनाकर इस ओवर में आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 5 रन से जीता और इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम पहले T20 वर्ल्ड कप की विजेता हो गई |
#OnThisDay (2007): India wins the inaugural World T20 by 5 runs over Pakistan in front of 32,217 fans in Johannesburg. pic.twitter.com/cCOS7RRlO8
— ICC (@ICC) September 24, 2017
भारत वर्सेस पाकिस्तान 2012 30 सितंबर तीसरा मुकाबला कोलंबो
जैसा कि दोस्तों आपको पता है T20 वर्ल्ड कप 2012 का आयोजन श्रीलंका में किया गया था और इस T20 वर्ल्ड कप में India vs Pakistan World Cup भारत-पाकिस्तान के मैच का मुकाबला भारतीय टीम की तरफ एकतरफा साबित हुआ इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई
इस वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम के बोलर लक्ष्मीपति बालाजी ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की थी उन्होंने पाकिस्तान टीम के 3 विकेट अपनी झोली में डाल दिए थे और भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए 78 रन बनाए 61 गेंदें खाकर विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था और भारत ने भारत वर्सेस पाकिस्तान का यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया |
ढाका में भारत वर्सेस पाकिस्तान का चौथा मुकाबला 2014 मार्च 21
भारतीय टीम के लिए यह मैच बहुत ही आसान साबित हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 130 रन 20 और में बनाए भारतीय टीम के गेंदबाज अमित मिश्रा ने अपने गेंदबाजी का हुनर दिखाते हुए 2 विकेट लिए 22 रन देकर इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में एक मेदन ओवर भी निकाला था और इसी मैच में विराट कोहली ने अपने बल्ले का हुनर दिखाया और सबसे ज्यादा रन बनाए 36 रन 32 गेंदें खाकर बनाए |
कोलकाता भारत वर्सेस पाकिस्तान पांचवा मुकाबला 2016 मार्च 19
2016 में T20 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला कोलकाता में खेला गया था इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में उन्होंने मात्र 118 रन बनाए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें शुरुआत में काफी झटके लगे
पाकिस्तान टीम के गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद शामी ने भारतीय टीम के 3 विकेट झटका लिए थे फिर विराट कोहली ने अपने बल्ले का जादू दिखाया 37 गेंदों में 55 रन ठोक डाले इन 55 रन को देखते ही पाकिस्तान टीम के सपने T20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के सपने चूर-चूर हो गए
क्योंकि विराट कोहली ने 7 चौके और एक छक्का पाकिस्तान को जड़ दिया था भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया और इसके साथ विराट कोहली एक बार फिर मैन ऑफ द मैच बन गए पाकिस्तान के खिलाफ |
टी 20 में भारत और पाकिस्तान का रिकार्ड
India | Result | Pakistan |
145 | Match | 177 |
89 | जीते | 106 |
49 | हारे | 63 |
3 | टाई | 3 |
4 | कोई रिजल्ट नहीं | 5 |
India vs Pakistan All Matches
फोर्मेंट | मैच | भारत जीता | पाकिस्तान जीता | अन्य |
Test | 59 | 9 | 12 | 38 dro |
One day | 132 | 55 | 73 | 4 no result |
T20 | 8 | 7 | 1 | 0 |
अंतिम शब्द
आशा करता हूं India vs Pakistan World Cup भारत वर्सेस पाकिस्तान के 5 T20 वर्ल्ड कप के मैच के बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा अगर आप आगे भी इसी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि
आपको आगे भी ऐसी जानकारी समय समय पर मिलती रहे अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |