Anniversary Wishes in Hindi शादी की सालगिरह की शायरी या व्हाट्सएप स्टेटस sms हम मैसेज सभी लोग ये एसएमएस सभी को हम भेज कर उन्हें उन की सालगिरह की बधाई देते हैं चाहें वो भाई भाभी हो बहन जीजा हो माता-पिता हो चाचा चाची हो मामा मामी हो
एक सबसे प्यारा रिश्ता होता है वह होता है पति और पत्नी का आज इस पोस्ट में मैं जो आपके लिए शायरियां लेकर आया हूं वह सबसे बेहतरीन है आप इस पोस्ट Anniversary Wishes in Hindi को पूरा पढ़ें और उनमें से अपने पसंद की शायरी को कॉपी करके अपने किसी भी दोस्त रिश्तेदार को भेज सकते हैं |
Happy Friendship Day 2023 Hindi हैप्पी फ्रेंडशिप डे फोटो
शादी की खुशी भला किसे नहीं होती और शादी होने के 1 साल बाद जब शादी की सालगिरह आती है तो उस समय हर कोई पति अपनी पत्नी को और उससे ज्यादा उत्साहित उसकी पत्नी अपने पति को शादी की सालगिरह की बधाई देना कभी नहीं भूलती |

Contents
Anniversary Wishes in Hindi
पति शायद भूल जाए पर पत्नी इस दिन को कभी नहीं भूलती सालगिरह हमेशा याद रखती है Anniversary Wishes in Hindi चाहे उसकी शादी को 50 साल हो गए हो क्योंकि पत्नी अपने पति से बहुत प्यार करती है इसलिए एक पति का फर्ज बनता है कि
वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर कोई बेहतरीन शायरी या फिर कोई बेहतरीन शायरी एसएमएस अपनी पत्नी को भेज दे उससे अपना प्यार जताए |
Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi language Latest
सालगिरह मुबारक हिंदी में
न कोई पल सुबह न कोई पल शाम है हर पल हर लम्हा आपके नाम है इसे सिर्फ शायरी नए समझ लेना यह हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम है शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||
उम्मीद यही करते हैं हम ना आए कभी आपके जीवन में कोई गम बदले ना कभी प्यार भरा यह मौसम सालगिरह पर यही दुआएं देते हैं हम ||
नई-नई हुई है आपकी शादी हर तरफ से बरस रहा ढेर सारा प्यार शादी के सालगिरह पर दुआ है मेरी रब से बना रहे हजारों सालों तक आपका यह करार ||
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे नया आए जीवन में कोई गम प्यार मिले आपको इतना कि कभी पड़े ना कम ||
खूबसूरत लम्हों से भरी हो आपकी जिंदगी जिंदगी में जलती रहे प्यार की रोशनी या शादी के सालगिरह पर मैं तहे दिल से देता हूं आपको बहुत-बहुत बधाइयां ||
चांदनी सी चमक को मुखड़े पर ख्वाइशें सभी पूरी हो जाए आपकी जोड़ी बनी रहे उम्र भर शादी की सालगिरह पर यह यही है हमारी शुभकामनाएं
ना छूटे जन्मो जन्म तक आपका साथ आपके दिल में मोहब्बत की शरारत हो तहे दिल से दुआ है हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो
शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते हैं क्योंकि आप जैसे खास लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं
Happy Anniversary Wishes in Hindi
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो तुम्हारे कदमों के नीचे फूलों की जमीन हो आंसू ना हो तुम्हारी आंखों में कभी अगर हो तो वह खुशियों की नमी हो सालगिरह मुबारक हो
सात फेरों से बना ये प्यार का बंधन जीवन भर यूं ही बना रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
Vishwas ki Dor kabhi kamjor Na Ho pyar ka Bandhan kabhi kamjor Na Ho salon sal aap ki Jodi salamat rahe shaadi ki salgirah ki bahut sari badhaiyan
शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी यह सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक के रहो ना कभी आप रूठ के ना कभी वो रुठे थोड़ी नोकझोंक और ढेर सारा प्यार हो सालगिरह मुबारक
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको लोगों को प्यार सदा ही मिले आपको नजर ना लगे कभी इस प्यार को चांद सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
फूल से तुम महकते हो दिल तुम्हारा आबाद है ना चांद से तुम चमकते हो रूप तुम्हारे साथ है ना आज तुम्हारी सालगिरह देखो हमको याद है ना सालगिरह मुबारक
शादी की शालगिरह मुबारक Anniversary Wishes in Hindi
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं कांटों में भी फूल खिला करते हैं हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना कांटे ही फूल की हिफाजत किया करते हैं हैप्पी एनिवर्सरी
बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह हर एक रुप में तेरा इंतजार करते हैं मैं तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसाई है जो वह आपकी सूरत है दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है
कभी तो सूरज ने भी चांद से मोहब्बत की होगी तभी तो चांद में दाग है मुमकिन है चांद से हो गई होगी बेवफाई तभी तो सूरज में इतनी आग है
दुनिया जिसे नींद कहती है जाने वह क्या चीज होती है आंखें तो हम भी बंद करते हैं और वह आपसे मिलने की तरकीब होती है
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for wife
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम हो
यह रिश्ता यह खुशियां बरकरार रहे जिंदगी में कोई गम ना हो शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको सपना की बुलंदियां कम ना हो सालगिरह मुबारक हो
हर वक्त होठों पर आपके हंसी हो हर पल दिल में आपके खुशी हो सितारे भी जमीन पर आकर आपको गैर ले ऐसी चांद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो
आपने एक दूसरे की जिंदगी को कितनी खूबसूरती से संवारा है शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाओ आपका यह रिश्ता बड़ा प्यारा है
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई प्रेम और विश्वास की है यह कमाई भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे हैप्पी एनिवर्सरी
आपकी जोड़ी सलामत रहे जीवन में बेशुमार प्यार भहै हर दिन आप खुशी से मनाएं आपकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Sister
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं
सात फेरों से बना ये प्यार का बंधन है जीवन घड़ियों ही बना रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाद में वैसे ही आप दोनों जचता है साथ में शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो आप की हर ख्वाहिश खुदा को मंजूर हो कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे यू यह सात जन्मो तक ही यह रिश्ता निभाएं की खुशियों का दामन कभी ना छूटे शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई हो
Final Words
हमारे द्वारा लिखी गई यह Anniversary Wishes in Hindi पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी और आप ऐसे ही नई पोस्ट अपने इनबॉक्स में पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें हम ऐसी ऐसी पोस्ट हर रोज लिखते रहते हैं और आप हमें Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद