ATM Pin Kaise Banaye एटीएम पिन कैसे बनाएं 3 आसन तरीके

2

ATM Pin Kaise Banaye एटीएम पिन कैसे बनाएं दोस्तों आपको अभी अभी नया एटीएम कार्ड मिला है या फिर आपने अपने बैंक से नया एटीएम कार्ड लिया है और आप उसका पिन बनाना चाहते हैं तो |

दोस्तों मैं आपको यहां पर पूरी जानकारी अच्छे तरीके से बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप अपने नए ATM का PIN बना सकते हैं और पिन बनाने के बाद आसानी से अपने एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं |

दोस्तों वैसे एटीएम का पिन बनाने के बहुत सारे तरीके हैं पर मैं आपको यहां पर सबसे अच्छे और सबसे आसान 3 तरीके बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप अपने एटीएम का पिन कुछ ही सेकंड में बना लोगे |

atm pin kaise banaye

एटीएम का पिन कैसे बनाएं ATM Pin Kaise Banaye

दोस्तों आपको एक बात बता देता हूं चाहे आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है और चाहे आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड है और आप उसका पिन बनाना चाहते हैं तो सभी का एक जैसा ही तरीका होता है

पिन बनाने का जैसा मैं आपको SBI स्टेट बैंक के ATM का PIN बनाकर दिखाऊंगा ठीक है उसी प्रकार से अपने जिस भी बैंक का एटीएम है उस बैंक के एटीएम का पिन आसानी से बन जाएगा |

Pin बनाने से पहले एक बात और जान लीजिए दोस्तों आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही अपने एटीएम का पिन बना सकते हैं जो आपके बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है आप उसी का ही उपयोग करोगे |

और दूसरी बात आपके मोबाइल के अंदर कम से कम ₹10 का बैलेंस होना चाहिए तभी आप अपने एटीएम का पिन मोबाइल से आसानी से बना पाओगे |

इसके साथ आपको अपना आधार का नंबर कार्ड और अपना पैन कार्ड नंबर और अपना बैंक की पासबुक अपने पास रखना जरूरी है |

मैं आपको यहां पर 3 तरीके बताने वाला हूं इनमें से आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उस तरीके का उपयोग कर सकते हैं और अपने एटीएम का पिन बना सकते हैं |

  1. एसएमएस के द्वारा एटीएम पिन बनाएं
  2. आईवीआरएस के द्वारा एटीएम पिन बनाएं
  3. एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन बनाएं

दोस्तों चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं |

एसएमएस के द्वारा आप अपने एटीएम का पिन किस प्रकार बनाओगे

दोस्तों आपको पहले सेटअप में आपको अपने मोबाइल फोन से एक एसएमएस भेजना होगा बैंक के एक नंबर पर और आपका पिन आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा आ जाएगा तो एसएमएस कैसे भेजना है आइये ये  जान लेते हैं |

इसके लिए आपको अपने एटीएम के आखिर के चार अक्षर और खाता नंबर के आखिर के चार अक्षर चाहिए होगा |

आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में PIN लिखना है और उसके बाद एक खाली जगह छोड़नी है फिर उसके बाद आप के एटीएम के ऊपर के लास्ट चार अक्षर टाइप करने हैं और उसके बाद खाली जगह छोड़नी है और उसके बाद अपने बैंक खाते का लास्ट के चार अंक टाइप करने हैं |

उदाहरण के लिए जो आपको मैसेज टाइप करना है वह कुछ इस प्रकार से टाइप करना है। PIN 1234 0987

अब आपको यह मैसेज अपने बैंक खाते से जुड़े हुए Mobile नंबर से 567676 पर भेज देना है |

मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ATM का Pin आएगा यह पिन अगले 24 घंटों तक वैलिड होगा आपको इस पिन के एक्सपायर होने से पहले अपने बैंक के एटीएम में जाना है

और इस पिन को बदलना होगा अपने Debit Card के लिए एक नया पिन बनाना है तो नया पिन कैसे बनाओगे तो चलिए जानते हैं |

  1. एटीएम मशीन में जाएं अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाएं
  2. अब आपको अपनी भाषा चुननी है और जो पिन आपके मोबाइल नंबर पर आया है otp एसएमएस के द्वारा हुआ है pin यहां पर डालना है |
  3. अब आप पिन चेंज करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  4. अब आप अपने हिसाब से जो आपको याद रहे वह 4 अंकों का पिन यहां पर डालना है |
  5. और दूसरी बार फिर यही पिन दोबारा कंफर्म करने के लिए डालना है |

अब आपका एटीएम का पिन हमेशा के लिए बन कर तैयार हो गया है आप इसे ही याद जरूर रखना

IVRS ke Dwara ATM Pin Kaise Banaye

दोस्तों जो मैंने ऊपर जानकारी दी है अगर वह जानकारी आपको थोड़ी मुश्किल लगती है तो आप अपने एटीएम के लिए पिन बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी नया पिन बना सकते हो तो चलिए आपको वह सिखाते हैं आप किस प्रकार आईवीआरअस के द्वारा अपने एटीएम का पिन बनाओगे |

दोस्तों आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है ये स्टेट बैंक का टॉल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 इसी पारकर से सभी बैंक का टोल फ्री नंबर होता है आपका कोई और बैंक है तो उसका कस्टमर केयर नंबर पता करके कॉल करो

  • कस्टमर केयर को कॉल 18004253800 या 1800112211 करने के बाद उनके द्वारा पूछी गई जानकारी ठीक तरह से बताए |
  • पहले अपनी भाषा चुनने के लिए आईवीआर के नियमों का पालन करें फिर उसके बाद पिन बदलने का जो ऑप्शन बताया जाए उतना नंबर दबाएं |
  • अब आपसे आपका खाता नंबर पूछा जाए या एटीएम नंबर पूछा जाए तो वह वहां पर टाइप करें |
  • पूरी जानकारी आपको कस्टमर केयर सर्विस के द्वारा दे दी जाएगी जो भी आपको बताया जाए वही फॉलो करें |

एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन कैसे बनाएं

दोस्तों यहां मैं आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाला हूं अगर आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड है और आपका खाता किसी भी बैंक में है तो आपको उसी बैंक के एटीएम में जाना होगा |

साथ में अपना आधार कार्ड अपना पैन कार्ड और बैंक की पासबुक जरूर लेकर जाएं और साथ में वह मोबाइल नंबर जरूर रखें जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तभी आप अपने एटीएम का पिन बना पाओगे |

आपको एटीएम मशीन में अपना एटीएम डालना है और उसमें Pin Generat ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपको यहां पर अपने बैंक खाते में जुड़े हुए मोबाइल नंबर को टाइप करना है और उसके बाद अपने खाता नंबर को टाइप करना है जैसे ही कंफर्म पर क्लिक करोगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पिन आएगा |

अब आपको अपना एटीएम कार्ड अपने एटीएम मशीन से निकाल लेना है और दोबारा एटीएम मशीन में अपना कार्ड  डालना है बैंकिंग पर क्लिक करना है |

जो आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा पिन आया है अब आपको वह भी नहीं यहां पर डालना है |

अब आप जो अपना नया पिन बनाना चाहते हैं 4 अंकों का पिन यहां पर टाइप करें दोबारा से फिर यही 4 अंकों का पिन टाइप करें |

अब आपके एटीएम का पिन बन गया है आप इसे अपने पास सुरक्षित रखें और ना ही किसी को अपना एटीएम पिन बताएं |

अंतिम शब्द

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपको ATM का PIN बनाने के 3 तरीके बताए हैं इनमें से आपको जो तरीका आसान लगता है ATM Pin Kaise Banaye और अच्छे से समझ में आता है आप उस तरीके का उपयोग करके अपने एटीएम का पिन आसानी से बना सकते हो अगर

आपका इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपको जल्दी से जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे हमारे ब्लॉग पर आते रहिए आपको हर रोज कुछ नया सीखने को मिलेगा मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें?

आपको एटीएम पिन लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप जैसे ही एटीएम के लिए अप्लाई करोगे तो आपके घर एटीएम कार्ड आ जाएगा और आपको एटीएम पिन इंटरनेट बैंकिंग से बना सकते हो या एटीएम मशीन में जाकर अपना नया पिन जनरेट कर सकते हो

ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे बनाएं?

ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आप अपने एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन एटीएम पिन बना सकते हो

Previous articleएटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ATM Se Paise Kaise Transfer Kare
Next articleएटीएम के लिए एप्लीकेशन ATM Apply Karne Ke Liye Application Letter 2023
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here