Bsnl Me Port Kaise Kare बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें

1

Bsnl Me Port Kaise Kare दोस्तों आपके पास जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया की सिम है और आप उसे बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें जानना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप आसानी से किस प्रकार किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे कर सकते हैं |

दोस्तों जैसा कि आपको पता है सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की रेट बढ़ा दिए हैं जिसकी वजह से हमें छोटे से छोटा रिचार्ज ₹100 का करना पड़ता है और उसके अंदर हमें अगले 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और sms भेजने को नहीं मिलता

ऐसे में अगर दोस्तों आप अपने किसी भी मोबाइल नेटवर्क सिम कंपनी जैसे Jio जिओ Airtel एयरटेल Vodafone वोडाफोन Idea आइडिया VI वी आई की सिम को BSNL बीएसएनल में Port करवा लेते हो तो आपको वहां पर ₹397 में 300 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है इसलिए जानते हैं हम किस प्रकार सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें |

bsnl me port kaise kare
bsnl me port kaise kare

Airtel Idea Vodafone Jio Vi सिम को Port कैसे करें

दोस्तों आपको किसी भी एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी से दूसरे मोबाइल नेटवर्क कंपनी में जाने के लिए UPC Coad यूपीसी कोड की जरूरत होती है वह code हमें किसी भी सिम पर sms के द्वारा मिलता है जैसा कि दोस्तों आपको पता है

अगर आप इन सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में ₹179 का रिचार्ज करवागे तभी आप मैसेज भेज सकते हो यानी कि तभी आपको Port Code कोड कोड मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने सिम को BSNL Me Port बीएसएनल में पोर्ट करवा पाओगे |

पर कुछ दिन पहले Trai.gov.in ने एक नोटिस जारी किया और उसमें लिखा वह है कि मोबाइल नेटवर्क की यूजर अगर एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी से खुश नहीं है और दूसरी नेट मोबाइल नेटवर्क कंपनी में जाना चाहता है तो उसके लिए उसे बगैर SMS Recharge Plan एसएमएस प्लान के पोर्ट कोड मंगवाने की सुविधा बिल्कुल फ्री में दी जाए

अगर दोस्तों आपके नंबर पर वैलिडिटी पड़ी है तो आप अपना नंबर से पोर्ट कोड का मैसेज भेज कर अपने लिए पोर्ट कोड मंगवा सकते हो अगर आपका पोर्ट कोड नहीं आता है तो आपको अपने एयरटेल वोडाफोन आइडिया और जिओ सिम में एक एसएमएस पैक रिचार्ज करवाना होगा एसएमएस पैक रिचार्ज होने के बाद आपको एसएमएस के द्वारा Sim Port Code मारना है और उसके बाद आपकी सिम बीएसएनल में पोर्ट हो पाएगी

किसी भी सिम को एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी से दूसरे मोबाइल नेटवर्क कंपनी में ले जाने के लिए आपको दो चरणों से गुजरना होगा |

जिसमें पहला चरण है आपको अपने मोबाइल नंबर से एक यूपीएससी कोर्ट मंगाना होगा जिसकी मदद से आप की Sim Port हो पाएगी |

दूसरा चरण है आपको उस पोर्ट कोड को लेकर अपने नजदीकी बीएसएनल एक्सचेंज में जाना है और वहां जाकर जो अभी आपने एसएमएस के द्वारा पोर्ट कोड मंगवाया है वह पोर्ट कोड और अपना आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड वोटर कार्ड इनमें से एक साथ लेकर जाना है और वहां पर आपकी सिम बीएसएनल कंपनी में शुरू कर दी जाएगी |

BSNL Me Port Kaise Kare बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें

Port sms kaise kare चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आपको अपनी Idea, Vodafone, वी आई VI, Airtel एयरटेल और Jio जिओ सिम से bsnl me port kaise kare बीएसएनएल कंपनी में पोर्ट करवाने के लिए पोर्ट के लिए मैसेज कैसे भेजना है ताकि आपके पास Port Code यूपीसी कोड आ जाए और अब आसानी से अपनी सिम को पोर्ट करवा पाए |

Port code kaise nikale दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके Mobile Number Sim सिम में एक एसएमएस प्लान होना चाहिए तभी आपका Port Code पोर्ट का मैसेज जाएगा और आपको UPC Code यूपीसी कोड मिलेगा

  1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल मैं मैसेज बॉक्स को खोलना है और एक नया मैसेज भेजना है
  2. सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं
  3. सबसे पहले To में 1900 टाइप करें
  4. Message box Text मैं बड़े अक्षरों में PORT लिखें और खाली जगह छोड़कर अपना मोबाइल नंबर 9876543210 टाइप करें जिस नंबर को आप को पोर्ट करवाना है |
  5. उदाहरण Example  PORT 9876543210
  6. अब आपके पास कुछ समय में एक मैसेज वापस आएगा जिसके अंदर आपका UPC Code यूपीसी कोड लिखा होगा |
  7. उदाहरण Example 9876543210 is AH667664 Valid upto 31-12-21
  8. अब आपकी सिम इसी यूपीसी कोड की मदद से पोर्ट हो पाएगी इसलिए आपको इस एसएमएस को फोटो खींच लेनी है या मैसेज को सेव करके रखना है |

