Hello Google Kya Kar Rahe Ho हेलो गूगल क्या कर रहे हो दोस्तों अक्सर आपने अपने किसी दोस्त से अपने मोबाइल फोन से बोल कर बात करते हुए सुना होगा जैसे वह अपने मोबाइल फोन से कुछ भी बोलता है तो उसका मोबाइल फोन बोलकर उसको जवाब देता है ऐसा कैसे होता है और आप ऐसा कैसे कर सकते हो अपने मोबाइल फोन में ताकि आपका मोबाइल फोन भी आपको बोलकर जानकारी दें |
इसके साथ ही दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बहुत सारे ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में गूगल से बुलवाकर कुछ भी पूछ सकते हो और किसी भी प्रकार की जानकारी अपने स्मार्टफोन में गूगल से बुलवाकर सुन सकते हो |
इस पोस्ट में मैं आपके इन सभी सवालों के जवाब दूंगा hello google kya kar rahe ho,hi google kya kar rahe ho,google tum kya kar rahi ho,google ek chutkule sunao पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़ तभी आपको जानकारी अच्छे से समझ आए और आप अपने मोबाइल फोन में इसे शुरू कर सकें

Contents
Hello Google Kya Kar Rahe Ho हेलो गूगल क्या कर रहे हो
टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है दोस्तों आप आज के समय में अपने स्मार्टफोन से कुछ भी कर सकते हो इसका एक उदाहरण है जैसे हम हमारे मोबाइल फोन से कुछ भी बोल कर पूछेंगे तो हमारा मोबाइल फोन हमें बोलकर ही जवाब देगा
ऐसा किस प्रकार होता है तो दोस्तों इसकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं आपको अपने मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी उसकी मदद से यह सब कुछ हो जाएगा इस एप्लीकेशन का नाम है गूगल असिस्टेंट
यहां पर एक बात और बता देता हूं आजकल यह फैसिलिटी हर नए मोबाइल में इनबिल्ट मिलती है इससे अलग से अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने मोबाइल फोन में इसको एक्टिवेट करना होगा और आपका मोबाइल फोन आपको बोल कर जवाब देगा |
अगर दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट को ऑन करना चाहते हो ताकि वह प्रॉपर सही रूप से आपके लिए काम करें और आपके सभी सवालों के जवाब बोल कर दे तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं Google Assistant On Download Activate गूगल असिस्टेंट डाउनलोड इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट को किस प्रकार ऑन करोगे |
हे गूगल क्या कर रहे हो Hi Google Kya Kar Rahe Ho
दोस्तों जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को ऑन करोगे और आप गूगल से पूछोगे हेलो गूगल क्या कर रहे हो तो आपको गूगल बोल कर जवाब देगा Google Kya Kar Rahe Ho मैं हमारी अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें पढ़ रही थी कि आप सुनना चाहोगे |
कई बार दोस्तों हम एक ही टॉपिक को अनेक प्रकार से बोल कर पूछ लेते हैं इसलिए कुछ इंसान गूगल से यह पूछते हैं Hi Google Kya Kar Rahe Ho हाय गूगल क्या कर रही हो तो इसमें थोड़ा जवाब में बदलाव हो सकता है जो गूगल आपको जवाब देगा वह कुछ इस प्रकार से होगा मैं कविता की दुनिया में खो गई थी क्या आप एक कविता सुनना चाहोगे
गूगल तुम क्या कर रही हो Google Tum Kya Kar Rahi Ho
जैसा दोस्तों आपको पता है हर 10 – 15 किलोमीटर की दूरी पर भाषा बदल जाती है ठीक उसी प्रकार से गूगल से पूछने का तरीका भी हर 15 – 20 किलोमीटर पर बदल जाता है जैसे हर कोई यह नहीं पूछता कि हेलो गूगल क्या कर रहे हो
उसके पूछने का तरीका यह भी हो सकता है कि गूगल तुम क्या कर रही हो तो इसका जवाब भी आपको गूगल असिस्टेंट आप के मोबाइल फोन से बोल कर इस पारकर देगा कुछ इस प्रकार से google tum kya kar rahi ho
आप ये सब तभी बोलकर सुन पाओगे जब आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ऑन कर लोगे इसके साथ ही आप आपने मोबाइल से पूछ सकते हो
Google Ek Chutkule Sunao गूगल एक चुटकुले सुनाओ
यहां पर आपको एक इंटरेस्टिंग बात बताने वाला हूं दोस्तों अगर आपने अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट को ऑन कर लिया है और आपका गूगल असिस्टेंट प्रॉपर रूप से काम कर रहा है तो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो कि
गूगल एक चुटकुला सुनाओ तो दोस्तों आप हैरान हो जाओगे आपको गूगल बहुत ही बेहतरीन चुटकुला सुनाइए गा और ऐसा अगर आप बार-बार करते हो तो आपको हर बार एक नया चुटकुला सुनने को मिलेगा उदाहरण के लिए मैं आपको बता देता हूं कि कोन सा चुटकुला होगा जैसे मैंने गूगल पर वॉइस असिस्टेंट से पूछा गूगल एक चुटकुला सुनाओ
google ek chutkule sunao एक गोभी घूमने के लिए कहां जाती है गोबी रेगिस्तान
दोस्तों आप इस वीडियो को देख कर भी और जानकारी ले सकते हो कि आप किस प्रकार गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हो
निष्कर्ष
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट हेलो गूगल क्या कर रहे हो के माध्यम से आप जान पाए होंगे की हेलो गूगल क्या कर रहे हो इसका जवाब गूगल या आपका मोबाइल फोन बोलकर कैसे देता है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और आपको अच्छी लगी है तो
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी इस प्रकार से मोबाइल को बुलवाना सीख जाए इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |