Chipkali Kaise Bhagaye छिपकली को Bhagane Ka Tarika और Upay

0

Chipkali kaise bhagaye दोस्तों अगर आपके घर में बहुत ज्यादा छिपकली हो गई है और आप उनसे परेशान हो क्योंकि कई बार बच्चे छिपकलियों को देखकर डर जाते हैं और औरतों का भी यही हाल होता है आज इस पोस्ट में मैं आपको chipkali bhagane ka tarika और upay  बताऊंगा इससे पहले

क्या दोस्तों आपको पता है छिपकली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और अगर घर में छिपकली रहती है तो आपको धन की कमी नहीं होती इस पोस्ट के बारे में कभी फिर बात करेंगे पर आज आपको मैं कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिन तरीकों की मदद से आप अपने घर से छिपकली को आसानी से भगा सकते हैं

इस पोस्ट में मैं आपको इन सभी सवालों के जवाब दूंगा chipkali kaise bhagaye, chipkali bhagane ka tarika, chipkali bhagane ka upay

chipkali kaise bhagaye

छिपकली कैसे भगाए Chipkali Kaise Bhagaye

दोस्तों मैं आपको बता देता हूं छिपकली की त्वचा बहुत ही नॉर्मल और सॉफ्ट होती है जब भी इस पर कोई लिक्विड लगता है तो छिपकली को इससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है तो ऐसे में आपको इसी चीज का फायदा उठाना है

  • केरोसिन तेल या मिट्टी के तेल से छिपकली कैसे भगाएं

दोस्तों अगर आपके घर में घासलेट तेल यानी केरोसिन तेल है जिसे हम मिट्टी का तेल कहते हैं तो आप आसानी से छिपकलियों को भगा सकते हैं अगर आपके पास केरोसिन तेल घर पर नहीं है तो आप मार्केट से लेकर आ सकते हैं

अब आपको इस केरोसिन तेल को एक बोतल में डालना है और उस पर एक फ़ावारा लगाना है फवारे की मदद से आप छिपकली के ऊपर मिट्टी का तेल डाल देना जिससे छिपकली भाग जाएगी और दोबारा आपकी घर की तरफ नहीं देखेगी |

छिपकली भगाने का तरीका Chipkali Bhagane Ka Tarika

दोस्तों आपको पता है छिपकलियों हमेशा पर्दे के पीछे या फिर किसी फोटो के पीछे छिपी हुई रहती है आपको इन पदों और फोटो के पीछे एक गोल बनाकर छिड़काव कर देना है इस गोल की बदबू से छिपकली भाग जाएगी

  • लहसुन और प्याज के रस का गोल छिपकली भगाएं

यह गोल तैयार करने के लिए दोस्तों आपको दो बड़े प्याज लेने हैं और 15 से 20 कुली लक्षण लहसुन की लेनी है और इन को मिक्सी में डालकर एक घोल तैयार करना है अब आपको एक कपड़े की मदद से इस गोल का रस निकालना है |

तो आपको ऐसे में लहसुन और प्याज का रस निकाल लेना है जो आपकी रसोई में मिल जाएंगे आपको इन लहसुन और प्याज के रस को थोड़ा पानी मिलाकर एक बोतल में डाल लेना है

और इस घोल का छिड़काव आपको अपने घर के हर कोने फोटो के पीछे पदों के पीछे कर देना है छिपकली को लहसुन और प्याज की बहुत ज्यादा गंद आती है इसलिए वह आपके घर से भाग जाएगी |

छिपकली भगाने का उपाय Chipkali Bhagane Ka Upay

कभी कभी आपने देखा होगा आपके घर के अंदर जो छिपकली है वह बहुत बड़ी हो गई है और उसका रंग बदलकर काला हो गया है तो ऐसी छिपकलिया आपके पर्दे के पीछे छिपकर रहती है और

मक्खी मच्छर खा कर पूरी मोटी ताजी हो जाती है इन छिपकलियों को देखकर काफी डर लगता है तो ऐसी छिपकली को भगाने के लिए आपको एक और उपाय करना होगा |

लाल मिर्च और काली मिर्च की मदद से छिपकली भगाएं

दोस्तों आपको लाल मिर्च और काली मिर्च का पाउडर बना लेना है मिक्सी के द्वारा और आपको उस पाउडर को बड़ी सावधानी पूर्वक एक गिलास पानी में घोल लेना है अब जो यह घोल तैयार होगा इस गोल को एक बोतल में भरकर उसके ऊपर फव्वारा लगाकर

इस घोल का छिड़काव अपने किचन घर के कोने कचुनो मैं अच्छी तरह से कर देना है इस गोल की गंध से छिपकली आपके घर से आसानी से भाग जाएगी क्योंकि छिपकली को काली मिर्च और लाल मिर्च की गंध अच्छी नहीं लगती |

पर आप को ध्यान रखना है कि इस गोल का हमारा आपके हाथों और आपके मुंह पर ना लगे और बच्चों की पहुंच से दूर रखना है यह गोल छिड़कने के बाद आपको अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ कर लेने हैं |

अंडे के छिलकों से छिपकली को कैसे भगाएं

दोस्तों आपके घर में जहां पर छिपकली आती है आपको मुर्गी के अंडे के छिलके मिल जाएंगे उन छिलकों को उन जगहों पर रख देना है जहां पर छिपकली ज्यादा आती जाती रहती है तो दोस्तों छिपकली को अंडे के छिलकों की गंद बिल्कुल भी पसंद नहीं है वह इन्हें देखते ही भाग जाएगी |

मोर पंख से छिपकली कैसे भगाएं

दोस्तों आपको बता देता हूं छिपकली और मोर की बनती नहीं है छिपकली मोर से बहुत ज्यादा डरती है ऐसे में आपको इसी बात का फायदा उठाना है और अपने घर में मोर का पंख लगा देना है पर

आपको ध्यान रखना है मोर का पंख आपको 10 दिन के अंदर बदलते रहना है नहीं तो छिपकली को पता लग गया कि यह सिर्फ एक मोर का पंख है मोर नहीं है तो छिपकली इस पंख के ऊपर बैठे दिखाई देगी

अगर आप समय-समय पर मोर का पंख बदलते रहोगे तो छिपकली को लगेगा कि मोर कहीं आसपास है इसलिए वह आपके घर में आना जाना बंद कर देगी |

हमारे यू टुबे चैनल को भी सब्सक्राइब जरुर करे krrish inkhiya

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप अपने घर से chipkali kaise bhagaye छिपकली को कैसे भगा सकते हैं तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो

आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जल्द ही रिप्लाई देंगे और ऐसी ही नई पोस्ट के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहिए आपको बहुत अच्छी अच्छी जानकारी मिलती रहेगी मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

Previous articleकॉकरोच भगाने का तरीका और Cockroach Marne Ki Dawa
Next articleGadi Ka Chalan Online Challan Check Kaise Kare ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here