अब दोस्तों आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं आपकी सिम जल्दी से बीएसएनएल में पोर्ट हो जाएगी अगर आप यह तरीका अपनाते हैं तो |

आप इस पोर्ट कोड को लेकर अपने नजदीकी शहर जाएं और वहां पता करें बीएसएनल एक्सचेंज कहां है अब आपको बीएसएनल एक्सचेंज में जाना है और वहां जाकर यह पोर्ट कोड देना है और आपको अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड देना है और उनको बोलना है कि मेरी इस सिम को BSNL Me Port में पोर्ट कर दीजिए

BSNL exchange के ऑफिसर आपका पोर्ट कोड लेकर और आपकी आईडी लेकर आपकी सिम को पोर्ट कर देंगे जो अगले 3 दिनों में शुरू हो जाएगी |

सिम को पोर्ट करने के फायदे

तो अगर आप अपने मौजूदा मोबाइल नेटवर्क कंपनी के रिचार्ज या सर्विस से खुश नहीं है तो आप इस सुविधा की मदद से अपने नंबर को किसी दूसरे मोबाइल नेटवर्क कंपनी में आसानी से ले जा सकते हैं |

एक कंपनी से दूसरी कंपनी में सिम पोर्ट करने से आपको बहुत ही अच्छे ऑफर मिलते हैं जिसकी मदद से आपको अगले 3 महीने तक कम पैसों में एक अच्छा मौका मिल जाएगा |

जब आप अपनी सिम कार्ड से पोर्ट कोड के लिए sms भेजते हैं तो आपकी करंट मोबाइल नेटवर्क कंपनी आपको कोई अच्छा ऑफर पेश कर सकती है ताकि आप उस नेटवर्क कंपनी को छोड़ ना पाए |

सिम कार्ड को पोर्ट करने के नुकसान

दोस्तों जब आप अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवाते हैं तो आपके सिम कार्ड में जितना डाटा और बैलेंस बचा होता है वह आपका खराब हो जाता है और आपको नए मोबाइल नेटवर्क कंपनी में जाने पर एक नया रिचार्ज करवाना होता है |

सिम कार्ड को किसी भी कंपनी में पोर्ट करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता |

अगर आप अपने सिम को पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक बात का ध्यान रखना है कि आपकी सिम मौजूदा नेटवर्क मैं 3 महीने पुरानी होने चाहिए |

निष्कर्ष

आशा करता हूं दोस्तों आप इस पोस्ट bsnl me port kaise kare की मदद से समझ गए होंगे कि आप किसी भी सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करवा सकते हैं दोस्तों आपका इस पोस्ट के बारे में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

सिम पोर्ट होने में कितना टाइम लगता है?

जब आप अपने सिम से पोर्ट कोड मंगवा कर दूसरे मोबाइल नेटवर्क कंपनी में जाने के लिए अप्लाई कर देते हैं तो आपकी सिम अगले 3 दिनों में उस मोबाइल नेटवर्क कंपनी में शुरू हो जाती है

एक सिम को कितनी बार पोर्ट किया जा सकता है

दोस्तों आप एक सिम को कितनी भी बार पोर्ट करवा सकते हैं पर आपको एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी से दूसरे मोबाइल नेटवर्क कंपनी में जाने के लिए नंबर 3 महीने पुराना होना चाहिए

सिम को पोर्ट करने का नियम

किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी की सिम को पोर्ट करने के लिए आपका सिम उस मोबाइल नेटवर्क कंपनी में 3 महीने पुराना होना चाहिए और आपके नंबर पर एक वेद रिचार्ज होना चाहिए जिसके अंदर आपको sms की सुविधा मिली हो ताकि आप sms भेजकर अपने लिए अपने सिम पर Port Code पोर्ट कोड महुआ सकें

बीएसएनएल पोर्ट नंबर क्या है?

बीएसएनएल में सिम पोर्ट करने के लिए आप इस Toll free number 1800-180-1503 or 1503 कॉल कर के जानकारी ले सकते है

Previous articleMobile Number Se Location Kaise Pata Kare मोबाइल नंबर से लोकेसन कैसे पता करे
Next articlePassword Kaise Banaye पासवर्ड कैसे बनाएं Strong पासवर्ड बनाने के टिप्स
I Am Mamta Inkhiya Main House wife Hu mujhe hindi me likhana pasand hai me aapke liye yaha hindi airtcal likhugi

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here