Google Chand Kitni Dur Hai दोस्तों अक्सर आपने टीवी पर ऐड देखी होगी जिसमें बताया जाता है हेलो गूगल चांद धरती से कितना दूर है और तुरंत गूगल उसे बोल कर जवाब देता है |
पृथ्वी से चांद की दूरी लगभग 384403 किलोमीटर यानि की 238857 मील है |
अगर दोस्तों आपको ठीक उसी प्रकार से बोलने वाला गूगल डाउनलोड करना है या अपने मोबाइल फोन में चालू करना है जिस प्रकार से टीवी में दिखाए गए ऐड में पूछने पर गूगल बोल कर जवाब देता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ोगे तो आसानी से जान जाओगे कि
किस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन के गूगल से बोल कर बातें कर सकते हैं और सभी प्रकार की जानकारी बोलकर सुन सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल फोन से बोलकर पूछोगे और गूगल आपको बोल कर जवाब देगा |
Google chand kitni dur hai, Chand kitni dur hai, Chand dharti se kitni dur hai, Google Chand Dharti se Kitna Dur Hai, Ok Google Chand Dharti se Kitna Dur Hai, चाँद धरती से कितना दूर है, Hello Google Chand Dharti se Kitna Dur Hai

Contents
Google Chand Kitni Dur Hai गूगल चांद कितनी दूर है
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बता दिया कि चांद पृथ्वी से लगभग 384403 किलोमीटर दूर है चलिए अब इसी को हम अपने मोबाइल फोन के गूगल से बोलकर जानने के लिए यह पूरा कमाल गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का है गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन में एक्टिवेट करने के बाद आपको सभी प्रश्नों के उत्तर गूगल असिस्टेंट बोल कर देती है इसके लिए हमें थोड़ी सी अपने मोबाइल फोन में सेटिंग करनी होगी जिसके बाद आपको इसी सवाल का जवाब आपका मोबाइल फोन बोल कर देगा |
इसके लिए दोस्तों आपको अपने मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है जिसका नाम है Google Assistant गूगल असिस्टेंट अगर आपके पास नए मॉडल का फोन है अभी हाल ही में 1 या 2 साल पुराना तो आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फीचर नई फोन में इनबिल्ट मिलता है |
आप इस तरीके से जान सकते हो कि आपके मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट का ऐप है या नहीं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर गूगल असिस्टेंट सर्च करना है अगर आपके सामने ओपन का बटन आएगा तो आप समझ सकते हो कि आपके मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट ऑलरेडी है अगर आपके सामने इंस्टॉल का बटन आए तो आपको वहां पर डाउनलोड कर लेना है |
अब आपके मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन डाउनलोड हो गया है इसे स्टेप बाय स्टेप चालू करने के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ लीजिए Google Assistant Activate kaise kare हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कैसे कर सकते हो जैसे ही आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होगा तो आप उसे कुछ भी बोल कर पूछोगे तो गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर ही उस प्रश्न का उत्तर देगा |
बोल कर कैसे पूछे Chand Dharti Se Kitni Dur Hai चाँद धरती से कितना दूर है ?
दोस्तों आपने गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लिया है तो अब आपको अपने मोबाइल फोन को Ok Google ओके गूगल बोलना है या Hey Googele हे गूगल बोलना है उसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा आपको जवाब देने के लिए उसके बाद आप अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं
जैसे हे गूगल टाइम क्या हुआ है या फिर हे गूगल मेरा नाम क्या है इसके अलावा हे गूगल मेरी उम्र क्या है और इसके साथ ही हे गूगल आज कौन सा वार है तो दोस्तों गूगल असिस्टेंट आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सही बोल कर देगा |
और आप पूछते हो की Ok Google Chand Dharti se Kitna Dur Hai तो गूगल आपको तुरंत बोलकर जवाब देगा की चाँद धरती से 238857 मील यानि 384403 किलोमीटर दूर है |
निष्कर्ष
आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप सीख गए होंगे कि आप गूगल असिस्टेंट से किस प्रकार बोल कर सुन सकते हैं कि google chand kitni dur hai गूगल चांद धरती से कितनी दूर है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करिए हम आपको आपके सवाल का उत्तर जरूर देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |
चांद और पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है?
पृथ्वी से चांद की दूरी 384403 किलोमीटर यानी लगभग 238857 मील है।
अब तक चांद पर कितने लोग गए हैं?
अभी तक चांद पर 12 लोग गए हैं।
चांद पर तापमान कितना होता है?
चांद पर रात और दिन के तापमान में बहुत ज्यादा फर्क होता है क्योंकि चांद की सतह पर आपको दिन में तापमान 127 डिग्री सेल्सियस और रात में तापमान 173 डिग्री सेल्सियस होता है इसके साथ ही दोस्तों चांद के गहरे गड्ढों में हमेशा तापमान 0 से 240 डिग्री सेल्सियस तक करता है
क्या चांद पर पानी है?
चांद का जो हिस्सा छाया में रहता है वहां पर आपको बर्फ के रूप में पानी मिलेगा
पृथ्वी के अक्ष पर चांद कितने दिनों में एक चक्कर पूरा करता है?
चांद पृथ्वी का एक चक्कर हर 27.3 दिन लगा लेता है।