How to Delete Twitter Account Hindi सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर साइड है Twitter है और अगर आप ट्विटर अकाउंट कैसे डिलीट करें ट्विटर पर
अपना अकाउंट बंद करना चाहते हैं परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो दोस्तों आप जितना आसानी से ट्विटर पर अकाउंट बनाते हैं ठीक
उसी प्रकार से कुछ ही सेकंड में आप अपना अकाउंट डिलीट भी कर सकते हैं मैं आज आपको इस पोस्ट के जरिए टि्वटर अकाउंट को परमानेंट डिलीट करना सिखाऊंगा पोस्ट पूरी ध्यान पढ़ना |
सबसे पहले मैं आपको Twitter के बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हूं क्या दोस्तों आपको पता है ट्विटर पर आप देश-विदेश पर हो रही हर बात की जानकारी कुछ ही सेकंड में पता लगा सकते हैं अगर आप Twitter उपयोग करते हैं तो शायद आप इसके बारे में जानते होंगे |

Contents
ट्विटर अकाउंट कैसे डिलीट करें How to Delete Twitter Account hindi
अगर नहीं जानते तो मैं आपको बता देता हूं टि्वटर ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप किसी भी व्यक्ति स्थान के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ट्विटर पर आप अगर ट्वीट करते हैं तो
आपको 140 करैक्टर में मैसेज टाइप करना होता है और ट्विटर पर आप हैशटैग की मदद से ट्रेंड भी कर सकते हैं फिर भी आप अपने टि्वटर अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं और आपको बताते हैं स्टेप बाय स्टेप कि आप अपना अकाउंट किस प्रकार डिलीट कर सकते हो |
ट्विटर खाता बंद करने से पहले जरुरी जानकारी
मैं आपको यहां पर कुछ महत्वपूर्ण बातें बता देता हूं ताकि आपको टि्वटर अकाउंट डिलीट करने के बाद किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और आपका टि्वटर अकाउंट अच्छी तरह से डिलीट हो जाए |
आप अपने टि्वटर अकाउंट को Twitter App और मोबाइल के किसी ब्राउज़र में अपने ट्यूटर आईडी खोलकर अकाउंट डिलीट आसानी से कर सकते हैं |
ट्विटर पर जब आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करते हैं तो वह 30 दिन तक आपके जानकारी ट्विटर अपने सरवर पर रखता है उसके बाद आपका अकाउंट डिलीट होता है |
अगर आप इन 30 दिन के अंदर अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिव करना चाहते हो तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए आपका अकाउंट रिएक्टिव हो जाएगा |
और आप अगर अपने टि्वटर अकाउंट के अंदर एक ही ईमेल आईडी और एक ही यूजरनेम इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप अपने टि्वटर अकाउंट को डिलीट करने से पहले इसे बदल सकते हो |
टि्वटर अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें Twitter Account Permanently Delete Kaise Kare
ट्विटर अकाउंट कैसे डिलीट करें मैं आपको जो जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा आप को फॉलो करना है और आपका अकाउंट हमेशा के लिए आसानी से डिलीट हो जाएगा |
- सबसे पहले आपको अपना ट्विटर अकाउंट को Login Twitter लॉगइन करना है अपना यूजर नेम और पासवर्ड लगा कर |
- इसके बाद आप लेफ्ट साइड के कोनर पर 3dot (Menu) पर क्लिक करें |
- अब आपको यहां पर काफी ऑप्शन दिखाई देंगे पर आपको Setting and Privacy सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करना है |
- अब आपके इस पेज में काफी जानकारी आपके सामने आएगी पर आपको यहां पर Account अकाउंट पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको पेज को थोड़ा नीचे तक से स्क्रूल करना है और नीचे आपको दिखाई देगा Deactivate your account डीएक्टिवेट योर अकाउंट आपको उस पर क्लिक करना है |
- अगले पेज में अब आपको बिल्कुल नीचे लाल रंग में Deactivate डीएक्टिवेट का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप Deactivate अकाउंट पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक पर पॉपअप शो होगा जिसके अंदर आपको अपना टि्वटर अकाउंट का पासवर्ड डालना है |
- अब जो नीचे लास्ट में Deactivate Account डीएक्टिवेट अकाउंट बट्टन दिखाई दे रहा है आपको उस पर क्लिक करना है |
Twitter Account Delete Kaise Kare अब आप का टि्वटर अकाउंट सफलतापूर्वक डीएक्टिवेट हो गया है अगले 30 दिनों तक आप इसे में लॉगिन मत करना आपका अकाउंट 30 दिन के बाद परमानेंट डिलीट हो जाएगा |
अगर अच्छे समझाना और जानना चाहते है तो आप हमारी ये विडियो देखे आपको कभी फायदा होगा खाता बंद करने में हमारे youtube चैनल को subscribe भी कर ले आपको अच्छी जानकारी आगे भी मिलती रहेगी |
Final Words
तो दोस्तों आज आपने अच्छे से सीख लिया होगा कि ट्विटर अकाउंट कैसे डिलीट करें How to Delete Twitter Account hindi अगर आपने पोस्ट को पूरी ध्यान पूर्वक पढ़ा है और ऊपर बताए गए सभी नियम फॉलो की है तो
आपका अकाउंट आसानी से डिलीट हो गया है अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |