CIBIL Credit Score Kaise Badhaye सिबिल क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए

0

CIBIL Score Kaise Badhaye दोस्तों आप अपना सिविल्स स्कोर को बढ़ाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आप अपना Credit क्रेडिट स्कोर को किस प्रकार बढ़ा सकते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज इस पोस्ट में मैं आपको वह सभी प्रकार की जानकारी दूंगा जिनकी मदद से आप अपना Credit Score Kaise Badhaye सिविल या क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं |

जैसा कि दोस्तों मैंने ऊपर आपको बोला Cibil सिविल या Credit क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर एक ही होता है सिर्फ हमारे बोलने का फर्क होता है सिविल CIBIL एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं इसलिए कई लोग इसे सिविल स्कोर बोलते हैं और कुछ लोग इसे क्रेडिट स्कोर बोलते हैं |

अगर आपका सिविल स्कोर पहले सही था और अब गिर गया है तब आप उस को किस प्रकार बढ़ा सकते हो इसके साथ ही दोस्तों अगर आपने पहली बार सिविल स्कोर चेक करवाया है और आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप उसको कैसे बढ़ा सकते हो इसके बारे में आप इस पोस्ट में पढ़ पाओगे

cibil score kaise badhaye

Cibil Score Kya Hai

सबसे पहले तो दोस्तों जान लेते हैं सिविल स्कोर होता क्या है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं क्रेडिट स्कोर को ही सिविल्स को कहा जाता है और यह 3 अंक का स्कोर होता है जिसे हम 300 से 900 के बीच में अंकित करते हैं | 

भारत में एक Cibil सिविल नाम की कंपनी है जो 2000 में शुरू की गई थी वही किसी भी व्यक्ति का सिविल स्कोर जारी करती है यानी क्रेडिट स्कोर बताती है इस कंपनी का पूरा नाम Credit Information Bureau (India) Limited ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड (transunion cibil) है |

Cibil Score Kam Hone Ke Karan सिबिल स्कोर कम होने के कारण है

दोस्तों अब बात करते हैं कि आपका सिबिल स्कोर कम कैसे हो गया है दोस्तों आप एक अच्छी खासी नौकरी करते हैं और आपको बैंक लोन नहीं देता है तो इसका कारण यह है कि आपका सिविल स्कोर गिर चुका है आपको अपने सिविल स्कोर को सही करना होगा तभी 

आपको कोई भी बैंक लोन देगा या फिर कोई भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देगा हमारा सिविल स्कोर गिरने का कारण यह होता है हम एक से ज्यादा लोन ले लेते हैं या फिर हम किसी भी लोन की ईएमआई समय पर नहीं भरते हैं जिसकी वजह से हमारी लोन की EMI ईएमआई ड्यू हो जाती है और हमारा सिविल स्कोर खराब हो जाता है |

  • आपने एक से ज्यादा लोन लिए हुए हैं |
  • आप अपने लोन की EMI ईएमआई सही समय पर नहीं भरते हैं |
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल दिए गए समय पर नहीं Pay करते हैं |
  • आपने एक से अधिक बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया है और उन सभी बैंकों ने आपका सिविल स्कोर बार-बार सिविल की वेबसाइट पर जाकर चेक किया है जिसकी वजह से आपका सिविल स्कोर गिर जाता है |
  • इसके साथ यह दोस्तों आपने एक से अधिक बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और उन सभी बैंकों ने आप का क्रेडिट स्कोर सिविल की वेबसाइट पर जाकर चेक किया है जिस वजह से आपका सिविल स्कोर कम हो गया है |
  • आपकी  ईएमआई ड्यू हो गई है और आपने उसे लेट भरा है |

इसके साथ ही आपने अभी तक कोई लोन नहीं लिया है और आपने पहली बार अपना सिबिल स्कोर चेक करवाया है तब आपका सिबिल स्कोर कम ही मिलेगा |

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

आप जानते हैं दोस्तों आपको कितने सिविल स्कोर होने पर लोन मिल सकता है कोई भी बैंक आपको कब लोन देगा कितना सिविल स्कोर होने के बाद आपको बैंक क्रेडिट कार्ड देगा जैसा कि दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया हम सिविल स्कोरर को 3 अंकों में देखते हैं जो 300 से 900 के बीच में होता है सबसे कम सिविल स्कोर 300 होता है और सबसे अधिक सिविल स्कोर 900 होता है

दोस्तों आपका सिबिल स्कोर 300 से 550 के बीच में है तो इसे खराब सिविल्स कहां जाता है  इस क्रेडिट स्कोर पर आपको कोई भी बैंक लोन नहीं देता है और ना ही आपको कोई क्रेडिट कार्ड मिलता है इसके साथ ही दोस्तों आप इस सिविल स्कोर से बजाज फाइनेंस कार्ड भी अप्लाई नहीं कर सकते |

अगर आपका सिबिल स्कोर 550 से 650 के बीच में है तो यह औसतन वाला सिविल स्कोर है जिस पर आप को बैंक ज्यादा ब्याज पर लोन देता है इस सिविल स्कोर पर आपका बजाज फाइनेंस कार्ड बन भी सकता है और नहीं भी बन सकता है | 

दोस्तों आप का क्रेडिट स्कोर 650 से 750 के बीच में है तब यह सिबिल स्कोर अच्छा सिविल स्कोर माना जाता है इस सिविल स्कोर पर आपको हर कोई बैंक आसानी से लोन दे देता है आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है और आसानी से आप बजाज फाइनेंस कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |

इसके साथ ही दोस्तों आपका सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच में है तो आपको बैंक बहुत जल्दी लोन देता है और बहुत ही कम ब्याज पर लोन देता है इसलिए आपको हमेशा अपने सिविल स्कोर को मेंटेन रखना चाहिए और हर महीने में अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहिए |

CIBIL Score Kaise Badhaye

अब बात करते हैं दोस्तों आपको अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना है या अपने सिविल स्कोर को ज्यादा करना है तो आप अपने सिविल स्कोर को किस प्रकार बढ़ आओगे |

दोस्तों आपने अभी तक कोई लोन नहीं लिया है या फिर आपका कोई लोन नहीं चल रहा है तो आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए बजाज फाइनेंस कार्ड को अप्लाई करिए और उस कार्ड की मदद से 10000 या ₹15000 का मोबाइल खरीद लीजिए अब आपको उस मोबाइल फोन की EMI एमआई अगले 6 या 8 महीने में समय-समय पर भरनी है कोई भी एक भी ईएमआई को लेट नहीं करना है यानी ड्यू नहीं करना है ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर अगले 6 महीने में बढ़ जाएगा |

इसके साथ ही दोस्तों आपको पता होगा आपको HDFC Bank एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई देता है अगर आपके आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है तो आप अपने बैंक में जाकर पता करिए कि आपके डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा है या नहीं है अगर आपके डेबिट कार्ड पर EMI की सुविधा है तो आपको अपने डेबिट कार्ड की मदद से ईएमआई पर कोई भी सामान खरीदना है और उसकी ईएमआई को सही समय पर भरना है ऐसा करने से अगले 6 महीने में आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाएगा |

इसके साथ ही दोस्तों एक सबसे आसान तरीका है अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने का इसके लिए आपको अपने बैंक में ₹50000 की एफडी करनी है और उस एफडी के ऊपर आपको क्रेडिट कार्ड ले लेना है जैसे ही आपको उस FD के ऊपर क्रेडिट कार्ड मिलेगा आपको उस क्रेडिट कार्ड की मदद से ईएमआई पर कोई भी सामान खरीद लेना है और उस सामान की किस्त आपको समय समय पर भरनी है कोई भी किस्त आपकी लेट नहीं होनी चाहिए ऐसा करने से आपका सिविल स्कोर अगले 6 महीने में बढ़ जाएगा |

इसके साथ ही दोस्तों आप Cibil सिविल की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाइए और वहां पर सिविल की सब्सक्रिप्शन ले लीजिए जिसकी मदद से आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा आपको उस पर्सनल लोन को लेकर उसकी ईएमआई सही समय समय पर भरनी है कोई भी एमआई को लेट नहीं करना है ऐसा करने से आपका सिविल स्कोर अगले 6 महीने में बढ़ जाएगा |

Credit Score Kaise Badhaye

  • अपना क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरें |
  • अपने लोन की ईएमआई समय पर भरें |
  • जरूरत से ज्यादा लोन ना लें |
  • एक बार में एक ही लोन ले |
  • अपने क्रेडिट का सही से उपयोग करें |
  • लोन के लिए एक से ज्यादा बैंक में अप्लाई ना करें
  • क्रेडिट कार्ड के लिए एक से अधिक कंपनी से संपर्क ना करें |

अपना क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरें

दोस्तों आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको उसका बिल दिए गए समय पर भरना चाहिए अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में देरी करते हैं तो इसकी वजह से भी आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है और आप डिफाल्टर हो सकते हैं |

अपने लोन की ईएमआई समय पर भरें

दोस्तों जब भी आप बैंक से लोन लेते हो तो बैंक आपको बोलता है कि आपको अपने लोन की ईएमआई को समय पर सही से भरना होगा वह ऐसा इसलिए बोलता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कम ना हो और आपको आगे दोबारा लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए आपको ध्यान देना है आपको अपने किसी भी लोन की ईएमआई को कभी emi due नहीं करना है उसे समय पर ही भरना है |

जरूरत से ज्यादा लोन ना लें

दोस्तों आपको अपनी जरूरत को देखते हुए लोन लेना चाहिए अपनी जरूरत से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए अगर आप एक साथ दो लोन लेते हैं इसकी वजह से भी आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है इसलिए आपको इससे बचना है आपको एक समय में एक ही लोन लेना है और उसकी एमआई पूरी होने के बाद दूसरा लोन लेना चाहिए | 

अपने क्रेडिट का सही से उपयोग करें

दोस्तों जब आप का क्रेडिट स्कोर और 750 से ऊपर हो जाता है तब आपको हर कंपनी लोन देने के लिए कॉल करती है या फिर हर कंपनी आपको क्रेडिट कार्ड देने के लिए कॉल करती है ऐसे में आपको अपने क्रेडिट का सही से उपयोग करना है जब भी आप कोई भी क्रेडिट कार्ड या लोन ले तो आपको अपने क्रेडिट को देखते हुए उसको लेना होगा आपको अपने क्रेडिट का 30 परसेंट ही उपयोग करना चाहिए मान के चलिए आपके क्रेडिट लिमिट 100000 है तो आपको ध्यान से ₹30000 का ही लोन लेना है इससे ऊपर लोन लेते हो तब भी आप का क्रेडिट स्कोर गिर जाता है आपको ऐसा नहीं करना है 

लोन के लिए एक से ज्यादा बैंक में अप्लाई ना करें

दोस्तों आपको एक से ज्यादा बैंकों में लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है अगर आप एक से ज्यादा बैंकों में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए क्रेडिट की सिविल की वेबसाइट पर जाता है जहां पर आप का क्रेडिट बार-बार चेक किया जाता है इस वजह से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है तो आपको कभी भी ऐसा नहीं करना है |

क्रेडिट कार्ड के लिए एक से अधिक कंपनी से संपर्क ना करें

दोस्तों आपको इस बात का भी पूरा ध्यान रखना है कि आप अगर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एक से अधिक बैंक में अप्लाई नहीं करना है इसकी वजह से भी आप का क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है 6 महीनों में एक बार एक बैंक में ही अप्लाई करें अगर आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है तो आपको अगले छह महीने बाद दूसरे बैंक में अप्लाई करना है  |

अंतिम शब्द

आशा करता हूं दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर CIBIL Score Kaise Badhaye आप समझ गए होंगे कि आप अपने सिविल स्कोर को किस प्रकार बढ़ा सकते हैं पहले मेरा भी सिविल स्कोर कम था मैंने ठीक यही तरीका अपनाया है और अपने सिविल स्कोर को बढ़ाया है |

Credit Score Kaise Badhaye आपको अपने सिविल स्कोर को बढ़ाना है तो दोस्तों आपको कोई भी emi को लेट नहीं करना है सभी emi को समय पर सही से भरना है और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड बिल को लेट करना है आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकें इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे धन्यवाद |

सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है?

दोस्तों सिविल्स को हर 45 दिन के बाद अपडेट होता है इसलिए हम कह सकते हैं कि आपका सिबिल स्कोर 45 दिन में ठीक हो जाएगा अगर आपका बैंक आपके सिविल की रिपोर्ट आगे भेजने में देरी करता है तो आपका सिबिल स्कोर ठीक होने में 45 से 90 दिन लग जाते हैं |

सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए क्या करना पड़ता है?

दोस्तों आपको अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना है तो आपको कभी भी एक से ज्यादा लोन नहीं लेने चाहिए आपका कोई लोन चल रहा है तो उसकी एमआई को कभी भी लेट मत करें समय पर उसकी किस्त का भुगतान करते रहें और आपको अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग अपने क्रेडिट लिमिट को देखते हुए करना होगा अपने क्रेडिट लिमिट से ऊपर उपयोग ना करें

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

दोस्तों आप का क्रेडिट स्कोर कम हो गया है और आपको पैसों की जरूरत है तो आपको कभी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है और ना ही आपको वहां से लोन मिलेगा अगर आपको लोन लेना है तो आप NBFC इन से लोन ले सकते हैं पर आपको NBFC यहां पर बैंक से ज्यादा ब्याज देना होगा और यह NBFC कंपनियां आपको लोन कम क्रेडिट स्कोर पर भी दे देती है

सिविल कैसे खराब होता है?

दोस्तों आपने कोई लोन ले रखा है और आप उस लोन की किस्त को समय पर नहीं भरते हैं हर बार उसे लेट कर देते हैं या फिर आपका लोन डिफॉल्ट हो जाता है आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आपने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान सही समय पर नहीं किया है ऐसी स्थिति में आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है

Previous articleVi Ka Number Kaise Nikale Vodafone Idea Sim का नंबर कैसे Pata Kare
Next articleHaryana Voter List Kaise Download Kare 2023
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here